IPL 2023: GT vs KKR Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans (GT) vs Kolkata Knight Riders Pitch Report | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Pitch Report
IPL 2023 के आज सुपर संडे के दो सुपर मुकाबले खेले जाने वाले हैं , IPL 2023 में आज दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है सुपर संडे के दो डबल हेड मुकाबले जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटल्स की टीम के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब की टीम के बीच में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है |
गुजरात टाइटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आज सुपर संडे का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है, दोनों टीमों के बीच लास्ट मुकाबला साल 2022 में खेला गया जहां पर गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था|
अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटल्स की टीम ने अपने सीजन की शुरुआत अपने पिछले सीजन की तरह ही करने में कामयाब रही अपने शुरुआती दो मुकाबलों में दो बड़ी टीमों को टक्कर देकर आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चुनौती लेकर उतरने वाली है|
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत जरूर एक हार के साथ हुई लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मजबूत दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हराकर वापसी के संकेत दे दिए हैं, लेकिन आज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का मुकाबला इनफॉर्म चल रही गुजरात की टीम से होने वाली है||
GT vs KKR Pitch Report In Hindi | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | GT vs KKR, 13th Match |
Date | sun, APR 9, 2023 |
Time | 3:30 PM |
Venue |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
|
GT vs KKR Match Preview : Gujarat Titans (GT) vs Kolkata Knight Riderss Match Preview
गुजरात टाइटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच आज IPL का तेरवा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात का होम ग्राउंड है, इनफॉर्म चल रही गुजरात टाइटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड में कड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी|
GT vs KKR: Gujarat Titans (GT) Match Preview
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी कमजोर नजर आया टीम क्वालीफाई करने में असमर्थ रही, वही IPL 2023 शुरू होने से पहले कप्तान की इंजरी को लेकर कोलकाता के लिए एक बुरी खबर आ चुकी थी लेकिन नए कप्तान नीतीश राणा ने भी टीम को बखूबी तरीके से चलाया है|
अपने पहले मुकाबले में पंजाब के हाथों 7 रन से हार झेल चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पहले मुकाबले में भी खराब शुरुआत से जुड़ चुकी थी लेकिन दूसरे मुकाबले में मजबूत दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कोलकाता की टीम ने बड़े ही आसान तरीके से 81 रनों से मात दे दी|
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुए टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन का लक्ष्य बेंगलुरु के सामने रखा इस दौरान कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर,Gurbaz (wk) ने ही बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया , वहीं गेंदबाजी में कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती,Suyash Sharma, और सुनील नारायण ने बड़े विकेट हासिल किए|
कोलकाता की टीम अपना पिछला मुकाबला जरूर जीतकर आ रही है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी कोलकाता के लिए उनके बल्लेबाज वेंकटेश्वर अय्यर ,मनदीप सिंह ,कप्तान नितीश राणा ,आंद्रे रसैल जैसे बल्लेबाज कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं, इन बल्लेबाजों के बल्ले से अभी तक कोई भी रन नहीं निकला है, हालांकि यह बल्लेबाज एक अच्छे फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त तख्तापलट कर सकते हैं |
GT vs KKR: Kolkata Knight Riderss (kkr) Match Preview
IPL 2022 से पहले गुजरात टाइटल्स की टीम काफी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही गुजरात टाइटल्स की टीम मैदान पर खेलने उतरी एक्सपर्ट की राय धरी रह गई , टीम में 2022 का चैंपियन बनकर सभी के मुंह पर तमाचा जड़ दिया, लेकिन फिर भी सभी को लगा कि गुजरात की टीम IPL 2022 किस्मत से जीत गई | लेकिन कोलकाता की टीम में सीजन का अंत जिस प्रकार किया था IPL 2023 की शुरूआत भी इसी प्रकार की है अपने शुरुआती दो मुकाबलों में ही दो बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हरा चुकी है|
टीम पूरी तरह कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है IPL 2022 की तरह ही टीम इस बार भी खेलती हुई नजर आ रही है, टीम के सभी प्लेयर को अपना रोल पता है|
गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी शानदार नजर आ रही है यदि गुजरात के पिछले मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने हुए इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है वहीं गेंदबाजी में भी टीम का अच्छा प्रदर्शन नजर आया है |
गुजरात के बल्लेबाज वर्तमान समय में काफी मजबूत नजर आ रहे हैं एक तरफ बल्लेबाजी में गुजरात में रिद्धिमान साहा, शुभ्मन गिल , श्री सुदर्शन ,हार्दिक पांड्या डे,विड मिलर ,राहुल तेवतिया, विजय शंकर जैसे बड़े नाम देखने को मिलते हैं |
वहीं गेंदबाजी में टीम के पास मोहम्मद शमी ,अलजर्री जोसेफ ,हार्दिक पांड्या ,राशिद खान जैसे करामाती गेंदबाज शामिल है|
आज के मुकाबले में भी गुजरात की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी
Gujarat Titans (GT) vs Kolkata Knight Riderss (GT vs KKR) Head to Head
गुजरात टाइटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL में अभी तक एक ही बार आमने-सामने हुई है जय मुकाबला IPL 2022 में खेला गया था जहां पर गुजरात की टीम ने कोलकाता को 8 रन से हराया था |
GT vs KKR Playing 11: Gujarat Titans (GT) vs Kolkata Knight Riders Playing 11
Gujarat Titans (GT) vs Kolkata Knight Riders Playing 11
KKR Playing 11
1. N Jagadeesan (wk)
2. Rahmanullah Gurbaz
3. Nitish Rana (c)
4. Rinku Singh
5. Venkatesh Iyer
6. Andre Russell
7. Shardul Thakur
8. Sunil Narine
9. Lockie Ferguson
10. Umesh Yadav
11. Varun Chakravarthy
GT Playing 11
1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Sai Sudharsan
4. Hardik Pandya (c)
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Rashid Khan
8. Mohammed Shami
9. Yash Dayal
10. Joshua Little
11. Alzarri Joseph
GT vs KKR Pitch Report In Hindi | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर पिछला मुकाबला गुजरात टाइटल और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेला गया था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 178 रन बनाए थे वही गुजरात की टीम ने 182 रन बनाकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था |
पिछले मुकाबले में किस-किस से बल्लेबाजों को काफी शानदार मदद मिली थी वहीं गेंदबाजी में गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए थे वही राशिद खान ,अलजर्री जोसेफ ने भी दो-दो विकेट हासिल किए थे|
वहीं चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया था वही Rajvardhan Hangargekar ने तीन विकेट हासिल किए थे |
कुल मिलाकर पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है पहली पारी में तेज गेंदबाजों को वहीं दूसरी पारी में स्पिनर गेंदबाजों को अधिक सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|
Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|
क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |
वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |
Narendra Modi Stadium Pitch Report In IPL 2023 Cricket
अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, IPL 2022 से यहां पर IPL के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|
साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket ., Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|
इस स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|
इस स्टेडियम पर IPL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |
आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket , Ahmedabad ?)
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|
इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|
साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|
यहां पर अब तक खेले गए 16 IPL मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |
IPL Records And Stats
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं|
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है |
- वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 बार जीत हासिल की है|
- इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान साल 2014 में 201/6 in 20 overs रहा था |
- इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर राजस्थान हुए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 102 all out बनाए थे |
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का स्कोर 163 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 151 रन रहा है|