`

GT vs RR Pitch Report In Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, भिड़ेंगे गुजरात और राजस्थान

GT vs RR Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Pitch Report

GT vs RR Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Pitch Report

GT vs RR Pitch Report In Hindi: आई पी एल 2023 का सुपर संडे का आज दूसरा सुपर मुकाबला IPL 2022 की फाइनल लिस्ट और सीजन 2023 की टेबल टॉप टीम के बीच में खेला जाने वाला है यानी कि आई पी एल 2023 का 23 वा मुकाबला गुजरात टाइटल राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है |

दोनों टीमें सीजन 2022 में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी जिसमें गुजरात टाइटल्स की टीम ने आई पी एल 2022 का टाइटल नाम किया था|

आई पी एल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर IPL का टाइटल उठाया था|

अब बारी है राजस्थान रॉयल्स की साल 2022 की हार का बदला लेने का आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2022 में मिली हार का बदला लेने के लिए गुजरात की टीम से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे आमने-सामने होने वाली है|

राजस्थान रॉयल्स गुजरात IPL की टीम इस सीजन में काफी मजबूत नजर आई है दोनों टीमों ने अब तक खेले अपने चार चार मुकाबलों में से तीन तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में TOP पायदान पर मौजूद है|

दोनों टीमों के बीच आज के मुकाबले में एक शानदार राइवल्री होने वाली है दोनों टीम इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही आज के मुकाबले में टेबल टॉप टीम एक दूसरी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आएगी देखने वाली बात रहेगी कि कौन सी टीम TOP पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहती है|

GT vs RR Pitch Report In Hindi | Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs RR, 23th Match
Date SUN, APR 15 , 2023
Time 3:30 PM
Venue
Narendra Modi Stadium

GT vs RR Match Preview : Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Preview

GT vs RR Pitch Report In Hindi: गुजरात टाइटल सो राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का मैच नंबर 23 खेला जाने वाला है, गुजरात और राजस्थान की टीम आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आमने-सामने होंगी.

दोनों टीमों के बीच आज का यह फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा. दोनों टीमों के बीच साल 2022 में फाइनल मुकाबला खेला गया था जहां पर गुजरात की टीम विजेता रही थी|

GT vs RR: Gujarat Titanss (GT) Match Preview

GT vs RR Pitch Report In Hindi: अपने पहले ही सीजन में विजेता बनने का कारनामा करने वाली गुजरात टाइटस की 30 साल 2022 से कितनी शानदार प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चाओं में है, और आई पी एल 2023 में भी गुजरात का प्रदर्शन शानदार रहा है कि ने अब तक खेले अपने चार मुकाबलों में से तीन मुकाबले जीतकर विरोधी टीमों के बीच में अपना खौफ बना चुकी है|

हार्दिक पांडे की कप्तानी वाली IPL की बड़ी-बड़ी टीमों को अब तक टक्कर दे चुकी है लेकिन आज गुजरात का मुकाबला राजस्थान से है जो गुजरात से भी काफी मजबूत नजर आती है देखने वाली बात रही थी कि आज के मुकाबले में दो मजबूत टीमों के बीच में कौन सी टीम विजेता बनकर निकलती है|

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटल्स की टीम में कई बड़े बिग हीटर बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जिन में रिद्धिमान साहा,शुभ्मन गिल ,साई सुदर्शन ,हार्दिक पांड्या ,डेविड मिलर राहुल तेवतिया जैसे नाम शामिल है , इन सभी बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है गुजरात की टीम में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं है जिस के बल्ले से अभी तक रंग नहीं निकले हो, गुजरात के सभी बल्लेबाजों को अपना रोल पता है कि किस प्रकार खेलना है|

वहीं इस सीजन में गुजरात की गेंदबाजी भी काफी शानदार नजर आ रही है गुजरात की गेंदबाजी में मुख्य रूप से राशिद खान जैसा एक शानदार स्पिनर गेंदबाज देखने को मिलता है जो मैच के किसी भी सिचुएशन में गेंदबाजी कर सकता है वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,Alzarri Joseph और पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुके मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों की भरमार है|

कुल मिलाकर गुजरात की टीम के सभी प्लेस का भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन आज का मुकाबला गुजरात के लिए आसान नहीं होने वाला उसके सामने इनफॉर्म खिलाड़ियों से लैस राजस्थान की टीम होने वाली है, देखना होगा कि दोनों की इस प्रकार मुकाबला जीतने के लिए दम लगाने वाली है|

GT vs RR: Rajasthan Royals (RR) Match Preview

GT vs RR Pitch Report In Hindi: राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2022 से काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है संजू सैमसंग की कप्तानी में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2022 में फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी लेकिन फाइनल मुकाबले में गुजरात के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज राजस्थान के पास एक बड़ा मौका होने वाला है कि फाइनल की हार का हिसाब चूकती किया जाए|

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक खेले अपने चार मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत प्राप्त की है राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़े अंतर से हरा चुकी है, हालांकि एक मुकाबले में राजस्थान को कोलकाता के हाथों हार का सामना जरूर करना पड़ा था|

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी है जिसमें हमें जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसंग, सिमरन हिटमायर जैसे बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जो किसी भी गेंदबाज को बाउंड्री के बाहर भेजने की काबिलियत रखते हैं| राजस्थान रॉयल्स की खास बात यह रही है कि इनके सभी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं|

वही राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में भी काफी बड़ी विकल्प मौजूद है तेज गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बौल्ट, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन जेसन होल्डर जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं वहीं स्पिन गेंदबाजी में राजस्थान IPL की फेवरेट टीम है जिसमें यूज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, एडम जंपा जैसे बड़े स्पिनर गेंदबाज मौजूद है |

कुल मिलाकर राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी सीजन में काफी मजबूत नजर आ रही है आज के मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात की टीम को कड़ी टक्कर देने वाली है|

GT vs RR Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Pitch Report

Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|

क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |

वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |

Narendra Modi Stadium Pitch Report In IPL 2023 Cricket

अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, आई पी एल 2022 से यहां पर IPL के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|

साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket ., Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर IPL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |

आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket , Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|

यहां पर अब तक खेले गए 16 IPL मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

IPL Records And Stats

  •  नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं|
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है |
  • वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 बार जीत हासिल की है|
  • इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान साल 2014 में 201/6 in 20 overs रहा था |
  • इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर राजस्थान हुए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 102 all out बनाए थे |
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का स्कोर 163 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 151 रन रहा है|
dream11 टीम