`

IPL 2023: GT vs DC Pitch Report In Hindi | नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

GT vs DC Pitch Report In Hindi

IPL 2023: GT vs DC Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch Report

GT vs DC Pitch Report In Hindi: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 44 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली बार आईपीएल के 7th मुकाबले में टक्कर हुई थी इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया था|

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बिल्कुल विपरीत नजर आया है दोनों टीमों ने अब तक खेले आठ आठ मुकाबलों में से बिल्कुल अलग प्रदर्शन किया है, एक तरफ गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पायदान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल के सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है|

गुजरात आइटम्स की टीम को जहां से क्वालीफाई होने के लिए बस कुछ ही मुकाबले जीतने होंगे, यदि यहां से 12 मुकाबले भी गुजरात की टीम जीत लेती है तो वह सीधा क्वालीफाई कर लेगी|

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम की मुश्किलें यहां से भाग चुकी है, वैसे देखा जाए तो औपचारिक तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर निकल चुकी है, लेकिन यदि क्वालीफाई करना है तो जहां से दिल्ली को हर एक मुकाबला जीतना होगा जो काफी मुश्किल होने वाला है|

दोनों टीमें आज गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आमने सामने होने वाली है, दोनों टीमों के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है|

GT vs DC Pitch Report In Hindi | IPL Pitch Report In Hindi

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs DC , 44th Match
Date TUESDAY, MAY 2, 2023
Time 7:30 PM
Venue  नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

GT vs DC Match Preview : Gujarat Titans vs Delhi Capitals Match Preview

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 44 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों का यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों का विपरीत प्रदर्शन नजर आया है, जहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम निराशाजनक प्रदर्शन से गुजर रही है गुजरात की टीम तबाही मचाती हुई नजर आ रही है|

GT vs DC : Gujarat Titans (GT) Match Preview

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन किस साल अपने पहले सीजन में रहा था और आईपीएल का खिताब जीता था उसी प्रकार का प्रदर्शन गुजरात की टीम ने इस साल भी जारी रखा है, गुजरात की टीम इस साल शुरू से ही काउंटर अटैक करने में कामयाब रही |

गुजरात की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है इस सीजन में गुजरात केवल दो मुकाबलों में ही हार का सामना किया है,इसी के साथ गुजरात 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है|

गुजरात की टीम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लाजवाब प्रदर्शन किया है गुजरात की टीम इस सीजन में भी चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद से खेल रही है, टीम कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई नजर आ रही है, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान, नूर अहमद जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है, वही बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या , शुभ्मन गिल, डेविड मिलर, सुदर्शन, राहुल तेवतिया ने अपना जौहर दिखाया है|

गुजरात की टीम की सीजन में पहले भी दिल्ली की टीम को छह विकेट से मुकाबला हरा चुकी है यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड नहीं खेला गया था आज गुजरात के पास अपने होमटाउन की एक अपॉर्चुनिटी होने वाली है, आज गुजरात की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है|

Gujarat Titans का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Gujarat Titans

V/S Date Result
CSK 31 Mar Won by 5 wkts
DC 04 Apr Won by 6 wkts
KKR 09 Apr Loss by 3 wkts
PBKS 13 Apr Won by 6 wkts
RR 16 Apr Loss by 3 wkts
LSG 22 Apr Won by 7 runs
MI 25 Apr Won by 55 runs
KKR 29 Apr Won by 7 wkts

GT vs DC : Delhi Capitals (DC) Match Preview

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा टीम जीत की पटरी पर एक भी बार लौटती हुई नजर नहीं आई, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है रे पॉइंट टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर नजर आती है दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल है इस सीजन के शुरू से ही भर्ती हुई नजर आई है.

लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उनके प्लेऑफ में क्वालीफाई होने के चांस बिल्कुल शून्य के बराबर नजर आ रहे हैं यदि यहां से लगातार हर मुकाबला जीती है तभी ही दिल्ली की टीम क्वालीफाई कर सकती है जो कि काफी मुश्किल होने वाला है

Delhi Capitals का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Delhi Capitals

V/S Date Result
LSG 01 Apr Loss by 50 runs
GT 04 Apr Loss by 6 wkts
RR 08 Apr Loss by 57 runs
MI 11 Apr Loss by 6 wkts
RCB 15 Apr Loss by 23 runs
KKR 20 Apr Won by 4 wkts
SRH 24 Apr Won by 7 runs
SRH 29 Apr Loss by 9 runs

GT vs DC Head To Head Stats

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच इस सीजन में केवल एक बार मुकाबला खेला गया है यह मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम ने जीता था वही दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं पहला मुकाबला साल 2022 में जहां पर गुजरात में जीत हासिल की थी वही दूसरा मुकाबला साल 2023 में इस मुकाबले में भी गुजरात में जीत हासिल की थी|

दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला

दिल्ली और गुजरात के बीच इस सीजन में पहली बार आईपीएल के सातवें मुकाबले में आमना सामना हुआ था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे जो आपने गुजरात की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली|

GT vs DC Pitch Report In Hindi | Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch Report

Narendra Modi Stadium Pitch Report In Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है, इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी पिचें हैं|

क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है जिसके कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलता है जिससे वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं |

वही लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि जहां पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

इसके बाद यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है . हालांकि इस स्टेडियम की बाउंड्री या काफी बड़ी और पिचें बल्लेबाजी के खिलाफ होने के कारण भी हमें यहां पर एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है |

Narendra Modi Stadium Pitch Report In IPL 2023 Cricket

अहमदाबाद गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड है, IPL 2022 से यहां पर IPL के मुकाबले का आगाज हुआ है, नया स्टेडियम बनने के बाद यह गुजरात टाइटल्स का होम ग्राउंड बना दिया गया, साल IPL 2022 का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम पर खेला गया था|

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|

काश रूप से यहां पर स्पिनर गेंदबाज शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट नहीं खेल सकता|

साथ ही यहां पर गेंद में काफी अच्छा मूवमेंट भी रहता है जिसके कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आती है , कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर पैदा करती है लेकिन फिर भी इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में काफी अच्छी स्कोर देखने को मिले हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket ., Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं, हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है लेकिन फिर भी यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम पर IPL में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 155 रन रहा है|

इस स्टेडियम पर IPL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डिविलियर्स के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 201/6 in 20 overs रहा था |

आंकड़ों को देखकर बिल्कुल स्पष्ट है कि यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन जाती है , लेकिन इस स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री या जरूर बल्लेबाजों को तंग करती हुई नजर आती है लेकिन फिर भी बल्लेबाज अपने जोखिम पर यहां पर बड़े शॉट खेलने से नहीं कतराते हैं |

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket , Ahmedabad ?)

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो यह पिच स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मदद करती हुई नजर आती है|

इस स्टेडियम पर हमें काली और लाल मिट्टी की पिक दिखाई देती है काली मिट्टी की पिच पर हमें यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक उछाल और अच्छी लाइन और लेंथ में मदद मिलती है|

साथ ही लाल मिट्टी की पिच पर यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज यहां की बड़ी बाउंड्री रहती है, जिसके कारण वह बिल्कुल माइंड फ्री होकर गेंदबाजी कर सकते हैं |

Narendra Modi Stadium, Ahmedabad IPL 2023 Toss Factor

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर अपनी सिचुएशन के अनुसार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकती है|

यहां पर अब तक खेले गए 16 IPL मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

IPL Records And Stats

  •  नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में अभी तक 16 मुकाबले खेले गए हैं|
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीत हासिल की है |
  • वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 8 बार जीत हासिल की है|
  • इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान साल 2014 में 201/6 in 20 overs रहा था |
  • इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर राजस्थान हुए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 102 all out बनाए थे |
  • नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर IPL में पहली पारी का स्कोर 163 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 151 रन रहा है|
dream11 टीम