IND vs AUS 1st Test Pitch Report In Hindi | India vs Australia 1st Test Pitch Report In Hindi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है, इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी 2023 को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है| ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के इस दौरे के दौरान 4 टेस्ट मैच ,3 ओडीआई मुकाबले खेलने वाली है|
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है ,टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम की यह लास्ट टेस्ट सीरीज होने वाली है , यदि भारतीय टीम यह टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी|
IND vs AUS 1st Test 2023 information
Details | Information | |
---|---|---|
Match | IND vs AUS 1st Test 2023 | |
1st Test Match Date | 09 st February 2023 | |
Captain |
Rohit Sharma(India) and pat cummins (New Zealand)
|
|
Stadium/Venue | Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur | |
|
9.00 am | |
|
9.30 am | |
Live Streaming Channel |
Star Sports Network and Disney Hotstar | |
Toss | – | |
India Playing XI 1st Test | – | |
New Zealand Playing XI 1st Test | – | |
Match Result |
IND vs AUS 1st Test 2023 information
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरा करने वाली है यह दौरा 9 फरवरी से पहले टेस्ट मुकाबले के साथ नागपुर में शुरू हो जाएगा इस दौरान भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मुकाबले खेलेगी |
इसी बीच भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2021 में खेली गई थी |
साल 2021 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी क्या टेस्ट मुकाबलों की फ्रिज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट मुकाबले जीतकर यह सीरीज अपने नाम की थी |
इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में 14 साल पहले टक्कर हुई थी जहां पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 172 रनों के बड़े लक्ष्य से यह मुकाबला अपने नाम किया था|
India vs Australia 1st Test Venue
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चारों टेस्ट मुकाबले अलग-अलग क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur मैं खेला जाने वाला है|
india vs new zealand 3rd t20 live streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को शुरू होने वाला है , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होने वाली है वही इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है|
india vs new zealand 3rd t20 playing 11
IND vs AUS 1st Test Playing XI:
India’s Playing XI: KL Rahul (vc), Rohit Sharma (c), Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shubman Gill/Suryakumar Yadav, KS Bharat (wk), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Mohammad Shami, Kuldeep Yadav, Mohammad Siraj.
Australia’s Playing XI: David Warner, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Alex Carey (wk), Cameron Green, Travis Head, Ashton Agar, Nathan Lyon, Pat Cummins (c), Scott Boland
India vs Australia Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips
Rohit Sharma, David Warner, Virat Kohli (c), Marnus Labuschagne, Steve Smith, KS Bharat (wk), Ravindra Jadeja, R Ashwin (vc), Pat Cummins, Nathan Lyon, Mohammad Siraj.
IND vs AUS 1st Test Pitch Report In Hindi | India vs Australia 1st Test Pitch Report In Hindi
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur Pitch Report in hindi
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच रिपोर्ट की अगर बात करें तो इस स्टेडियम की पिच समय समय पर अपना अलग बर्ताव दिखाती हुई नजर आती है हालांकि इससे तेज गेंदबाजों, स्पिनर गेंदबाजों, को अच्छी मदद मिलती है|
लेकिन बल्लेबाजों के लिए यहां पर टिककर खेलना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि शुरुआत में पिच हार्ड होने के कारण तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है|
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को खेलना बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, कुल मिलाकर इस स्टेडियम की पिच को देखें तो यह गेंदबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच है|
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur Pitch Report in TEST Cricket
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिनर गेंदबाज को हालांकि यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|
इस स्टेडियम पर शुरू से ही स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा नजर आता है लेकिन जरूर शुरुआती पहले दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों को किस से मदद मिलती है|
लेकिन चौथे और पांचवें दिन तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि यहां पर अंतिम 2 दिन का बल्लेबाजी एवरी जिसको भी काफी कम है|
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur ?)
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी अगर बात करें तो यहां पर शुरुआती पहले दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी में बल्लेबाजों को हल्की मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन चौथे और पांचवें दिन तो यहां पर बल्लेबाजों पर स्पिनर गेंदबाज काफी हावी हो जाते हैं|
इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 345 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 418 रन रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 261 रन रहा है |
चौथी पारी का एवरेज स्कोर 209 रन रहा है| स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 610/6 रहा था यह इसको भारतीय टीम ने बनाया था |
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur ?)
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो पिच गेंदबाजों के लिए एक वरदान की तरह नजर आती है जहां पर गेंदबाजों को इससे काफी अच्छी मदद मिलती है |
काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं काश रूप से यहां पर अंतिम 2 दिन में स्पिनर गेंदबाज पूरी तरह बल्लेबाजों पर हावी हो जाते हैं, और उन्हें खुलने का मौका भी नहीं देते|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur TEST Toss Factor
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में TEST क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद करती है क्योंकि यहां पर पहले दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों के लिए इससे सपोर्ट रहता है\
इसी सपोर्ट का फायदा टीम उठाकर एक अच्छा टोटल खड़ा करना चाहेगी, यहां पर अब तक के लेकर पांच टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो-दो बार मुकाबले अपने नाम किए हैं|
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur TEST STATS
Total matches | 5 |
Matches won batting first | 2 |
Matches won bowling first | 2 |
Average 1st Inns scores | 345 |
Average 2nd Inns scores | 418 |
Average 3rd Inns scores | 261 |
Average 4th Inns scores | 209 |
Highest total recorded | 610/6 (176.1 Ov) by IND vs SL |
Lowest total recorded | 166/10 (49.3 Ov) by SL vs IND |
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi