IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | Highest team total in an innings in IPL

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | Highest team total in an innings in IPL

IPL में जो टीम जितना अधिक टोटल स्कोर बनाएगी उस टीम के जीतने के चांस उतने ही अधिक बढ़ जाते हैं ,टी-20 में अगर एक इनिंग के औसतन स्कोर की बात करें तो वह 150 से लेकर 180 के बीच में होता है लेकिन IPL में कई मुकाबलों में यह औसतन स्कोर को भी टूटता हुआ में नजर आया है|

IPL के कुछ मौकों पर कई टीमों ने 200+ से भी ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है और वह उस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है|

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL के 10 ऐसे बड़े टोटल स्कोर बताने वाले हैं , जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल अविश्वसनीय लगते हैं|

IPL Highest Score by a Team

Team Score Opposition Ground Date
RCB 263/5 Pune Bengaluru 2013
RCB 248/3 Gujarat Lions Bengaluru 2016
CSK 246/5 RR Chennai 2010
KKR 245/6 PBKS Indore 2018
CSK 240/5 PBKS Mohali 2008
RCB 235/1 MI Mumbai 2015
MI 235/9 SRH Abu Dhabi  2021
PBKS 232/2 RCB Dharamsala 2011
KKR 232/2 MI Kolkata 2019
DC 231/4 PBKS Delhi 2011

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | Highest team total in an innings in IPL

Royal Challengers Bangalore Highest Team Score in IPL

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आता है जिन्होंने एक इनिंग के अंदर 263/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में यह स्कोर साल 2013 में Pune Warriors के खिलाफ खेलते हुए किया था|

इस दौरान यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन नाबाद बनाए थे, इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई|

Royal Challengers Bangalore Highest Team Score in IPL

इस लिस्ट का पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का था वही इस लिस्ट का दूसरा नाम ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का है इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने गुजरात लायंस के सामने खेलते हुए साल 2016 में 248/3 का स्कोर खड़ा कर दिया था|

Chennai Super Kings Highest Team Score in IPL

IPL की सबसे सफल टीम दही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL में सबसे ज्यादा इसको बनाने के मामले में इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के सामने 246/5 का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया था

Kolkata Knight Riders Highest Team Score in IPL

साल 2012 और साल 2014 की विनर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने साल 2018 में पंजाब किंग्स के सामने खेलते हुए 245/6 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था|

Chennai Super Kings Highest Team Score in IPL

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2008 में पंजाब किंग्स के सामने मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में 240/5 का स्कोर खड़ा कर दिया था |

Royal Challengers Bangalore Highest Team Score in IPL

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम हमेशा से अपने बड़े स्कोर और सबसे कम स्कोर के लिए जानी जाती है इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले और दूसरे पायदान पर आ चुकी है |

वहीं अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हमने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम को फिर से रख दिया है इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई के सामने साल 2015 में 235/1 का स्कोर खड़ा किया था

Mumbai Indians Highest Team Score in IPL

IPL में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2021 में अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने 235/9 स्कोर खड़ा कर दिया था |

Punjab Kings Highest Team Score in IPL

IPL में एक भी बार खिताब ना जीत पाए टीम पंजाब किंग्स की टीम ने साल 2011 में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने 232/2 का लक्ष्य रखा था |

Kolkata Knight Riders Highest Team Score in IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस के सामने 232/2 का लक्ष्य खड़ा कर दिया था|

Delhi Capitals Highest Team Score in IPL

साल 2011 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम के सामने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 231/4 का लक्ष्य खड़ा कर दिया था|

Highest team total in an innings in IPL FAQ

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाए हैं?

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आता है जिन्होंने एक इनिंग के अंदर 263/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में यह स्कोर साल 2013 में Pune Warriors के खिलाफ खेलते हुए किया था|

IPL में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाए हैं?

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आता है जिन्होंने एक इनिंग के अंदर 263/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में यह स्कोर साल 2013 में Pune Warriors के खिलाफ खेलते हुए किया था|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

 इस ब्लॉग में-

आज के इस ब्लॉग में अन्य IPL की 10 ऐसी स्कोर बताएं हैं जो IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर हैं साथ ही हमने कुछ अन्य रिकॉर्डर को भी इस BLOG के अंदर जोड़ा है. IPL में सबसे बड़ा एक इनिंग के अंदर स्कोर की अगर बात करें तो वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने साल 2013 में बनाया था उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 263 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था |

Leave a Comment