Elvish yadav Biography In Hindi | एल्विस यादव का जीवन परिचय

एल्विश यादव का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, संपत्ति, यूट्यूब चैनल, विवाद (Elvish Yadav Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, YouTube Channel, Net Worth, Controversy, YouTube Channel)

Contents show

 एल्विस यादव कौन है? | who is elvish yadav

एलविश यादव (Elvish yadav) भारत के मशहूर यूट्यूब पर है जो अपनी शानदार कॉमेडी एक्टिंग और फैंस के बीच में गैंगस्टर लुक के लिए जाने जाते हैं, एलविश यादव के फैंस उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं|

एल्विस यादव के यूट्यूब पर 2 चैनल है , जहां पर भी एक चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं इस चैनल पर एलविश यादव के 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है|

वही एलविश यादव का दूसरा चैनल एलविश यादव vlog है जहां पर भी वह लोग अपलोड करते हैं इस चैनल पर एलविश यादव रोजाना ब्लॉगिंग करते हैं किस चैनल पर 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है|

हाल ही में एलविश यादव बिग बॉस ott सीजन टू में देखने को मिले जहां पर बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही एलविश यादव तबाही मचा चुके थे इस घर में पहले से ही मशहूर यूट्यूब फुकरा इंसान यानी अभिषेक मलान मौजूद थे|

एल्विस यादव फैंस के बीच में पहले से ही चर्चाओं का विषय बने रहते थे लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद लोगों की नजरों में एलविश यादव और भी उभर कर आ गई|

Elvish yadav Biography In Hindi –

पूरा नाम ( Full Name ) एल्विस यादव ( Elvish Yadav )
उपनाम ( NickName ) एल्विस
माता का नाम ( Mother Name ) सुषमा यादव
पिता का नाम ( Father Name ) रामावतार यादव ( लेक्चरर )
पेशा ( Profession ) Youtuber , Comedian
आयु ( Age ) 25 वर्ष (2022)
जन्म ( Birthday ) 19 सितम्बर 1997
जन्मस्थान ( Birthplace ) गुड़गांव , हरियाणा
धर्म ( Religion ) हिन्दू
स्कूल ( School ) एमिटी इंटेरनेशनल
कॉलेज ( College ) डीयू हंसराज कॉलेज , दिल्ली
शिक्षा ( Qualification ) Graduation
Caste Ahir
शादी अविवाहित
Girlfriend कीर्ति मेहरा
वर्तमान निवास स्थान गुड़गांव , हरियाणा
ऊंचाई 5’11 (180 CM )
Net Worth 2.21 मिलियन
Youtube Channel Elvish Yadav
Youtube Vlog Channel Elvish Yadav Vlogs
Instagram @elvish_yadav
Twitter @ElvishYadav
Facebook Elvish Yadav
Hair color काला
Eye color गहरा भूरा
Elvish yadav Height
180 सेंटीमीटर
1.80 मीटर
5 ‘ 11 ” फिट इंच
Weight 70 किलोग्राम
Body measurements
Chest – 38 इंच
Wast – 34 इंच
Biceps – 14 इंच

 एल्विस यादव का जन्म (Birth of Elvis Yadav)

भारतीय मशहूर यूट्यूब पर एलविश यादव(Elvish yadav) का जन्म भारत के एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था एलविश यादव का जन्म अहीर परिवार में 14 सितंबर 1997 को हुआ था एलविश यादव का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम(गुड़गांव) में हुआ था |

यहीं पर एलविश यादव का बचपन बीता और यहीं पर एडमिशन होने अपनी एजुकेशन पूरी की, एलविश यादव ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत भी गुडगांव से ही की थी|

 एल्विस यादव का असली नाम क्या है (what is the real name of elvish yadav )

एलविश यादव एक इंग्लिश नाम नजर आता है और काफी लोगों को यह भी लगता है कि एलविश यादव का असली नाम कुछ अलग है लेकिन आपको मैं बताना चाहूंगा कि एलविश यादव का असली नाम एलविश यादव है|

हालांकि बिग बॉस के घर में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था जहां पर सलमान खान ने उनके नाम के ऊपर चर्चा की थी तब एलविश यादव ने बताया था कि बचपन में उनका नाम सिद्धार्थ यादव था यह नाम उनके माता-पिता ने रखा था|

लेकिन एलविश यादव के बड़े भाई ने उनका नाम एलविश रखा, और कुछ समय बाद ही उनके भाई का देहांत हो गया इस वजह से एलविश का नाम सिद्धार्थ से बदलकर एलविश रख दिया|

एल्विस यादव का परिवार (Elvish Yadav’s family)

एल्विस यादव (Elvish yadav) का परिवार एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है जो हरियाणा के गुड़गांव से संबंध रखता है एलविश यादव हमेशा से अपने परिवार के साथ जुड़े हुए हैं , और वह अपने vlog चैनल्स में भी अपने परिवार को दिखाते हुए नजर आते हैं|

एलविश यादव के पिताजी का नाम रामअवतार यादव था जो कि एक सरकारी लेक्चरर थे , एल्विस यादव की माता जी का नाम सुषमा यादव है जो कि एक हाउसवाइफ है एलविश यादव अपनी माता जी के साथ कई वीडियोस में भी नजर आ चुके हैं|

एलविश यादव को अपने परिवार की तरफ से हमेशा से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया है एलविश यादव के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम कोमल यादव है हालांकि कोमल यादव का विवाह हो चुका है ,विवाह के बाद वह अपने पति के साथ थाईलैंड में रहने लगी है कोमल भी एक टीचर है वही उनके एक लड़की भी है जिसका जन्म साल 2023 में हुआ था|

Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय
Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय

 एल्विस यादव की करियर की शुरुआत (The beginning of the career of Elvis Yadav)

एलविश यादव (Elvish yadav) ने अपने करियर की शुरुआत अपने स्कूली दिनों से ही कर दी थी वह स्कूली दिनों से ही वीडियो बनाना काफी पसंद करते थे वह मशहूर यूट्यूब पर आशीष चंचलानी और हर्ष बेनीवाल जैसे यूट्यूब को देखकर यूट्यूब शुरू किया था|

हालांकि एलविश यादव के यूट्यूब पर इतना आसान नहीं रहा हूं मैं एलविश यादव को कोई भी सफलता नहीं मिली वह शुरू में इंस्टाग्राम फेसबुक पर वीडियो डाला करते थे लेकिन यहां से एलविश यादव को कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला|

 एल्विस यादव का यूट्यूब करियर | youtube career of elvish yadav

एल्विस यादव का यूट्यूब पर ईयर आसान नहीं रहा एलविश यादव ने अपने यूट्यूब पर इसकी शुरुआत अपने स्कूली दिनों से ही की थी एलविश यादव ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी एलविश यादव शुरू में आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल जैसे यूट्यूब को देखा करते थे और उन्हीं की तरह वीडियो बनाया करते थे |

एलविश यादव (Elvish yadav) शुरू में अपने द्वारा बनाए गए कॉमेडी वीडियो को फेसबुक इंस्टाग्राम पर ही अपलोड करते थे जहां पर एलविश यादव को कोई भी रिस्पांस नहीं मिलता था लेकिन इसके बाद एलविश यादव ने अपने वीडियोस को यूट्यूब पर डालना शुरू किया शुरू में एलविश यादव प्रैंक वीडियो बनाया करते थे जो कि कुछ खास रिस्पांस नहीं कर पाई |

इसके बाद यादव ने कॉमेडी वीडियो बनाएं . धीरे-धीरे एल्विस यादव के चैनल ग्रोथ होने लगी, साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एडमिशन होने देसी भाषा में दोनों टीमों के बीच में कॉमेडी बनाई यह कॉमेडी काफी वायरल हुई और इसी की वजह से एलविश यादव लोगों के बीच में चर्चाओं का विषय बन गई और लगातार वह वीडियो बनाते चले गए|

एलविश यादव ने अपने वीडियो चक्कर में अपने फाइनल ईयर के एग्जाम तक छोड़ी है, एल्विस यादव ने शुरू से ही यूट्यूब और पढ़ाई के बीच में यूट्यूब को ही चुना है स्कूल के दिनों में भी पढ़ाई में ध्यान नहीं दिया करते थे , इसी कारण एलविश यादव को कॉलेज में कम उपस्थिति के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था|

वर्तमान में एलविश यादव के कॉमेडी यूट्यूब चैनल पर लगभग 11 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद है, और इस चैनल पर एल्विस यादव की हर अपलोड वीडियो ट्रेंडिंग में जरूर जाती है |

elvish yadav vlogs

इसके बाद एलविश यादव (Elvish yadav) ने साल 2020-21 में एक ब्लॉगिंग चैनल भी खोला वर्तमान में एलविश यादव इस युटुब चैनल पर रोज ब्लॉगिंग किया करते हैं इस यूट्यूब चैनल पर वर्तमान में लगभग 5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स मौजूद है|

इस चैनल पर एलविश यादव अपने रोजमर्रा की जिंदगी अपने दोस्तों और अपने परिवार को दिखाया करते हैं साथ ही वह अपनी कार कलेक्शन और सोशल मीडिया चर्चाओं को इस चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं|

 एलविश यादव हिंदू धर्म के समर्थक है (Elvish Yadav is a supporter of Hinduism)

एलविश यादव हिंदू धर्म के बड़े समर्थक है वह लोगों के बीच में हिंदू धर्म से जुड़ी चीजों को लोगों के बीच में पहुंचाने का कार्य करते हैं वह अपने हिंदू धर्म को लोगों के बीच में पहुंचाने का कार्य करते हैं यही कारण है कि लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं|

लेकिन दूसरी तरफ उन्हें इसी कारण कुछ लोगों से बुरे व्यवहार का सामना भी करना पड़ता है हालांकि इस मामले में एलविश यादव के चाहने वाले की संख्या अधिक है वह अपनी गाड़ी के पीछे हिंदू धर्म का स्टीकर भी लगाकर लोगों के बीच में जागरूकता फैलाते हैं, वही सोशल मीडिया पर इस चक्कर में एलविश यादव काफी चर्चाओं में रहते हैं|

एलविश यादव टीम मेंबर्स और उनके नाम (Team Members Name )

एल्विस यादव के यूट्यूब के शुरुआती करियर से ही उनके कई साथी रह चुके हैं हालांकि समय के साथ-साथ उनके कई साथी उनसे दूरियां बनाने लगे और खुद के पर्सनल चैनल खोलने लगे हालांकि वर्तमान में वह लोग भी एडमिशन के साथ जुड़े हुए हैं, वहीं कुछ लोग उनसे दूरी बना चुके हैं|

एल्विस यादव
कीर्ति मेहरा
लव कटारिया
लक्ष्य कौशिक
अर्चित कौशिक
समीर मूंगा
अनूप चहल
बलराम सिरोही
गोल्डी परी राजपूत
हिमांशी चौधरी
आलिया वर्मा
हर्षिता गोयल

एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड ( Elvish Yadav Girlfriend )

लोगों के बीच में सबसे बड़ा चर्चाओं का विषय यह होता है कि एल्विस यादव की गर्लफ्रेंड कौन थी, हालांकि एलविश यादव ने कभी भी इस बात को लोगों के सामने नहीं बताया है लेकिन आपको बता दें कि एलविश यादव के शुरुआती प्रिय में यूट्यूब वीडियो में नजर आने वाली कीर्ति मेहरा उनकी अच्छी दोस्त थी|

साथ ही दोनों के बीच में काफी अच्छी बनती थी, और दोनों यूट्यूब इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर भी थे लोग इनको साथ देखना काफी पसंद करते हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी नहीं कबूला कि वह गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड है. लेकिन जिस प्रकार से दोनों एक दूसरे के साथ रहते थे इससे साफ नजर आता था कि दोनों के बीच में एक अच्छा रिलेशनशिप है.

लेकिन साल 2021 में दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगी और कीर्ति मेरा एलविश यादव के वीडियो बिल्कुल गायब हो गई इसके बाद दोनों साथ कभी भी नजर नहीं आई और ना ही दोनों के बीच में कभी बात हुई, आज भी लोग उन्हें साथ देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं|

Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय
Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय

एल्विस यादव की पसंद – Favorites Things

  • Color – वाइट, ब्लैक
  • Hobby – जिमिंग, लेखन, यात्रा
  • Actor – टाइगर श्रॉफ, आमिर खान
  • Actress – अलिअ भट्ट, श्रद्धा कपूर
  • Movie – दंगल (2016)
  • Sport – क्रिकेट
  • Cricketer – विराट कोहली, MS धोनी
  • Destination – शिमला

 एलविश यादव कार कलेक्शन (Elvish Yadav Car Collection)

एलविश यादव अपने कुछ वीडियो में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि जब वह कॉलेज में थे तब उनके पास एक एक्टिवा स्कूटी थी जो आगे से काफी टूटी हुई थी वह उससे रोज कॉलेज लेकर जाया करते थे वहीं से स्टेशन पर खड़ी कर कर कॉलेज जाया करते थे|

इसके बाद एलविश यादव धीरे-धीरे सफल होने लगे इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब इनकम से हुंडई वरना जिसकी कीमत 15 लाख थी खरीदी , इसके बाद एडमिट यादव ने साल 2022 में टोटो की फॉर्च्यूनर लेजेंडर खरीदी जिसकी प्राइस लगभग 50 से ₹ 60 लाख के बीच में है

. इसके बाद एलविश यादव ने साल 2023 में पोर्श 718 बोक्स्टर जिसकी मार्केट प्राइस करीब 1.3 करोड़ है।
इसके अलावा एलविश यादव को वीआईपी गाड़ी नंबर का भी काफी शौक है उन्होंने 0001 नंबर की गाड़ी नंबर 21 लाख रुपए में खरीदा था|

Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय
Elvish yadav Biography In Hindi , एल्विस यादव का जीवन परिचय

Elvish Yadav Net Worth –

एलविश यादव अपने दोनों यूट्यूब चैनल से काफी अच्छी कमाई करते हैं साथ ही वह ब्रांड प्रमोशन से भी वह काफी अच्छा पैसा कमाते हैं एलविश यादव साल में लगभग 1 से 2 करोड रुपए आसानी से कमा लेते हैं, उनकी अधिकांश कमाई यूट्यूब से ही पाती है वही उनकी कई फ्रेंचाइजी भी मौजूद है|

Net Worth (as of 2023) 5-6 Crores
Annual Salary (as of 2023) 1-1.25 Crores
Car Collection Hyundai Verna- 15.36 Lakhs
Toyota Fortuner 4X2- 52.68 Lakhs
Porsche 718 Boxster- 1.3 Crore
House Location In Gurgaon

एल्विस यादव का घर (Elvis Yadav’s house)

एल्विस यादव का घर 991, Sarswati Kunj II, Wazirabad, Sector 52, Gurugram, Haryana 122003 में मौजूद है वही वह गुड़गांव में अपना दूसरा नया घर भी बना रहे हैं इस घर की कीमत लगभग 8 से ₹100000000 है|

 एल्विस यादव एनजीओ (Elvis Yadav NGO)

एलविश यादव समाज सेवा आदमी भी है वह लोगों के बीच में हमेशा से जुड़े हुए रहते हैं वह हर शनिवार लोगों को ₹5 में खाना खिलाते हैं एलविश यादव अपने एनजीओ की मदद से लोगों को कपड़े, पशुओं को खाना खिलाने का कार्य करते हैं, वह अपने एनजीओ की मदद से लोगों की और भी कई सेवाएं करते हैं|

 एलविश यादव का गाड़ी नंबर

इसके अलावा एलविश यादव को वीआईपी गाड़ी नंबर का भी काफी शौक है उन्होंने 0001 नंबर की गाड़ी नंबर 21 लाख रुपए में खरीदा था|

एल्विस यादव के विवाद

एलविश यादव हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं वह इसी कारण लोगों के बीच में और सोशल मीडिया पर चर्चित हस्तियों से हमेशा विवादों में बने रहते हैं वही यूट्यूब रोस्ट,ध्रुव राठी, हिंदू धर्म को लेकर काफी विवादों में रह चुके हैं|

 एल्विस यादव रोस्ट वीडियो

यूट्यूब पर एलविश यादव ने कुछ समय पहले रोस्ट वीडियो भी शुरू किए थे हालांकि एलविश यादव ने अब रोस्ट वीडियो बनाना बंद कर दिए, लेकिन वह टिक टॉक को भी होस्ट कर चुके हैं साथ ही वह टिक टॉक पर कई फेमस इनफ्लुएंसर को रोस्ट करते हुए नजर आए हैं|

 एल्विस यादव बिग बॉस ओटीटी 2 (elvish yadav bigg boss ott 2)

साल 2023 में एलविश यादव एंटरटेनमेंट विवादित शो बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 में देखने को मिले हालांकि इस सीजन में एलविश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और एंट्री लेते ही एलविश यादव ने तबाही मचाना शुरू कर दी इस दौरान एडमिशन ने कई कंटेस्टेंट को अपने निशाने पर लिया इस शो में पहले से ही उनके यूट्यूब कम्युनिटी के साथी फुकरा इंसान यानी अभिषेक मलान मौजूद थे इन दोनों ने मिलकर बिग बॉस में काफी अच्छी पकड़ बनाई है|

एलविश यादव का पॉलिटिक्स पर विचार

एलविश यादव पॉलिटिक्स में काफी रूचि रखते हैं वह हमेशा से अपने वीडियोस में पॉलिटिक्स से जुड़ी बातें भी करते हुए नजर आते हैं वह भारतीय जनता पार्टी बीजेपी को सपोर्ट करते हैं| वही वह इलेक्शन लड़ने में भी काफी रूचि रखते हैं|

FAQ – 

1 .एल्विश यादव कौन हैं ?

एक भारतीय यूट्यूबर, टिकटोक स्टार और टेलीविजन स्टार हैं।

2 .एल्विश यादव की उम्र क्या है ?

वर्तमान समय में एल्विश यादव की उम्र 24 वर्ष (2021) है।

3 .एल्विश यादव की कुल संपत्ति क्या है ?

अंदाजित एल्विश यादव की कुल संपत्ति 1.5 मिलियन डोलर बताई जाती है।

4 .एल्विश यादव गर्लफ्रेंड कृति मेहरा है ?

कृति मेहरा और एल्विश यादव बहुत ही अच्छे दोस्त है।

biography

Leave a Comment