`

IPL 2023: GT vs MI Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

IPL 2023: GT vs MI Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Mumbai Indians Pitch Report
Contents show

IPL 2023: GT vs MI Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Mumbai Indians Pitch Report

GT vs MI Pitch Report In Hindi: IPL 2023 का आज आधे से ज्यादा सीजन खत्म हो चुका है IPL 2023 का आज 35 मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में खेला जाने वाला है |

दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाने वाला है दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है|

दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में ठीक-ठाक नजर आया है, मुंबई इंडियंस की टीम में 6 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं गुजरात की टीम ने छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स जैसी मजबूत टीम को 7 रन से हराया है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों 13 रन से हार का सामना किया है|

गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में 6 में से चार मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 6 में से 3 मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 7 पायदान पर मौजूद है|

मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2023 की शुरुआत बड़े ही निराशाजनक तरीके से की थी लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है और वर्तमान में मुंबई की टीम खराब शुरुआत के बावजूद एक अच्छी स्थिति पर आ पहुंची है , वही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरा टाइटल साल 2022 के प्रदर्शन को बरकरार रखने में कामयाब रही है टीम ने पक्ष में से चार मुकाबले जीते हैं|

MI VS GT Pitch Report In Hindi | Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs MI , 35th Match
Date TUS, APR 23, 2023
Time 7:30 PM
Venue Narendra Modi Stadium

MI vs GT Match Preview : Gujarat Titans vs Mumbai Indians Match Preview

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आज IPL 2023 का 35 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमें आज शाम 7:30 बजे गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है|

दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली हैदोनों टीमों के बीच का आज का यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स मैच रिपोर्ट जिओसिनेमा पर होने वाला है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

GT vs MI : Mumbai Indians (MI) Match Preview

मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक IPL के पांचवा टाइटल जीत चुकी है और IPL की सबसे सफल टीम कहलाई जाती है लेकिन IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा था|

यह साल मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सबसे निराशाजनक रहा , इसके बाद साल 2023 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस की बेहद निराशाजनक रही मुंबई इंडियंस की टीम को IPL 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा |

लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 3 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा ली है और शानदार तरीके से वापसी कर अच्छी स्थिति पर पहुंच चुकी है|

मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के हाथों 12 रन से हार खेली है लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा वापसी करने के लिए जानी जाती है आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी और वापसी करने की पूरा प्रयास करने वाली है|

मुंबई इंडियंस की तरफ से शुरुआती मुकाबलों में बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था लेकिन पिछले दो मुकाबलों से मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ,ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलते हुए नजर आए हैं|

लेकिन जसप्रीत बुमराह के चले जाने के बाद मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है हालांकि जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है लेकिन वह चोट की वजह से अब तक अधिक मुकाबले नहीं खेल पाए हैं|

Mumbai Indians  का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Mumbai Indians

Opponent Date Result
RCB 02 Apr Loss by 8 wkts
Chennai Super Kings 08 Apr Loss by 7 wkts
Delhi Capitals 11 Apr Won by 6 wkts
Kolkata Knight Riders 16 Apr Won by 5 wkts
Sunrisers Hyderabad 18 Apr Won by 14 runs
Punjab Kings 22 Apr Loss by 13 runs

GT vs MI : Gujarat Titans (GT) Match Preview

अपने पहले ही सीजन में विजई रथ पर सवार गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक पहुंच कर ट्रॉफी अपने हाथ में उठाने तक का सफर काफी यादगार रहा , गुजरात टाइटंस सी टीम अपने साल 2022 के प्रदर्शन को साल 2023 में भी गुजरती हुई नजर आ रही है |

साल 2022 के प्रदर्शन के समान ही साल 2023 में की गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है हार्दिक पांडे की कप्तानी में टीम ने अब तक छह मुकाबलों में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाए गए हैं|

गुजरात टाइटंस की टीम अपने IPL 2023 के शुरुआती सीजन से ही विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई है गुजरात की तरफ से इस साल बल्लेबाजी और गेंदबाजी और भी प्रभावशाली नजर आ रही है|

गुजरात की बल्लेबाजी में इस बार हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, साईं सुदर्शन, शुभ्मन गिल, अभिनव मनोहर जैसे बल्लेबाजों ने गुजरात के लिए बड़े स्कोर किए हैं वही गुजरात की गेंदबाजी भी इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है राशिद खान, मोहम्मद शमी वही पिछले मुकाबले के हीरो मोहित शर्मा इनके लिए रन बचाने में कामयाब रहे है|

हार्दिक पांड्या आज के मुकाबले में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए उतरने वाले हैं हालांकि मुंबई के सामने गुजरात के एक बड़ी चुनौती होने वाली है लेकिन देखने वाली बात रहेगी कि रोहित और हार्दिक पांडे के बीच में आज किस प्रकार की कप्तानी देखने को मिलती है|

Gujarat Titans का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Gujarat Titans

Opponent Date Result
Chennai Super Kings 31 Mar Won by 5 wkts
Delhi Capitals 04 Apr Won by 6 wkts
Kolkata Knight Riders 09 Apr Loss by 3 wkts
Punjab Kings 13 Apr Won by 6 wkts
Rajasthan Royals 16 Apr Loss by 3 wkts
Lucknow Super Giants 22 Apr Won by 7 runs

GT vs MI Head To Head Stats

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है लेकिन दोनों टीमों के बीच इससे पहले केवल एक मुकाबला ही खेला गया है और यह मुकाबला साल 2022 में खेला गया था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात की टीम को 5 रन से हराया था|

Played GT Won MI Won Tie No Result
1 0 1 0 0

GT vs MI Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Mumbai Indians Pitch Report

Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|

क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |

वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |

Narendra Modi Stadium Pitch Report In IPL 2023 Cricket

अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, IPL 2022 से यहां पर IPL के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|

साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket ., Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर IPL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |

आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket , Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|

यहां पर अब तक खेले गए 16 IPL मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

IPL Records And Stats

  •  नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं|
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है |
  • वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 बार जीत हासिल की है|
  • इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान साल 2014 में 201/6 in 20 overs रहा था |
  • इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर राजस्थान हुए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 102 all out बनाए थे |
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का स्कोर 163 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 151 रन रहा है|

Narendra Modi Stadium IPL 2023 Last Match: IPL 2023 में खेले गए इस स्टेडियम पर मुकाबलों में कुछ इस प्रकार रहा है पिच का हाल

Gujarat Titans Vs Chennai Super Kings, 1st Match

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच में खेला गया था , इस मुकाबले में गुजरात में चेन्नई को 5 विकेट से हराया था|

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे इस दौरान चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड ने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी |

वहीं पहली पारी में गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान,Alzarri Joseph ने दो-दो विकेट हासिल किए थे वही Joshua Little ने एक विकेट हासिल किया था|

दूसरी पारी में चेन्नई के द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी शानदार हुई गुजरात की तरफ से शुभ्मन गिल( 62) ,Wriddhiman Saha (25),Sai Sudharsan(22),Vijay Shankar(27) अपनी शानदार पारी खेली और चेन्नई के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को केवल 19.2 ओवर में ही पूरा कर लिया |

चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में Rajvardhan Hangargekar ने तीन विकेट हासिल किए वही तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया|

कुल मिलाकर इस मुकाबले में बल्लेबाजी में दोनों पारियों में आसान बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को अधिक सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया हालांकि तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो वह भी सफल साबित होते हैं|

Gujarat Titans Vs Kolkata Knight Riders, 13th Match

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में दोनों पारियों में 200 से भी अधिक का स्कोर देखने को मिला इस दौरान गुजरात टाइटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 204 रन का एक बड़ा लक्ष्य कोलकाता के सामने रख दिया|

गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में Shubman Gill(39),Sai Sudharsan(53),Vijay Shankar(63) का शानदार योगदान रहा इस दौरान कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 3 विकेट हासिल किए|

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए 204 रन का लक्ष्य आसान नहीं था कोलकाता की शुरूआत भी काफी शानदार नहीं रही उनके ओपनर 28 रन के छोटे स्कोर पर ही पवेलियन जा पहुंचे |

इसके बाद कोलकाता की तरफ से Venkatesh Iyer(83),Nitish Rana (45),Rinku Singh(48) का शानदार योगदान रहा लास्ट ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 29 रन चाहिए थे उस दौरान रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर मैच को कोलकाता के नाम कर दिया|

dream11 टीम