Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | how to increase followers on instagram free-2022

Contents show

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2022~ New & Best Tricks | how to increase followers on instagram free

आज के समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर पावरफुल देखना चाहता है, इसके लिए भी क्या कुछ नहीं सट्टा करता है, वह शानदार फोटो अपलोड करता है वीडियो अपलोड करता है लेकिन इसे सोशल मीडिया पर कुछ भी हासिल नहीं हो पाती है| किसकी मैन वजह है, कि वह काम तो करता है |

लेकिन वह सही तरीके से काम को नहीं करता है जिसके कारण आप उसे लाइक कमेंट फॉलोअर्स कुछ भी नहीं मिलते| आज के ब्लॉग में हम आपको इंस्टाग्राम इन सभी चीजों से जुड़ी समस्याओं को हल करने वाले हैं, जैसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे डालें, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए, इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे पाएं इन सभी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं|

Instagram followers कैसे बढ़ाएं?

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना है, इसके लिए कई आसान और फ्री तरीके हैं इन सब का आसानी से उपयोग कर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं|

1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कस्टमाइज करें(how to increase followers on instagram free)

सबसे पहला पॉइंट आता है कि आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कस्टमाइज करना है| इसके लिए आपको अपनी बेहतरीन फोटो, अकाउंट को पब्लिक रखना है प्राइवेट बिल्कुल नहीं रखना है. इंस्टाग्राम बायो अच्छी तरीके से मैनेज करना है. सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट से लिंक देने हैं|

2.इंस्टाग्राम अट्रैक्टिव प्रोफाइल पिक्चर रखें (Instagram attractive profile picture)

आप सोशल मीडिया पर कोई भी पिक्चर लगा देते हैं तो लोग उसको जल्दी से नोटिस नहीं करते हैं लेकिन जब आप एक अट्रैक्टिव और भयानक प्रोफाइल फोटो लगाते हैं तो लोग उसको एक बार जरूर खोलकर देखते हैं. कि यह किस प्रकार की चीज फोटो लगी हुई है| इसलिए आपको सोशल मीडिया पर हमेशा क्रिएटिव की फोटो लगानी है |

3.इंस्टाग्राम टाइटल में एक अच्छा नाम रखें (a good name in instagram title)

आपको अपना इंस्टाग्राम का यूजरनेम और टाइटल को अच्छी तरीके से मैनेज करना होगा , इंस्टाग्राम एल्गोरिथम कहता है कि जो नेम उसे यूजरनेम और टाइटल में मिलता है, वहीं सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखाता है| जैसे कि आपका अगर कोई बिजनेस है तो आपको बिजनेस की वर्ड टाइटल और डिस्क्रिप्शन में जरूर न्यूज़ देना होगा| जिससे कि आप जल्द ही सर्च  में आ सकें|

4.इंस्टाग्राम सरल और SEO फ्रेंडली डिस्क्रिप्शन रखें (Keep Instagram Simple and SEO Friendly Description)

जब आप कोई भी इमेज और reel वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं तो उसका डिस्क्रिप्शन आपको seo फ्रेंडली, यानी कि सरल भाषा और अधिक से अधिक कीवर्ड मौजूद होने चाहिए| ताकि आपकी पोस्ट जल्दी से वायरल हो सके| आपकी पोस्ट को वायरल होने में डिस्क्रिप्शन का सबसे बड़ा रोल होता है अगर आपकी पोस्ट और डिस्क्रिप्शन मैच कर जाता है तो वह जल्दी वायरल हो जाता है|

5.इंस्टाग्राम Bio में वेबसाइट लिंक ऐड करें (Add Website Link to Instagram Bio)

आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट या अपनी वेबसाइट का लिंक जरूर लगाएं क्योंकि यह हत्याकांड को वायरल करने का सबसे बड़ा तरीका होता है. अगर आपके पास कोई भी वेबसाइट नहीं है तो आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट लिंक लगा सकते हैं| जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशन लगेगा|

5.इंस्टाग्राम में नियमित तौर पर पोस्ट करें (post regularly on instagram)

किसी भी काम को करने के लिए आपको उस काम के लिए नियमित मेहनत करनी होती है उसी प्रकार सोशल मीडिया का एल्गोरिथम होता है| कि अगर आप रोजाना पोस्ट डालेंगे तो आपकी कोई ना कोई पोस्ट जिसमें किसी दिन वायरल जरूर होगी| इसके लिए आपको रोजाना एक या एक से अधिक पोस्ट जरूर करनी होगी अगर आपको अपनी सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने है|

7. इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन टैग करें (tag location in instagram post)

आप सोशल मीडिया पर जो भी चीज पोस्ट करेंगे तो आपको उस पोस्ट के साथ अपनी जगह की लोकेशन डालना बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया के एल्गोरिथम के अनुसार आप जिस पोस्ट पर जिस जगह की लोकेशन डालेंगे उस जगह के लोगों को आपकी पोस्ट पहुंच जाएगी| जिससे वायरल होने के अधिक चांद रहेंगे|

8.इंस्टाग्राम में हैशटैग्स का प्रयोग करें (use hashtags on instagram)

हेस्टैक इंस्टाग्राम के लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है , आप सोशल मीडिया पर जिस भी हेस्टैक पर काम करेंगे वह हैशटैग आपकी पोस्ट को वायरल जरूर करेगा| इसलिए आपको हर पोस्ट में मोस्ट हेस्टैक का प्रयोग करना है जो अधिक से अधिक है सर्च किए जाते हैं| लेकिन आपको पोस्ट भी हेस्टैक के अनुसार डालनी होगी| अन्यथा आपकी पोस्ट वायरल नहीं होगी|

9.इंस्टाग्राम में एंगेजिंग कॅप्शन्स का इस्तेमाल करें (Use engaging captions on Instagram)

इंस्टाग्राम कैप्शन एक महत्वपूर्ण फॉलो ग्रो के लिए महत्वपूर्ण चीज है| यह एक प्रकार की कला है जिसका प्रयोग करें आप इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक फॉलो प्राप्त कर सकते हैं | जब भी कोई मुझे आप की पोस्ट पर आएगा तो उसकी सबसे पहले नजर आपके कैप्शन पर पड़ेगी| अब आप अपनी पोस्ट के कैप्शन में कुछ भी पूछ सकते हैं| लेकिन यह मजेदार होना चाहिए जिससे आपका यूज़र खुश होगा और वह आपको फिर से देखने के लिए फॉलो करेगा

10. इंस्टाग्राम मैनेजिंग टूल्स का इस्तेमाल करें (Use Instagram Managing Tools)

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आपको टाइम टू टाइम उस पर अपडेट रहना होगा आपको उस अकाउंट पर लगातार की दूरी क्रिएटिविटी करनी होगी|

क्योंकि सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने से आपकी पोस्ट की इंगेजमेंट रिच से बढ़ती है जिसे आपकी पोस्ट वायरल होने के अधिक चांस होते हैं| लेकिन हमारे पास बहुत कम समय होने की वजह से हम लगातार पोस्ट नहीं कर पाते हैं जिससे हमारे सामने समस्या आ जाती है| लेकिन इसका भी इलाज है |

इसके लिए आप इंस्टाग्राम मैनेजिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह टूल्स की मदद से आप सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम की पोस्टों को लंबे समय के लिए ऑटोमेटिक शेड्यूल कर सकते हैं. जिससे यह पोस्ट है अपने आप ही पोस्ट होती रहेंगी और आपको करना भी कुछ नहीं पड़ेगा| यह कहीं दूसरी और पेड़ भी होते हैं लेकिन आप फ्री वाले टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|

11. इंस्टाग्राम में अच्छे टाइम पर पोस्ट करें (post good times on instagram)

किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट को वायरल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका टाइम होता है अगर आप सही टाइम पर पोस्ट नहीं करेंगे तो आपकी पोस्ट का भी वायरल नहीं होगी तो आपको हमेशा ऐसे टाइम पर पोस्ट करनी चाहिए जिससे आपकी पोस्ट का वायरल होने के चांस अधिक हो सके |

अगर इंस्टाग्राम पर सबसे अच्छा पोस्ट डालने के टाइम की बात करें तो वह है दोपहर के 2:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक इसके अलावा अगर आप किसी विशेष एज ग्रुप को टारगेट करते हैं तो उसके अनुसार अलग-अलग टाइम जोन हो सकता है|

जैसे अगर आप युवा लोगों को अपनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए शाम के 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक आप पोस्ट डाल सकते हैं|

इसके अलावा अगर आप महिलाओं को अपनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आप दोपहर के 12:00 बजे से लेकर दोपहर के 4:00 बजे तक डाल सकते हैं|

अगर आप सभी इस ग्रुप को टारगेट करना चाहते हैं तो दोपहर के 3:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक आप पोस्ट डाल सकते हैं|

12. इंस्टाग्राम स्टोरीज डालें (insert instagram stories)

इंस्टाग्राम स्टोरी भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है, जिसको आप को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पोस्ट करते हैं तो वह जो लोग आपको फॉलो करते हैं .उन लोगों के पास पहुंचेगी और वह लोग उन्हें देखकर अपनी प्रतिक्रिया ही देंगे| सभी सोशल मीडिया में से सबसे अधिक स्टोरी इंस्टाग्राम पर ही पॉपुलर है|

13. चर्चित विषयों (Trending Topics) सम्बंधित पोस्ट करें

इंस्टाग्राम ही नहीं सभी सोशल मीडिया पर अगर आप ट्रेंडिंग के हिसाब से पोस्ट डालते हैं तो आपकी पोस्ट सौ पर्सेंट वायरल होने के चांस होते हैं| क्योंकि लोग उस समय उसी चीज को सर्च करते हैं |

और उनको आपकी पोस्ट जरूर दिखेगी| इसके लिए आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही पोस्ट करनी चाहिए और ट्रेनिंग कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए| जैसे अगर आईपीएल चल रहा है तो आप उस समय आईपीएल पर कोई भी पोस्ट डाल सकते हैं|

14. इंस्टाग्राम पर लाइव जाएँ (go live on instagram)

अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और एक्टिव रहना चाहते हैं तो आपको हमेशा हफ्ते में एक बार या महीने में दो बार इंस्टाग्राम लाइव जरूर करनी चाहिए जिससे लोग आपको जानेंगे और आपके साथ जुड़े रहेंगे| और आप उनके सवालों का जवाब देकर उनका दिल भी जीत सकते हैं जिससे वे आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे|

15. फेसबुक को इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक करें (link facebook to instagram account)

फेसबुक ,इंस्टाग्राम एक ही कंपनी के हैं इसलिए हमेशा दोनों अकाउंट को लिंक कर कर रखना चाहिए जिससे आपको काफी फायदा होगा| क्योंकि अगर आपके फेसबुक पर जो फ्रेंड है| अगर वह इंस्टाग्राम चलाते हैं तो उनको हमेशा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का सजेशन जाता रहेगा और मैं आपको फॉलो करेंगे| इसलिए इंस्टाग्राम और फेसबुक लिंक रखने का हमेशा फायदा रहता है|

16. यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक डालें (insert instagram account link in youtube description)

अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के हर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक दे और लोगों को उसे फॉलो करने को कहें और कहे कि यहां पर आपको कुछ खास चीजें मिलने वाली है|

17. instagram IGTV सीरीज बनायें

इंस्टाग्राम में पोस्ट से अधिक इंस्टाग्राम IGTV सीरीज के वायरल होने के चांस अधिक होते हैं क्योंकि यह अधिक लंबे होते हैं जिससे यूजर अधिक समय तक यहां पर रुकते हैं जिससे आपका वॉच टाइम बढ़ता है |

और अगर जिस भी पोस्ट का वॉच टाइम अधिक होता है वह सबसे ज्यादा वायरल होती है| इंस्टाग्राम IGTV सीरीज मैं आप 2 मिनट से लेकर 1 घंटे तक की वीडियो अपलोड कर सकते हैं ,IGTV सीरीज मैं आप कुछ मजेदार चीजें बना सकते हैं जिससे लोग उसे देख कर खुश हो और आप को फॉलो करें|

18. अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी इंस्टाग्राम सामग्री को बढ़ावा दें

आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी पोस्ट या अपना कंटेंट बनाते हैं उसको आप सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें| यहां से आपको अधिक संख्या में विजिटर्स मिलेंगे जो आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा देंगे|

19. लोगों को Randomly फॉलो करें

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स पाने का सबसे अधिक अच्छा तरीका है इसमें आपको रेंडम भी लोगों को फॉलो करना है फिर बाद में कुछ समय बाद उन्हें अनफॉलो कर देना है| ऑल लेकिन आपको दिन में केवल दो लोगों को ही फॉलो करना है अन्यथा आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है| इंस्टाग्राम पर रियल सब्सक्राइब पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है|

20. इंस्टाग्राम हाइलाइट्स का इस्तेमाल करें (Use Instagram Highlights)

इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप अगर अपने यूजर्स को अच्छा एक्सप्रेस देना चाहते हैं तो आपको हमेशा इंस्टाग्राम हाइलाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे लोग यह जान सकेंगे कि आप किस चीज पर कार्य कर रहे हैं या कहीं पर गए हुए हैं| और लोग आपके साथ जुड़ा रहना पसंद करेंगे|

21. सहयोग करें (collaborations)

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको छोटे योजक और बड़े यूजर्स के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर सहयोग करना होगा वह आपका सहयोग करेंगे और आप उनका सहयोग करना| वह आपके अकाउंट का लिंक देंगे आप उनके अकाउंट से लिंक दे सकते हैं जिससे आप करो प्रमोशन करते हैं फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं|

22. इंस्टाग्राम Ads का प्रयोग करें (Use Instagram Ads)

यह पेड़ प्रमोशन है, लेकिन अब तक का इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है इसमें आप लीगल तरीके से इंस्टाग्राम एड्स का उपयोग कर कर लोगों तक पहुंच सकते हैं यह काम आपका इंस्टाग्राम एड्स करेगा|

इसमें आपको इंस्टाग्राम पर चलाने के लिए पैसे जोड़कर इंस्टाग्राम पर ऐड करवाने होंगे|

23. दूसरों की पोस्ट्स पर लाइक और कमैंट्स करें (Like and comment on other’s posts)

यह भी एक अच्छा तरीका है इसमें आपको लोगों की पोस्ट को लाइक करना है उन पर कमेंट करना है जिससे वह यूजेस और उसी उधर से जुड़े सभी फॉलोअर्स आपके अकाउंट को खोलकर जरूर देखेंगे| और अगर आपकी पोस्ट और वीडियोस उनको पसंद आती है तो भी आप को भी फॉलो करने लगे|

24. Instagram पर लाइक्स और कमैंट्स बढ़ाएं (Increase likes and comments on Instagram)

अगर आपके पोस्ट पर लाइक और कमेंट ज्यादा होंगे इंस्टाग्राम थे एल्गोरिथम के अनुसार आपकी पोस्ट के वायरल होने के चांस अधिक रहेंगे इसीलिए सभी बड़े सेलिब्रिटी और यूट्यूब और यह कहते हैं कि लाइक सब्सक्राइब वह शेयर करें| इसलिए आपको भी हमेशा लाइक और कमेंट कर जोड़ देना होगा|

Instagram पर followers बढ़ाने वाली वेबसाइट (Website to increase followers on Instagram)

मार्केट में बहुत सी वेबसाइट है जो किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर मेंबर जोड़ सकती है उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी ऐसे कई वेबसाइट हैं जो इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक fack सब्सक्राइबर्स जोड़ सकती हैं | यह सभी साेटीसी और पेड़ होती है| जिनका उपयोग कर आप इंस्टाग्राम पर fack फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं |

हालांकि यह फॉलोअर्स कोई भी काम के नहीं होते जो एक्टिव यूजर्स नहीं होते फिर भी आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छा दिखने और अट्रैक्टिव नजर आने के लिए यह एक बेहतरीन उपाय है आप इसका उपयोग कर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करवा सकते हैं और लोगों की नजर में ला सकते हैं|

 Instagram पर followers बढ़ाने वाला app (App to increase followers on Instagram)

इंस्टाग्राम में सब्सक्राइबर्स बढ़ाने वाली वेबसाइटों की तरह बहुत से app आते हैं, जिनका उपयोग कर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं यह भी पेड़ और 3 होते हैं|

Read More…

Leave a Comment