`

GT vs KKR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 13

GT vs KKR Dream11 Prediction

GT vs KKR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 13

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटल की टीम के बीच आज सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबले का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है, गुजरात के होम ग्राउंड पर कोलकाता की टीम के सामने इनफॉर्म चल रही गुजरात टाइटल्स की टीम की एक बड़ी चुनौती होने वाली है|

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटल्स की टीम इस सीजन में अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी, कोलकाता और गुजरात की टीम आज दोपहर के 3:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है|

गुजरात टाइटल्स की टीम अपने पिछले 2 मुकाबले लगातार जीतकर आ रही है वहीं कोलकाता की टीम अपने पहले मुकाबले में मिली हार से वापसी करते हुए अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को हराकर आ रही है|

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जबरदस्त चल रही टीम गुजरात की एक सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है, गुजरात की टीम अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी बड़ी टीमों को हराकर आ रही है|

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 81 रनों से हराकर बड़ी ही शानदार तरीके से वापसी कर चुकी है|

GT vs KKR (MI vs CSK) Match Details

match GT vs KKR
Federation Tata IPL
date THU, 9 APR 2023
venue नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
Time 03:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

GT vs KKR Dream11 Prediction : GT vs KKR Dream11 Prediction, GT vs KKR Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटल सी टीम के बीच आज आईपीएल का तेरवा मुकाबला और सुपर संडे का पहला मुकाबला दोपहर को 3:30 बजे से गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें साल 2022 में आमने सामने हो चुकी है यह मुकाबला गुजरात में 8 रन से जीता था|

Gujarat Titans (GT) today match preview

साल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल का पहली ही सीजन में टाइटल अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम का जीत का विजय रथ अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है |

अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर चुकी गुजरात टाइटल की टीम इस बार भी ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है , गुजरात राइडर्स के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार अपनी कप्तानी में टीम को बखूबी तरीके से चलाने में कामयाब रहे |

गुजरात की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने ही होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराकर इस सीजन की शुरुआत बड़े ही शानदार तरीके से की थी वह दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर टीम ने इस सीजन की दूसरी जीत भी हासिल कर अपने बिजनेस को बढ़ा दिया है|

गुजरात टाइटल्स की टीम आज के मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आएगी और इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता इस सीजन के अपनी हैट्रिक जीत पूरी करना चाहिए |

गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या, शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, वहीं गेंदबाजी में गुजरात के पास मोहम्मद शमी, राशिद खान, हजारी जोशी जैसे शानदार और एक्सपीरियंस गेंदबाज मौजूद है|

Kolkata Knight Riders(KKR) today match preview

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आई पी एल 2022 में अपने कमजोर प्रदर्शन की वजह से क्वालीफाई होने से बाहर हो गई थी वही आई पी एल 2023 शुरू होने से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट कोलकाता को परेशान कर चुकी है हालांकि नए कप्तान नीतीश राणा 3 को सही तरीके से चलाते हुए तो नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन नीतीश राणा का बल्ला हमें खामोश नजर आ रहा|

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस सीजन में अपने 2 मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक मुकाबले में पंजाब के हाथों हार वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़े ही आसान तरीके से हराया था|

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआती सीजन में काफी निराशाजनक रही अपने पहले मुकाबले में भी टीम में पंजाब के हाथों 7 रन से हार का सामना किया|

लेकिन दूसरे मुकाबले में ही कोलकाता की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मजबूत दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से मात देकर इस सीजन में पहली जीत और अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली है|

लेकिन आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटल्स की टीम की एक बड़ी चुनौती होने वाली है |

गुजरात टाइटल्स की टीम इस सीजन में बड़ी बड़ी टीमों को मारते चुकी है आज के मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक बड़ी चुनौती होने वाली है |

GT Vs KKR Playing 11: Gujarat Titans (GT) Vs Kolkata Knight Riders Playing 11

Gujarat Titans (GT) Vs Kolkata Knight Riders Playing 11

KKR Playing 11

1. N Jagadeesan (wk)
2. Rahmanullah Gurbaz
3. Nitish Rana (c)
4. Rinku Singh
5. Venkatesh Iyer
6. Andre Russell
7. Shardul Thakur
8. Sunil Narine
9. Lockie Ferguson
10. Umesh Yadav
11. Varun Chakravarthy

GT Playing 11

1. Wriddhiman Saha (wk)
2. Shubman Gill
3. Sai Sudharsan
4. Hardik Pandya (c)
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Rashid Khan
8. Mohammed Shami
9. Yash Dayal
10. Joshua Little
11. Alzarri Joseph

GT vs KKR Head to Head Records

Matches Played 01
GT Won 01
KKR Won 0
Tie 0
No Result 0

GT vs KOL Captain and Vice-Captain Choices

  1. Hardik Pandya
  2. Andre Russell
  3. Sunil Narine
  4. Rahmanullah Gurbaz
  5. Shubman Gill
  6. Rashid-Khan

Gujarat Titans (GT) Key Players

  1. Hardik Pandya
  2. David Miller
  3. Wriddhiman Saha
  4. Shubman Gill
  5. Alzarri Joseph
  6. Mohammed Shami
  7. Rashid-Khan

Kolkata Knight Riders (KOL) Key Players

  1. Umesh Yadav
  2. Andre Russell
  3. Nitish Rana
  4. Sunil Narine
  5. Rahmanullah Gurbaz
  6. Shardul Thakur
  7. Varun Chakravarthy

GT vs KKR Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

  • Wicketkeeper : Rahmanullah Gurbaz
  • Batters : Nitish Rana, Shubman Gill (c), Sai Sudharsan
  • All-rounders : Sunil Narine, Andre Russell (vc), Hardik Pandya
  • Bowlers : Umesh Yadav, Mohammed Shami, Rashid Khan, Varun Chakravarthy

GT vs KKR Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

  • Wicketkeeper : Rahmanullah Gurbaz
  • Batters : Nitish Rana (c), Shubman Gill (vc), Sai Sudharsan, David Miller
  • All-rounders : Sunil Narine, Andre Russell
  • Bowlers : Shardul Thakur, Josh Little, Rashid Khan, Varun Chakravarthy

GT vs KKR Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

dream11 टीम