`

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | GT vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega

GT vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega
Contents show

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीतेगा IPL 2023 | GT vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega

GT vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega:  दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 44 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली बार आईपीएल के 7th मुकाबले में टक्कर हुई थी इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया था|

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बिल्कुल विपरीत नजर आया है दोनों टीमों ने अब तक खेले आठ आठ मुकाबलों में से बिल्कुल अलग प्रदर्शन किया है, एक तरफ गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पायदान पर मौजूद है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल के सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है|

गुजरात आइटम्स की टीम को जहां से क्वालीफाई होने के लिए बस कुछ ही मुकाबले जीतने होंगे, यदि यहां से 12 मुकाबले भी गुजरात की टीम जीत लेती है तो वह सीधा क्वालीफाई कर लेगी|

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम की मुश्किलें यहां से भाग चुकी है, वैसे देखा जाए तो औपचारिक तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर निकल चुकी है, लेकिन यदि क्वालीफाई करना है तो जहां से दिल्ली को हर एक मुकाबला जीतना होगा जो काफी मुश्किल होने वाला है|

दोनों टीमें आज गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से आमने सामने होने वाली है, दोनों टीमों के बीच आज हमें कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

GT vs DC Match Details |  Ajj Ka Match Kaun Jitega

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आई पी एल 2023 का 44 वा मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों का यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों का विपरीत प्रदर्शन नजर आया है, जहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम निराशाजनक प्रदर्शन से गुजर रही है गुजरात की टीम तबाही मचाती हुई नजर आ रही है|

GT vs DC Head To Head

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच इस सीजन में केवल एक बार मुकाबला खेला गया है यह मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम ने जीता था वही दोनों टीमों के बीच अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं पहला मुकाबला साल 2022 में जहां पर गुजरात में जीत हासिल की थी वही दूसरा मुकाबला साल 2023 में इस मुकाबले में भी गुजरात में जीत हासिल की थी|

GT vs DC Today Match Prediction | GT vs DC Match Kaun Jitega

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Delhi Capitals  Team’s Performance In This Season)

V/S Date Result
LSG 01 Apr Loss by 50 runs
GT 04 Apr Loss by 6 wkts
RR 08 Apr Loss by 57 runs
MI 11 Apr Loss by 6 wkts
RCB 15 Apr Loss by 23 runs
KKR 20 Apr Won by 4 wkts
SRH 24 Apr Won by 7 runs
SRH 29 Apr Loss by 9 runs

गुजरात टाइटंस  की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन ( Gujarat Titans  Team Performance This Season)

V/S Date Result
CSK 31 Mar Won by 5 wkts
DC 04 Apr Won by 6 wkts
KKR 09 Apr Loss by 3 wkts
PBKS 13 Apr Won by 6 wkts
RR 16 Apr Loss by 3 wkts
LSG 22 Apr Won by 7 runs
MI 25 Apr Won by 55 runs
KKR 29 Apr Won by 7 wkts

गुजरात टाइटन्स  की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses And Strengths Of Mumbai Indians )

गुजरात टाइटन्स की कमजोरी (Weakness of Gujarat Titans)

गुजरात टाइटन्स की टीम की कमजोरियां हमें कम नजर आती है लेकिन टीम के पास राशिद खान का साथ देने के लिए कोई भी अच्छा स्पिनर मौजूद नहीं है|

गुजरात टाइटन्स की मजबूत पक्ष (Gujarat Titans strong side)

गुजरात टाइटन्स की सबसे बड़ी मजबूती उनके कप्तान हार्दिक पांडे है जिन्होंने टीम को अच्छी तरीके से चलाने का काम किया है साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया है|

गुजरात के पास आशीष नेहरा, सर्पोटिंग स्टाफ काफी शानदार है जो खिलाड़ियों की अहमियत को और उनके रोल को समझाने का कार्य करता है|

: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स की टीम में कई बड़े बिग हीटर बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जिन में रिद्धिमान साहा,शुभ्मन गिल ,साई सुदर्शन ,हार्दिक पांड्या ,डेविड मिलर राहुल तेवतिया जैसे नाम शामिल है , इन सभी बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है|

गुजरात की टीम में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं है जिस के बल्ले से अभी तक रंग नहीं निकले हो, गुजरात के सभी बल्लेबाजों को अपना रोल पता है कि किस प्रकार खेलना है|

वहीं इस सीजन में गुजरात की गेंदबाजी भी काफी शानदार नजर आ रही है गुजरात की गेंदबाजी में मुख्य रूप से राशिद खान जैसा एक शानदार स्पिनर गेंदबाज देखने को मिलता है जो मैच के किसी भी सिचुएशन में गेंदबाजी कर सकता है वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ,Alzarri Joseph और पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुके मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों की भरमार है|

दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses And Strengths Of delhi capitals)

दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरी (Weakness Of delhi capitals)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन इस साल सबसे खराब रहा है DC अपने 6 मुकाबले में लगातार 5 बड़ी हार का सामना किया है यदि दिल्ली की टीम यहां से 1-2 मुकाबले और हारती है तो वह प्ले ऑफ से बाहर हो सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज देखने को नहीं मिलता है डेविड वॉर्नर दिल्ली की तरफ से अब तक कप्तानी और बल्लेबाजी सही तरीके से करने में कामयाब रहे हैं लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है|

दिल्ली के पास बल्लेबाजी में पृथ्वी शो, मनीष पांडे, Rovman Powell जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन अब तक की है अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं यही दिल्ली की सबसे बड़ी परेशानी साबित होती हुई नजर आ रही है|

दिल्ली की तेज गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आ रही है दिल्ली के पास तेज गेंदबाजी में खलील अहमद,Nortje, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज मौजूद है लेकिन अभी तक इनका प्रदर्शन फीका नजर आया है|

दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत पक्ष (Strengths Of delhi capitals )

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सबसे मजबूत पक्ष उनके कप्तान डेविड वॉर्नर है जो बल्लेबाजी में और कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं डेविड वॉर्नर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट का काफी अच्छा अनुभव है, डेविड वार्नर IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बार चैंपियन भी बना चुके हैं|

वही दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी सबसे बड़ी मजबूत चीज उनकी स्पिनर जोड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल है जो सही मायने में सही साबित होते हुए नजर आ रहे हैं एक तरफ अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल मचा रहे हैं|

दिल्ली कैपिटल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स आज का मुकाबला कौन जीतेगा ? (Who Will Win Today’s Match Delhi Capitals Vs Sunrise Hyderabad ?)

आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम के जीतने के चांस (  53%  )(Delhi Capitals Chances Of Winning In Today’s Match)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक नज़र आया है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अब तक खेले इस सीजन में 8 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है नतीजा टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है, यहां से क्वालीफाई करना है जहां से मुकाबला होगा जो कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए नजर आ रहा है , आज भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास एक बड़ी चुनौती होने वाली है दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने अपने ही होम ग्राउंड में और पहले मुकाबले में हरा चुकी गुजरात की टीम होने वाली है|

आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के जीतने के चांस लगभग 45% होने वाले हैं|

आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के जीतने के चांस (Sunrise Hyderabad Team’s Chances Of Winning In Today’s Match)

गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शानदार रहा है टीम में अब तक के लिए 8 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में ही हार का सामना किया है और छह मुकाबलों में जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में नंबर वन पायदान पर मौजूद है टीम लगभग क्वालीफाई कर चुकी है जहां से एक ,दो मुकाबले जीतने हैं, आज के मुकाबले में भी गुजरात का पलड़ा भारी रहने वाला है|

गुजरात टाइटंस की टीम के आज के मुकाबले में जीतने के चांस लगभग 55% होने वाले हैं

Delhi Capitals Vs Gujarat Titans Playing 11

DC Playing 11

1. David Warner (C)
2. Phil Salt
3. Mitchell Marsh

4. Manish Pandey
5. Priyam Garg

6. Aman Khan
7. Axar Patel
8. Ishant Sharma

9. Kuldeep Yadav
10. Mukesh Kumar
11. Anrich Nortje

GT Playing 11

1. Shubman Gill
2. Wriddhiman Saha (wk)
3. Hardik Pandya (C)
4. Vijay Shankar
5. David Miller
6. Rahul Tewatia
7. Abhinav Manohar
8. Rashid Khan
9. Noor Ahmad
10. Mohammed Shami
11. Mohit Sharma

dream11 टीम