IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज | Fastest Centuries in IPL

Fastest Centuries in IPL | IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में किसी भी बल्लेबाज का शतक लगाना एक सपना होता है क्योंकि टी20 में हमें बहुत ही कम मौकों पर शतक देखने को मिलता है.

आज के इस ब्लॉग में हम आपको IPL के कुछ ऐसे शतक वीरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने न केवल शतक ही लगाया है बल्कि सबसे कम गेंद में शतक भी लगाया है यानी कि fastest centuries in ipl के बारे में.

आज के इस पूरे ब्लॉग दे हम आपको बताने वाले हैं, IPL में हमें कुछ ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं जो अपनी ताबड़तोड़ शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

जिनके सामने कोई भी गेंदबाज आने से पहले जरूर एक प्लानिंग के साथ आता है लेकिन जिस दिन वह बल्लेबाज पीटने के मूड में रहता है वह किसी भी गेंदबाज की प्लानिंग को चलने नहीं देता है |

Fastest Centuries in IPL

Pos Player BALL Runs 6s 4s Date
1 Chris Gayle 30 175 17 13 2013
2 Yusuf Pathan 37 100 8 9 2010
3 David Miller 38 101 7 8 2013
4 Adam Gilchrist 42 109 10 9 2008
5 AB de Villiers 43 129 12 10 2016
6 David Warner 43 126 8 10 2017
7 Sanath Jayasuriya 45 114 11 9 2008
8 Mayank Agarwal 45 106 10 7 2020
9 Murali Vijay 46 127 11 8 2010
10 Chris Gayle 46 117 12 7 2015

1) Chris Gayle Fastest Centuries in IPL

क्रिस गेल को IPL के पसंदीदा बल्लेबाजों में से और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है जितना मजाकिया स्वभाव के हैं उतने ही वह एक खतरनाक बल्लेबाज भी है हालांकि क्रिस गेल हमें जरूर अब IPL में खेलते हुए नजर नहीं आते लेकिन क्रिस गेल ने IPL इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

उन्हें रिकॉर्ड में से एक है क्रिस गेल ने सबसे तेज IPL में शतक लगाया है क्रिस गेल ने इस दौरान 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था इस दौरान क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेल रहे थे.

इस दौरान वह पुणे वॉरियर्स टीम के खिलाफ यह कारनामा साल 2013 में किया था इस दौरान क्रिस गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे|

2) Yusuf Pathan Fastest Centuries in IPL

यूसुफ पठान जरूर अब IPL का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन वह IPL के एक शानदार प्लेयर रह चुके हैं यूसुफ पठान ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे |

3) David Miller Fastest Centuries in IPL

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर जिन IPL में किलर मिलर के नाम से भी जानते हैं, डेविड मिलर ने साल 2013 में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए आरसीबी की टीम के खिलाफ 38 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे |

4) Adam Gilchrist Fastest Centuries in IPL

एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 42 गेंदों में शतक की पारी खेली थी इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट ने 109 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए थे|

5) AB de Villiers Fastest Centuries in IPL

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स को तो आप सभी जानते होंगे कि एबी डी विलियर्स IPL में कितने बड़े खिलाड़ी रह चुके हैं.

ए बी डिविलियर्स ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए गुजरात लायंस की टीम के खिलाफ 43 गेंदों में अपना शतक पूरा किया इस पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने 129 रनों की शानदार पारी खेलते हुए 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे |

6) David Warner Fastest Centuries in IPL

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने IPL 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ 42 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया इस दौरान डेविड वार्नर ने 126 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे |

7) Sanath Jayasuriya Fastest Centuries in IPL

श्रीलंका के बल्लेबाज Sanath Jayasuriya ने साल 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था इस दौरान उन्होंने 114 रन की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के लगाए थे |

8) Mayank Agarwal Fastest Centuries in IPL

भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने साल 2020 में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए थे यह कारनामा उन्होंने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किया था |

9) Murali Vijay Fastest Centuries in IPL

मुरली विजय को जरूर IPL में बहुत कम मौके मिले खेलने को लेकिन मुरली विजय ने IPL में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

मुरली विजय ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया इस दौरान मुरली विजय ने 127 रन की पारी भी खेली जिसमें उन्होंने 11 छक्के और आठ चौके लगाए थे|

10) Chris Gayle Fastest Centuries in IPL

इस लिस्ट का हमने पहला नाम क्रिस गेल का लिया था जहां पर उन्होंने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था वही इस लिस्ट का दसवां और आखिरी नाम हम क्रिस गेल का फिर से ले रहे हैं.

जहां पर उन्होंने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है इस दौरान क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया इस दौरान क्रिस गेल ने 117 रन की शानदार पारी खेली जहां पर उन्होंने 12 छक्के और 7 चौके लगाए|

Fastest Centuries in IPL FAQ

 IPL में सबसे तेज शतक किस बल्लेबाज ने लगाया है?

IPL में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने लगाया था किस गेल ने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था|

IPL में क्रिस गेल ने कितने गेंदों में अपना शतक पूरा किया था ?

IPL में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने लगाया था किस गेल ने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था

 इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL में सबसे तेज शतक पूरा करने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में बताया है IPL में सबसे तेज अर्धशतक किसके ने लगाया है क्रिस गेल ने 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था क्रिस गेल ने यह कारनामा साल 2013 में किया था इस दौरान क्रिस गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Leave a Comment