IND vs AUS 3rd ODI : India vs Australia 3rd ODI Pitch Report In Hindi , IND vs AUS 3rd ODI Playing 11
वर्तमान में दोनों की तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है वही दोनों टीमों के बीच में आज फाइनल मुकाबला MA Chidambaram Stadium, Chennai मैं खेला जाने वाला है |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च को MA Chidambaram Stadium, Chennai मैं दोपहर के 1:30 से शुरू होगा यह मुकाबला हॉटस्टार and स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव रहेगा|
IND vs AUS 3rd ODI : India vs Australia 3rd ODI
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में बुरी तरीके से हराने के बाद पूरे कॉन्फिडेंस के साथ Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam पहुंची थी|
वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत से बुरी तरह हारने के बाद एक बार वापसी करने के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर तैयार थी, और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा करके भी दिखाया ऑस्ट्रेलिया की टीम में भारतीय टीम को दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेटों से बड़ी शिकस्त देदी, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लाजवाब रहे|
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिल्कुल निराशाजनक रही भारतीय टीम अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई, पूरी भारतीय टीम 26 ओवर में मात्र 117 रन पर ऑल आउट हो गई इस दौरान छह बल्लेबाज तो ऐसे रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह लक्ष्य बिल्कुल आसान था और भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य को बचा पाना काफी मुश्किल था ,हुआ भी कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 11 ओवर में बिना विकेट कब आए 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया |
IND vs AUS 3rd ODI Playing 11
India: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, KL Rahul (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Mohammed Shami
Australia: Travis Head, Mitchell Marsh, Steven Smith (c), Marnus Labuschagne, Alex Carey (wk), Cameron Green, Marcus Stoinis, Sean Abbott, Nathan Ellis, Mitchell Starc, Adam Zampa
Visakhapatnam cricket Stadium Pitch Report in ODI Cricket
M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report in ODI Cricket
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में जहां पर हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी के अलावा यदि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें काफी अच्छी विकेट मिलती है|
वही स्पिनर गेंदबाजों के लिए भी वनडे क्रिकेट में काफी अच्छी विकेट देखने को मिलती है, इस स्टेडियम पर छोटी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं |
M. Chinnaswamy Stadium में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 37 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 233 रन रहा है.
वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 217 रन रहा इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 383/6 रहा है |
M. Chinnaswamy Stadium पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है काश रूप से यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में मदद करती है साथ ही यहां की तेज आउटफिल भी आसानी से रन बटोरने में मदद करती है|
M. Chinnaswamy Stadium में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at M. Chinnaswamy Stadium ?)
M. Chinnaswamy Stadium वनडे क्रिकेट में यदि गेंदबाजी मैं भी काफी अच्छी मदद मिलती है यदि यहां पर तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है तो उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है|
काश रूप से यहां की हरी पिच तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल और बाउंस देती हुई नजर आती है वही मिडिल ओवर में यहां पर स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं|
M. Chinnaswamy Stadium ODI Toss Factor
M. Chinnaswamy Stadium अब तक खेले गए 37 वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 19 बार जीत हासिल की है हालांकि यहां पर जो भी टीम टॉस जीत की है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
M. Chinnaswamy Stadium ODI STATS
Total matches | 37 |
Matches won batting first | 14 |
Matches won bowling first | 19 |
Average 1st Inns scores | 233 |
Average 2nd Inns scores | 217 |
Highest total recorded | 383/6 (50 Ov) by IND vs AUS |
Lowest total recorded | 114/10 (38.5 Ov) by INDW vs RSAW |
Highest score chased | 329/7 (49.1 Ov) by IRE vs ENG |
Lowest score defended | 166/4 (22 Ov) by IND vs ENG |