इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये – How to Earn Money From Instagram- 2022
दोस्तों आज का ब्लॉग बहुत ही जबरदस्त होने वाला है आज के दिलों में हम आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने वाले हैं जिसे सर्च करते हुए आप हमारे ब्लॉग कर आ चुके, आज के इस ब्लॉग में हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये – How to Earn Money From Instagram- 2022 के बारे में बताने वाले हैं और यह पूरी तरह सत्य होने वाला है|
दोस्तों क्या आपको पता है कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी ब्रांड का या किसी भी चीज का प्रमोशन करने के लिए करोड़ों रुपए में डील करते हैं कि आपने क्रिश्चियन रोनाल्डो का नाम तो सुना ही होगा ,जो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए लगभग ₹12 करोड़ ($1.5 Million) रुपया लेता है|
इसके अलावा विराट कोहली एक पोस्ट करने के लगभग 5000000 रुपए लेते हैं| अब यह पैसे सेलिब्रिटी ओ को कौन देता है इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने वाले हैं| इन सभी विधियों का इस्तेमाल कर आप इंस्टाग्राम से 20 ₹25000 महीना कमा सकते हैं|
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
क्या आपको पता है इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी इंस्टाग्राम के संस्थापक Kevin Systrom थे लेकिन स्थापना होने के 1 महीने बाद ही फेसबुक के मालिक Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने इंस्टाग्राम को लगभग एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया| और वर्तमान में फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक एक ही है|
इंस्टाग्राम की पॉपुलर सिटी धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है और लोग इस पर लगातार आते ही जा रहे हैं| आप जो भी पोस्ट देखते हैं, उनके लिए लोग करोड़ों रुपए कमाते हैं|
- Affiliate Marketing से
- दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
- Product को बेचकर
- Instagram Accounts को बेचकर
- दूसरे के Brand को Promote करके
- Photos Sell करके
- किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके
- इंस्टाग्राम पेज बनाकर
इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है
अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में नहीं पता तो यह एक सोशल मीडिया अकाउंट है तो फेसबुक का ही भाग है, इस पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपनी पोस्ट वीडियो,reels, और भी अन्य चीजें पोस्ट कर सकते हैं इसमें आप इंस्टाग्राम का पर्सनल अकाउंट बिजनेस अकाउंट और पेज बना सकते हैं|
1) इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing से
आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा, और यह भी सुना होगा कि लोग एफिलिएट मार्केटिंग लगभग हजारों लाखों रुपए कमाते हैं, और यह सत्य भी है| एफिलिएट मार्केट आप किसी भी चीज की कर सकते हैं |
अगर आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस ब्लॉग चेक कर सकते हैं| एडिटिंग मार्केट इन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो , और भी अन्य प्राइवेट कंपनियों का कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा|
2)दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट पर अच्छे खासे followers है तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं | तब आपके पास कई लोगों की रिक्वेस्ट आएगी कि वे आपके पेज पर अपने पेज का लिंक डालें| और वह आपको अच्छी खासी रकम देने के लिए भी तैयार रहेंगे| इंस्टाग्राम पर कमाई करने यह सबसे बेहतरीन तरीका है|
3)इंस्टाग्राम Product को बेचकर
अगर आपकी इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे फॉलोअर्स है, तो आपके पास लगभग रोजाना कई बड़ी कंपनियों और छोटी कंपनियों के रिक्वेस्ट आएंगी कि वे अपने पेज पर उनकी कंपनी के प्रोडक्ट डालें और उनको बेचे| जितने भी प्रोडक्ट आपके पेज के थ्रू बिकेंगे उतना ही कमीशन आप कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से कमाई करने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है|
4)Instagram Accounts को बेचकर
इंस्टाग्राम पर कमाई करने का यह सबसे अजीब और गरीब तरीका है और यह भी अजीब लगेगा| लेकिन सबसे अधिक कमाई करने का जरिया लोग यही अपनाते हैं| आपको बताते हैं कि यह किस प्रकार करते हैं| आपको करना कुछ नहीं है आपको लगातार पेज बनाते रहना है और उनमें रेगुलर पोस्ट करते रहना| आपके पेज की रिच लगातार बढ़ती जाएगी और आपके पेज पर फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे आप अपने पेज पर फॉलोवर्स बड़ा बड़ा कर इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल कर सकते हैं और इसे खरीदने के लिए लाखों लोग तैयार रहते हैं और आपको अच्छी कमाई यहां से हो सकती है |
5)इंस्टाग्राम दूसरे के Brand को Promote करके
अब आप इंस्टाग्राम पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ओं को कई प्रांतों की पोस्ट डालते हुए देखा होगा अब आप सोचते होंगे कि यह पोस्ट सेलिब्रिटी क्यों डालते हैं| जैसे विराट कोहली पूमा ,ऑडी, और भी अन्य ब्रांड की फोटो , वीडियो शेयर करते रहते हैं| इसके लिए विराट कोहली को लगभग करोड़ों रुपए और लाखों रुपए मिलते हैं |
इस प्रकार आप भी अपने इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने के बाद ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं इससे आपको कंपनी आपके फॉलोवर्स के अनुसार पैसे देने को तैयार रहती है|
6)इंस्टाग्राम पर Photos Sell करके
अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं और आपको फोटो खींचना बहुत अच्छा लगता है और आप इसके जरिए कमाई करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम इसके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है|
इंस्टाग्राम पर आप अपने द्वारा खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने कंपनी के वाटरमार्क दोबारा पोस्ट करें जिसके बाद जिन भी लोगों को आप की फोटो अच्छी लगेगी वह विदाउट वाटर मार्क आपकी फोटो खरीदने के लिए आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट करेंगे|
7)किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके
अगर आपको इंस्टाग्राम का थोड़ा सा भी टेक्निकल नॉलेज है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको बड़े सेलिब्रिटी हो और छोटे सेलिब्रिटी ओर से लगातार कांटेक्ट करना है| और उनसे रिक्वेस्ट करनी है कि वे उनका अकाउंट अच्छी तरीके से मैनेज कर सकते हैं| आप सेलिब्रिटी के अलावा किसी कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैंडल कर सकते हैं|
इस कार्य में आपको करना कुछ नहीं है आपको कुछ कंपनियां सेलिब्रिटी की पोस्ट, हेस्टैक, टाइमिंग और भी अन्य चीजों को हैंडल करना|