`

Gora Hone Ke Gharelu Upay – गोरे होने के तरीके

Gora Hone Ke Gharelu Upay,Gora hone Ka Tarika,gora hone ke liye kya karna chahie,white hone ka tarika,gore hone ke tarike,chehra gora karne ka tarika,gora hone ke liye kya karen,gore hone ke liye kya karen गोरे होने के तरीके
Contents show

Gora Hone Ke Gharelu Upay – गोरा होने का घरेलू उपाय

Gora Hone Ke Gharelu Upay,Gora hone Ka Tarika,gora hone ke liye kya karna chahie,white hone ka tarika,gore hone ke tarike,chehra gora karne ka tarika,gora hone ke liye kya karen,gore hone ke liye kya karen गोरे होने के तरीके

वैसे तो सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता, लेकिन वर्तमान में हमारी समाज के अंदर सुंदरता केवल गोरा होना ही होता है इसलिए इस भाग दौड़ भरी जिंदगी के अंदर लोग गोरा होना हैंडसम दिखने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते हैं चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े |

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी के धूल पोलूशन, और भी कई कारणों के चलते हमारी त्वचा का निखार चला जाता है जिसकी वजह से हमारी त्वचा काली पड़ने लगती है खराब होने लगती है और भी कई डाक सर्कल, स्क्रीन की बीमारियां होने लगती है |

इसके लिए जबकि बाजार में जाता है जहां पर वह ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदा है और उन्हें उपयोग में देखा है यह ब्यूटी प्रोडक्ट बहुत महंगे तो होती ही है साथ ही यह हमारी स्क्रीन को कुछ समय बाद नुकसान पहुंचाना भी शुरू कर देते हैं |

यह हमें तब पता चलता है जब हमें नुकसान होता हुआ नजर आता है इसे है ब्यूटी प्रोडक्ट के अंदर कई प्रकार के केमिकल खाते हैं जिसकी वजह से हमारी स्क्रीन की सेल्स डैमेज होने लगती है|

त्वचा के कालेपन का कारण (Causes of Dark Skin in Hindi)

  •  धूल और पोलूशन के कारण हमारी इस क्रीम के ऊपर पोलूशन की परत जम जाती है |
  • सूर्य की रोशनी को किरणों के कारण भी हमारे शरीर की त्वचा पर काफी प्रभाव पड़ता है|
  • कम मात्रा के अंदर पानी पीने के कारण भी हमारे शरीर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है|
  • खराब खानपान की वजह से भी हमारे शरीर में त्वचा के नीचे कई अपशिष्ट पदार्थ जमा हो जाते हैं|
  • तेल और वसा युक्त भोजन करने से भी हमारे शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है|
  • साथ ही कालापन जन्मजात कारण भी होता है

त्वचा का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपचार (home remedies to get rid of dark skin in hindi)

यदि आप नेचुरल तरीके से अपने कालेपन को दूर करना चाह रहे हैं तो इसके लिए कई घरेलू नुस्खे है जिसे आप आसानी से घर प्रार्थना सकते हैं, इन उसको से आपको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा और आपका गोरापन बिल्कुल नेचुरल तरीके से आएगा साथ ही यह लंबे समय तक आपके साथ रहेगा|

gora hone ke liye kya karna chahie,white hone ka tarika,gore hone ke tarike,chehra gora karne ka tarika,gora hone ke liye kya karen,gore hone ke liye kya karen

त्वचा के कालापन में केला से लाभ (Banana: Home Remedies for Dark Skin )

केले का उपाय बहुत से जगह पर किया जाता है और केले का उपचार गोरा होने के लिए भी किया जाता है यदि आप पके हुए केले को पीसकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे को विटामिन मिलते हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारने में मदद करते हैं|

read more…

Mota Hone Ka Tarika in Hindi – मोटा होने का तरीका

त्वचा का कालापन दूर करता है टमाटर (Tomato: Home Remedies for Dark Skin in Hindi)

यदि आप टमाटर को पीसकर या काटकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको इससे काफी अच्छा गलो मिलता है यह आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं |

त्वचा का कालापन दूर करता है पपीता (Papaya: Home Remedy for Dark Skin in Hindi)

पपीता के अंदर बहुत से ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखने में काम आते हैं आप पपीता को काटकर उसे मिक्सी में पीसकर उसके अंदर शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और इसे लगभग 30 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. ऐसा आप 1 महीने तक करेंगे तो आपको अपनी त्वचा पर ही जल्द ही असर देखने को मिलेगा|

त्वचा का कालापन दूर करता है खीरा (Kheera: Home Remedies to Treat Dark Skin in Hindi)

खीरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है आप दो से तीन खीरा को काटकर पानी के अंदर उबालने पानी अच्छी तरीके से उबरने के बाद उस पानी को ठंडा होने दें ठंडा होने के बाद उससे अपना मुंह धो ले इससे आपके चेहरे पर सुंदरता देखने को मिलेगी|

त्वचा के कालेपन में चमेली का इस्तेमाल फायदेमंद (Chameli: Home Remedy for Dark Skin in Hindi)

चमेली के 10-12 फूलों को पीसकर अपने चेहरे पर लगाने से किस से सुंदरता बढ़ती है वही चेहरे की चमक में इससे काफी फायदा मिलता है साथ ही से डाक सर्कल दूर होते हैं|

काली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए दूध का प्रयोग (Milk: Home Remedies for Dark Skin in Hindi)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दूध हमारे लिए कितना फायदेमंद होता है यदि आप कच्चे दूध से अपना मुंह धोते हैं तो उससे सुंदरता आती है और यह उपाय अधिकतर सर्दियों में किया जाता है|

काली त्वचा से निजात पाने के लिए नींबू का प्रयोग (Lemon: Home Remedies for Dark Skin in Hindi)

1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच कक़ड़ी का रस और हल्दी पाउडर की एक चुटकी लें। इनका पेस्ट बनाकर लगाएँ। इससे कालापन दूर (gore hone ke upay) हो जाता है।

काली त्वचा से मुक्ति दिलाएगा आलू (Potato will get rid of black skin)

आप किसी कटोरी में दो आलू का रस निकाल ले और उसको निकाल कर एक रूई या कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दे कुछ दे सूखने के बाद इसे आप होंगे पानी से धो लें, इससे आपकी चेहरे कि सुंदरता में निखार आएगा|

काली त्वचा से छुटकारा के लिए केसर का उपयोग (Use of saffron to get rid of dark skin)

केसर कई ब्यूटी प्रोडक्ट में काम आता है और इसका उपयोग चेहरे की सुंदरता के लिए किया जाता है आप दूध के अंदर केसर के कुछ दानों को डालकर उबाल लें इसके बाद दूध को ठंडा होने के बाद उसमें अपना चेहरे को धो ले और सूखने दें ,इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले|

काली त्वचा से निजात पाने के लिए बेकिंग सोडा का (Baking soda to get rid of dark skin)

बैंकिंग सोडा की सुंदरता के लिए एक वरदान होता है और 10 ग्राम बेकिंग सोडा को नार्मल ठंडे पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उस लेप को अपनी त्वचा पर लगा ले, इससे आपको काफी फायदा मिलेगा|

काली त्वचा के रंगत को निखारने के लिए दही का इस्तेमाल (Use of curd to lighten dark skin tone)

आधा कटोरी दही के अंदर 10 ग्राम दही मिला लें और उसे अच्छी तरीके से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें इसके बाद 15 से 20 मिनट के बाद अपने मुंह को ठंडे पानी से धो लें और सूखे तौलिए से पूछ ले, इसके बाद आप अपने चेहरे को आईने में देखें आपको चेहरे में फर्क साफ नजर आएगा|

काली त्वचा के रंगत को निखारने के लिए बेसन, दही और दूध का इस्तेमाल (Use gram flour, curd and milk to lighten dark skin tone)

10 ग्राम दही के अंदर कुछ मात्रा में बेसन और दूध मिलाकर इसका लेप तैयार कर ले, इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और यह लेप सूख जाने के बाद अपने मुंह को ठंडे पानी से धो ले|

त्वचा के कालेपन से बचने के उपाय (ways to avoid skin darkening)

  •  अपनी जीवनशैली को सही रखें और सभी कार्य समय पर करें|
  • नियमित मात्रा में पानी का सेवन करें शरीर में पानी की कमी होने की वजह से शरीर के अंदर गंदगी बढ़ जाती है|
  • लगातार अपनी स्क्रीन का ख्याल रखें कोई भी एलर्जी होने पर तुरंत एक्शन ले|
  • केमिकल प्रोडक्ट्स का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें|
  • खान पीन पर विशेष रूप से ध्यान रखें तेल युक्त भोजन ना करें

FAQ

प्रश्न. काला आदमी गोरा कैसे हो सकता है?

उत्तर: गोरा होने के लिए आप हमारे ऊपर दिए हुए तरीको को अपनाये।

प्रश्न. चेहरे को गोरा और सुंदर कैसे बनाएं?

उत्तर: चेहरे का गोरा और सुन्दर रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करे और हरी सब्जियों का सेवन करे।

प्रश्न. सुंदर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर: सुन्दर बनने के लिए आप हमारे ऊपर दिए हुए टिप्स और तरीको को अपना सकते है।

प्रश्न. त्वचा का रंग काला क्यों होता है?

उत्तर: जिन लोगो में मेलेनिन नामक वर्णक की मात्रा ज़्यादा पायी जाती है उन लोगो का रंग काला होता है।

प्रश्न. रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

उत्तर: रात को सोते समय ग्लिसरीन या फिर एलोवेरा जेल लगाए।

dream11 टीम