Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: होलकर क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद?

Contents show

Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report In Hindi |Indore Stadium pitch report in hindi

होलकर स्टेडियम इंदौर भारत की सबसे पुरानी और छोटी क्रिकेट ग्राउंड में से एक है जो काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के कई मुकाबलों का नेतृत्व कर चुका है|

होलकर स्टेडियम इंदौर में स्थित है इस स्टेडियम का निर्माण 1990 में किया गया था तब से लेकर अब तक 33 साल में इस क्रिकेट स्टेडियम में कई मुकाबले खेले जा चुके हैं |

इसी स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था | होलकर स्टेडियम को पहले Maharani Usharaje Trust Cricket Ground के नाम से जाना जाता था |

होलकर स्टेडियम इंदौर का इतिहास (History of Holkar Cricket Stadium, Indore )

 होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इस स्टेडियम का निर्माण 1990 में किया गया था स्टेडियम को बनाने के लिए मराठा संघ के शासक परिवार का बड़ा हाथ रहा था उन्होंने देश के हित में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम की जमीन दान की थी |

उसके बाद उस वक्त इस स्टेडियम को बनाने में ₹450000000 का खर्च आया था , इसके बाद यह स्टेडियम 1990 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया शुरुआत में इस स्टेडियम को ‘महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट मैदान के नाम से जाना जाता था लेकिन साल 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इंदौर राज्य ने क्रिकेट स्टेडियम को बनाने के लिए जमीन देने वाले मराठा संघ के होलकर वंश के नाम पर बदल दिया |

इस स्टेडियम में अब तक कई डोमेस्टिक क्रिकेट के मुकाबले खेले जा चुके हैं हालांकि इस स्टेडियम में अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं

Holkar Cricket Stadium, Indore Capacity

होलकर क्रिकेट स्टेडियम भारत के सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में से एक है इस स्टेडियम की कुल कैपेसिटी केवल 30000 की है , यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम की बाउंड्री लाइन 56 से 57 मीटर की है।

Holkar Cricket Stadium, Indore Boundary Length

होलकर स्टेडियम इंदौर की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 70 मीटर की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 64 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 82.29 मीटर लंबी है|

Holkar Cricket Stadium, Indore first match

Holkar Cricket Stadium, Indore First Test

होलकर स्टेडियम इंदौर के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 8–11 अक्टूबर 2016 को खेला गया था |

Holkar Cricket Stadium, Indore First ODI

होलकर स्टेडियम इंदौर के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में 15 अप्रैल 2006 को खेला गया था |

Holkar Cricket Stadium, Indore First T20

होलकर स्टेडियम इंदौर के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 22 दिसंबर 2017 को खेला गया था |

Holkar Cricket Stadium, Indore Pitch Report in hindi | Indore Stadium pitch report in hindi

होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर की अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो जाने की क्रिकेट की पिच बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन क्रिकेट पिच है जहां पर बल्लेबाज एक बेहतरीन पारी खेल सकता है बड़े रनों का अंबार खड़ा कर सकता है|

इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर लंबी-लंबी बाउंड्री लगा सकते हैं, यही कारण है कि इस क्रिकेट स्टेडियम पर हमें काफी लंबे क्रिकेट स्कोर देखने को मिलते हैं |

स्टेडियम पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना दोहरा शतक लगाया है, इस स्टेडियम पर अगर गेंदबाजी की बात करें तो पिक से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है .

लेकिन क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और बाउंस अधिक होने के कारण यहां पर बल्लेबाज यदि अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है तो वह तेज गेंदबाजों को भी आसानी से खेल सकता है |

Holkar Cricket Stadium, Indore Pitch Report in T20 Cricket

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर अच्छी बल्लेबाजी हमें देखने को मिलती है T20 क्रिकेट में हमें यहां पर 200 से भी अधिक स्कोर देखने को मिलते हैं|

बल्लेबाजी के लिए T20 क्रिकेट में यह वरदान है, हालांकि यहां पर अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं . वही बल्लेबाजी में यहां पर तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो वह सफल साबित हो सकते हैं हालांकि इस पर स्पिनर गेंदबाजों के लिए कोई भी सपोर्ट नजर नहीं आता |

होलकर स्टेडियम इंदौर में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर हमें अच्छी बाउंस और छोटी बाउंड्री देखने को मिलती है , जिसके कारण यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करता है |

इस स्टेडियम पर हमें T20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन देखने को मिला है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 164 रन देखने को मिला है.

इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 260 रन 5 विकेट के नुकसान पर रहा है यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में खेला गया था जहां पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 260 रन का लक्ष्य खड़ा किया था यह मुकाबला श्रीलंका 88 रन से हार गया था |

होलकर स्टेडियम इंदौर में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हमें गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट मिलता हुआ नजर नहीं आता है लेकिन शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें विकेट मिल सकता है |

लेकिन स्पिनर गेंदबाजों के लिए यहां पर कोई भी सपोर्ट नहीं है यहां की बाउंड्री अधिक छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकता है|

Holkar Cricket Stadium, Indore T20 Toss Factor

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में T20 क्रिकेट में जो भी टीम toss जीत की है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर आसानी से इस लक्ष्य को चेंज होने से रोक सकती है|

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में स्टेडियम पर खेले गए तीन मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है|

Holkar Cricket Stadium, Indore T20 STATS

Total matches 3
Matches won batting first 2
Matches won bowling first 1
Average 1st Inns scores 209
Average 2nd Inns scores 164
Highest total recorded 260/5 (20 Ov) by IND vs SL
Lowest total recorded 172/10 (17.2 Ov) by SL vs IND
Highest score chased 144/3 (17.3 Ov) by IND vs SL
Lowest score defended 227/3 (20 Ov) by RSA vs IND

Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in ODI Cricket

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा बल्लेबाजी रिकॉर्ड रहा है जहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करते हैं और 300 से अधिक रनों का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहते हैं|

इस स्टेडियम बाउंड्री छोटी और अधिक बाउंस वाली होने के कारण यहां पर बल्लेबाज आसन के बल्लेबाजी कर सकते हैं और यहां पर किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं |

होलकर स्टेडियम इंदौर में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

होलकर स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो इस पर से बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाज आसानी से बाउंड्री भी लगा सकता है|

इस स्टेडियम का पहली पारी का बल्लेबाजी करते हुए एवरेज स्कोर 307 रहा है, वहीं दूसरी पारी का औसत इसको एवरेज स्कोर 262 रहा है |

इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 418/5 (50 Ov) रहा है यह इसको भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान बनाया गया था ,

जहां पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के सामने 418 रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया था जहां पर भारतीय टीम ने 153 रनों के बड़े लक्ष्य से ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था |

होलकर स्टेडियम इंदौर में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में हमें गेंदबाजों को कोई भी सपोर्ट मिलता हुआ नजर नहीं आता है लेकिन शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें विकेट मिल सकता है|

लेकिन स्पिनर गेंदबाजों के लिए यहां पर कोई भी सपोर्ट नहीं है यहां की बाउंड्री अधिक छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकता है|

Holkar Cricket Stadium Indore ODI Toss Factor

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में ODI क्रिकेट में जो भी टीम toss जीत की है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर आसानी से इस लक्ष्य को चेंज होने से रोक सकती है|

अंतरराष्ट्रीय ODI क्रिकेट में स्टेडियम पर खेले गए 5 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 बार जीत हासिल की है|

Holkar Cricket Stadium Indore ODI STATS

Total matches 5
Matches won batting first 3
Matches won bowling first 2
Average 1st Inns scores 307
Average 2nd Inns scores 262
Highest total recorded 418/5 (50 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded 225/10 (43.4 Ov) by RSA vs IND
Highest score chased 294/5 (47.5 Ov) by IND vs AUS
Lowest score defended 247/9 (50 Ov) by IND vs RSA

Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in TEST Cricket

होलकर स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है शुरुआत की यहां पर 3 से 4 दिन में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लास्ट के 2 दिन में यहां पर तेज गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच बन जाती है | इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक का स्कोर भी देखा गया है |

होलकर स्टेडियम इंदौर में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

क्रिकेट स्टेडियम में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है एक तो इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी होने के कारण बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकता है|

साथ ही इस स्टेडियम पर अच्छा बाउंस होने के कारण ही बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है इस स्टेडियम पर पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 353 रन रहता है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 396 रन रहता है|

वहीं तीसरी पारी का औसत स्कोर 214 रन रहता है चौथी पारी का औसत स्कोर 153 रन रहता है | इस स्टेडियम पर यदि सबसे अधिक हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो है ,557/5 (169 Ov) रहा है यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था

होलकर स्टेडियम इंदौर में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Holkar Cricket Stadium, Indore ?)

होलकर स्टेडियम में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, हालांकि बाउंड्री छोटी होने के कारण गेंदबाजों के लिए यह एक बड़ा डिसएडवांटेज भी होता है|

Holkar Cricket Stadium Indore TEST Toss Factor

होलकर स्टेडियम इंदौर के ऊपर जो भी टीम टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम TOSS जीती है वह TOSS जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि बल्लेबाज पहले और दूसरे दिन रहने वाली पिच का फायदा उठाना चाहते हैं |

होलकर स्टेडियम इंदौर पर खेले गए 5 टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार जीती है , वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 2 बार जीती है |

Holkar Cricket Stadium Indore, Indore TEST STATS

Total matches 2
Matches won batting first 1
Matches won bowling first 1
Average 1st Inns scores 353
Average 2nd Inns scores 396
Average 3rd Inns scores 214
Average 4th Inns scores 153
Highest total recorded 557/5 (169 Ov) by IND vs NZ
Lowest total recorded 150/10 (58.3 Ov) by BAN vs IND

Holkar Cricket Stadium Indore Location

IDA Building, Race Course Rd, Near Janjeerwala Square, New Palasia, Indore, Madhya Pradesh 452001

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Leave a Comment