`

GT vs PBKS Pitch Report In Hindi: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगी भिड़ंत

GT vs PBKS Pitch Report In Hindi, Punjab Kings vs Gujarat Titans Pitch Report

GT vs PBKS Pitch Report In Hindi | Punjab Kings vs Gujarat Titans Pitch Report

GT vs PBKS Pitch Report In Hindi: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच IPL2023 का आज अट्ठारह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali में खेला जाने वाला है.

दोनों ही टीमों का सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन रहा,दोनों टीमें इस सीजन में तीन तीन मुकाबलों में से दो दो मुकाबले जीतकर आ रही है|

शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है टीम ने अब तक तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है हालांकि पंजाब की टीम अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 8 विकेट से हार कर आ रही है|

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस साल भी काफी शानदार है 3 में 3 में से दो मुकाबले जीते हैं हालांकि गुजरात की टीम भी अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से 3 विकेट से हार कर आ रही है|

दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है तो दोनों टीमों के लिए आज के मुकाबले में वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है.

PBKS vs GT Pitch Report In Hindi |

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs PBKS, 17th Match
Date THU, APR 13, 2023
Time 7:30 PM
Venue
Punjab Cricket Association IS Bindra

GT vs PBKS Match Preview : Punjab Kings vs Gujarat Titans Match Preview

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आज IPLका 18 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला मोहाली के स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

GT vs PBKS: Gujarat Titans (GT) Match Preview

GT vs PBKS: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन साल 2022 में शानदार रहा नतीजा टीम अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने में कामयाब रही, इस बार भी गुजरात की टीम ने अपने साल 2022 के प्रदर्शन को बरकरार रखा और शुरुआती दो मैचों में लगातार जीत हासिल की.

हालांकि गुजरात की टीम अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से 3 विकेट से हार कर आ रही है, हालांकि इस मुकाबले में भी गुजरात की टीम अंतिम गेंद तक मैच में बनी हुई थी, लेकिन रिंकू सिंह के 5 छक्के गुजरात के हाथ से इस जीत को छीन कर ले गया|

गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 5 विकेट से मार दी थी इसके बाद दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हराया था लेकिन लास्ट मुकाबले में कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है||

गुजरात की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ओवरऑल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है गुजरात के अगर बल्लेबाजी की बात करें तो इनकी बल्लेबाजी में रिद्धिमान साहा, शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन ,विजय शंकर डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या,Rahul Tewatia , Rashid Khan गुजरात के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगभग शानदार रहा है.

वहीं गुजरात की गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी ,Rashid Khan ,Alzarri Joseph , Yash Dayal , Joshua Little का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है|

आज के मुकाबले में भी गुजरात की टीम पंजाब की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी हालांकि दोनों की नई सीजन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसलिए दोनों टीमें एक दूसरे के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है|

GT vs PBKS: Punjab Kings (PBKS) Match Preview

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ साल में लगातार खराब रहा है लेकिन इस साल शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है टीम ने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत प्राप्त की है .

हालांकि पंजाब की टीम अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से हार कर आ रही है, अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था|

शिखर धवन ने टीम में कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है पंजाब की टीम अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 रन से हराया था इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 रन से हराया था वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से पिछले मुकाबले में 8 रन से हार का सामना भी करना पड़ा है|

हालांकि कमजोर नजर आ रही पंजाब किंग्स की टीम लगातार सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है यदि पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो उनके कप्तान शिखर धवन का बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा है जिन्होंने पिछले मुकाबले में 99 रन की शानदार पारी खेली थी इ|

सके अलावा पंजाब की बल्लेबाजी में Jitesh Sharma (wk),Prabhsimran,Sam Curran जैसे बल्लेबाज जरूर देखने को मिलते हैं लेकिन पंजाब की टीम में कोई भी बड़ा बल्लेबाज शिखर धवन के अलावा मौजूद नहीं है .

वहीं पंजाब की गेंदबाजी में भी अर्शदीप सिंह ,राहुल चाहर, सैम करन,Nathan Ellis जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं हालांकि इनके पास अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है|

हालांकि पंजाब की टीम में बल्लेबाजी में शिखर धवन वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और सम करण और राहुल के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नजर नहीं आता लेकिन फिर भी पंजाब के की टीम लगातार अपने शानदार प्लानिंग की वजह से मुकाबले जीत की आ रही है आज के मुकाबले में पंजाब के सामने गुजरात के एक बड़ी चुनौती होने वाली है

Punjab Kings vs Gujarat Titanss (GT vs PBKS) Head to Head

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स और गुजरा टाइटल के बीच अभी तक IPLमें केवल 2 मुकाबले ही खेले गए हैं और यह दोनों मुकाबले साल 2022 में खेले गए थे जिसमें से पहला मुकाबला गुजरात की टीम ने 6 विकेट से जीता था वही दूसरा मुकाबला पंजाब की टीम ने 8 विकेट से जीता था |

GT vs PBKS Playing 11: Punjab Kings vs Gujarat Titans Playing 11

Punjab Kings vs Gujarat Titans Playing 11

PBKS Playing 11

  1. Shikhar Dhawan(C)
  2. Shahrukh Khan
  3. SM Curran
  4. LS Livingstone
  5. P Simran Singh
  6. JM Sharma(wk)
  7. RD Chahar
  8. Harpreet Brar
  9. Nathan Ellis
  10. Arshdeep Singh
  11. K Rabada

GT Playing 11

  1. Shubman Gill
  2. HH Pandya(C)
  3. Sai Sudharsan
  4. DA Miller
  5. Vijay Shankar
  6. R Tewatia
  7. Wriddhiman Saha(wk)
  8. Rashid Khan
  9. M Shami
  10. Alzarri Joseph
  11. Ravisrinivasan Sai Kishore
dream11 टीम