`

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi | Gaddafi Stadium, Lahore पिच रिपोर्ट इन हिंदी

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi
Contents show

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report In Hindi | Gaddafi Stadium, Lahore पिच रिपोर्ट इन हिंदी

गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर में स्थित पाकिस्तान का एक प्रमुख इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम को लाहौर क्रिकेट स्टेडियम और क़ज़ाफ़ी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है |

यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम के साथ-साथ पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम दी है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1959 में किया गया था|

पाकिस्तान के इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं साथ ही यह क्रिकेट स्टेडियम पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर टीम का होम ग्राउंड भी है

Gaddafi Stadium Lahore का इतिहास (History of Gaddafi Stadium, Lahore )

गद्दाफी स्टेडियम को लाहौर क्रिकेट स्टेडियम से भी जाना जाता है यह पाकिस्तान का सबसे प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 1959 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के द्वारा किया गया था|

इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पाकिस्तान के प्रमुख वास्तुकला का रोल सिविल इंजीनियर जिनका जन्म रूप में हुआ था नसरदीन मूरत-खान के द्वारा बनाया गया |

इस स्टेडियम को 1959 में मियां अब्दुल खालिक एंड कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया . तब से लेकर अब तक इस स्टेडियम में कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, इस स्टेडियम में 1996 का वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था इससे पहले से स्टेडियम को पुनर्निर्माण भी किया गया था|

1996 के वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम को पुनर्निर्माण करने की सूची गई इसके बाद इस स्टेडियम को पाकिस्तान के प्रमुख डिजाइनर आर्किटेक्ट नय्यर अली दादा के द्वारा पुनर्निर्माण किया गया|

तब इसी स्टेडियम में कई नई चीजों को जोड़ा गया इस स्टेडियम की कैपेसिटी उस समय 65000 हुआ करती थी लेकिन स्टेडियम में बदलाव के बाद स्टेडियम की कैपेसिटी केवल 27000 ही रह गई|

2009 श्रीलंकाई टीम पर हमला

साल 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर आई श्रीलंका टीम के ऊपर गद्दाफी स्टेडियम के पास लिबर्टी राउंडअबाउट मैं आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया इस हमले में उस समय श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने समेत श्रीलंका के 8 खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए |

हालांकि इसके बाद साल 2009 के बाद श्रीलंका में इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से रोक दिया गया . लेकिन साल 2015 में जिंबाब्वे दौरे के साथ पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की फिर से वापसी शुरू हो गई |

Gaddafi Stadium Lahore Capacity

गद्दाफी स्टेडियम की कैपेसिटी शुरुआत में 65000 हुआ करती थी लेकिन साल 1996 में वर्ल्ड कप से पहले इस स्टेडियम को दोबारा से बनाया गया तभी स्टेडियम की कैपेसिटी को घटाकर 27000 कर दिया गया वर्तमान में इस स्टेडियम में 27000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं|

Gaddafi Stadium, Lahore Location

Pakistan Cricket Board, Hafeez Kardar Rd, Block E 2 Gulberg III, Lahore, Punjab, पाकिस्तान

Gaddafi Stadium, Lahore Boundary Length

The basic shape of the stadium is circular and of about 260 meters in diameter. The boundary length of gaddafi stadium is about 75-80 meters from center pitch .

Gaddafi Stadium Lahore first match

  1. पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 21-26 नवंबर 1959 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  2. पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 13 जनवरी 1978 पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
  3. पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 22 मई 2015 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in PSL 2023

गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर टीम का होम ग्राउंड है इस क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक पाकिस्तान सुपर लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं, पाकिस्तान सुपर लीग मैं इस स्टेडियम पर अब तक 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं |

जहां पर हमें इससे बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आई है साथ ही पिच पर समान तरीके का उछाल और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को मदद करती है, दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों के लिए पीछे काफी अच्छी मदद है, स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी कम मदद मिलती है |

Gaddafi Stadium, Lahore में PSL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in PSL cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

Gaddafi Stadium, Lahore के ऊपर यदि पाकिस्तान सुपर लीग में बल्लेबाजी की बात करें, यहां पर बल्लेबाजों को समान रूप से उछाल और तेज आउटफील्ड के कारण काफी अच्छा सहयोग मिलता है|

पाकिस्तान सुपर लीग के अब तक इस स्टेडियम पर खेले गए 40 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 170 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 145 रन रहा है, कुल मिलाकर स्टेडियम से बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|

Gaddafi Stadium Lahore में PSL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in PSL cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

वहीं गेंदबाजी कि यदि बात करें तो इस स्टेडियम से तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 40 पीएसएल के मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 70% से भी अधिक विकेट हासिल किए हैं हालांकि स्पिनर गेंदबाजों को भी दूसरी पारी में कुछ टर्न मिलता हुआ नजर आता है |

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in hindi

गद्दाफी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है पिच पर समान रूप से उछाल और तेज आउटफील्ड अक्सर बल्लेबाजों को काफी अच्छी पसंद आती है|

वही गेंदबाज यहां पर 1 विकेट के लिए तरसते भी नजर आते हैं हालांकि जब तक बल्लेबाज बड़ी हिट या गलत तरीके से खेलने का प्रयास ना करें तब तक कि यहां पर बल्लेबाज की विकेट लेना काफी मुश्किल होता|

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in T20 Cricket

गद्दाफी स्टेडियम T20 क्रिकेट में हमें यहां पर बड़े-बड़े T20 स्कोर देखने को मिलते हैं जहां पर अक्सर बल्लेबाजी करना बल्लेबाज काफी पसंद करते हैं यहां पर यदि बल्लेबाज अच्छी तरीके से बल्लेबाजी करता है तो वह अपनी टीम का स्कोर 200 से भी अधिक खड़ा कर सकता है, इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 209 रन रहा है यह मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेला गया था|

Gaddafi Stadium, Lahore में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

Gaddafi Stadium, Lahore टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 24 टी-20 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 रहा है |

वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 145 रन रहा है इस स्टेडियम पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 209 रन का हाईएस्ट स्कोर भी बना था| स्टेडियम पर तेज आउटफील्ड को समान रूप से उछाल की वजह से बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

Gaddafi Stadium Lahore में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

इस स्टेडियम पर गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना जरूर आसान हो सकता है लेकिन यहां पर यदि बल्लेबाज अटैकिंग रुप से क्रिकेट खेलता है, तो गेंदबाजों को उस बल्लेबाज को रोकना काफी मुश्किल होता है|

साथ ही इस स्टेडियम पर विकेट भी कम ही गिरती है, इस स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों को जरूर अच्छा सपोर्ट मिलता है लेकिन स्पिनर गेंदबाजों को अक्सर यहां पर लगातार मेहनत करनी पड़ती है|

Gaddafi Stadium Lahore T20 Toss Factor

लाहौर स्टेडियम पर जो भी टीम टी20 क्रिकेट में दोस्ती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती है यह टीम की स्ट्रैंथ पर निर्भर करता है |

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए टी-20 क्रिकेट में मुकाबलों में 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की|

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in ODI Cricket

लाहौर स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में पिच से बल्लेबाजों को तो सपोर्ट मिलता ही है लेकिन बीच के ओवरों में तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

स्टेडियम की तेज आउटफील्ड अक्सर बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है लेकिन दूसरी पारी में पिच धीमी होने के कारण इसका गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट होता है|

Gaddafi Stadium Lahore में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

Gaddafi Stadium, Lahore पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है बल्लेबाजों के लिए यहां पर तेज आउटफील्ड और समान रूप से उछाल काफी सपोर्ट करता है|

इस स्टेडियम पर अब तक वनडे क्रिकेट में खेले गए 69 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज इसको 251 रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 215 रन रहा है |

इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 375 रन रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक साफ जाहिर होता है कि यहां पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजी के लिए आसान होता है|

Gaddafi Stadium Lahore में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

Gaddafi Stadium, Lahore पर वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है लेकिन अन्य फॉर्मेट की तुलना में यहां पर गेंदबाजी करना जरूर फायदेमंद हो सकता है|

वनडे क्रिकेट में यहां पर पहली पारी के 10 ओवरों में बल्लेबाज जरूर गेंदबाजों को परेशान करते हैं लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां पर पीछे से तेज गेंदबाज को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है वहीं दूसरी पारी में पिच से स्पिनरों को भी मदद मिलती है|

Gaddafi Stadium Lahore ODI Toss Factor

Gaddafi Stadium, Lahore पर वनडे क्रिकेट में अब तक खेले गए 69 वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 33 बार जीत हासिल की है इससे साफ जाहिर है कि यहां पर टीम तो जीतने का ज्यादा अहमियत नहीं होता

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in TEST Cricket

Gaddafi Stadium, Lahore पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना आसान होता है साथ ही यहां पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 41 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जहां पर अब तक इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 699 रन रहा है यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में Friday, Dec 01, 1989 – Wednesday, Dec 06, 1989 खेला गया था |

इस मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 509 रन का बड़ा लक्ष्य बनाया था लेकिन पाकिस्तान में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 699 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था |

Gaddafi Stadium Lahore में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Gaddafi Stadium, Lahore ?)

इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए टेस्ट क्रिकेट में 41 मुकाबलों में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहा है इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 322 रहा है|

दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 340 रन रहा है तीसरी पारी का एवरेज इसको 245 चल रहा है और चौथी पारी का एवरेज स्कोर 152 रन रहा है|

रिपोर्ट के मुताबिक बिल्कुल साफ जाहिर है कि यहां पर पहली तीन पारियों में बल्लेबाजी करना आसान होता है लेकिन अंतिम 2 दिन यहां पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है, लेकिन टेस्ट के 5 दिन यहां पर पिच समान रूप से कार्य करती है|

Gaddafi Stadium Lahore में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Gaddafi Stadium, Lahore ?)

Gaddafi Stadium, Lahore पर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को काफी कम मदद मिलती हुई नजर आती है लेकिन यदि तेज गेंदबाज यहां पर अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर हासिल होती है साथ अंतिम 2 दिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|

Gaddafi Stadium, Lahore TEST Toss Factor

Gaddafi Stadium, Lahore टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना उपयुक्त रहता है, यहां पर अब तक खेले गए 41 टेस्ट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 4 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है |

dream11 टीम