Eden Gardens, Kolkata Pitch Report In Hindi | ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता पिच रिपोर्ट

Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi

Table of Contents

Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi | ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता पिच रिपोर्ट

Eden Gardens ,Kolkata Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report ,IPL

ईडन गार्डन ,कोलकाता का स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है इसमें भारत के क्रिकेट इतिहास की कई यादें जुड़ी हुई है, जय स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है साथ ही यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है|

इस स्टेडियम का इतिहास काफी पुराना रहा है वही इस स्टेडियम में भारत के कई ऐतिहासिक मुकाबले में खेले जा चुके हैं, यह स्टेडियम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का होम ग्राउंड रहा है , साथ ही इसमें कई बड़े भारतीय क्रिकेटरों ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है |

Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi

  • Full Name  : Eden Gardens
  • Location  : Kolkata, West Bengal, India.
  • Operator  : Cricket Association of Bengal
  • Capacity  : 68000
  • Field size:  76m straight
  • Surface:  Grass
  • Floodlights:  Yes
  • End names:  High Court End
  • Boundary Length  (Dimension):  offside 66 Meters and onside 69 Meters  , High Court end side 64 meters, and Pavillian 71 Meters around the ground.

ईडन गार्डन्स का इतिहास (History of Eden Gardens )

ईडन गार्डन स्टेडियम कि अगर इतिहास की बात करें तो इस स्टेडियम का इतिहास काफी पुराना रहा है इस स्टेडियम का निर्माण 1841 में किया गया था, वही इस स्टेडियम को 1964 में खोल दिया गया था.

इस स्टेडियम का नाम शुरुआत में ‘ऑकलैंड सर्कस गार्डन’ रखा गया था लेकिन इस नाम को बदलकर उस समय भारत के गवर्नर गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड की बहन ईडन के नाम पर रख दिया गया.

लेकिन बाद में इस स्टेडियम को बनाने वाले निर्माताओं ने इस स्टेडियम के नाम को बाइबिल ग्रंथ से प्रेरित होकर ‘ईडन गार्डन’ रख दिया |

Eden Gardens Capacity

ईडन गार्डन कोलकाता स्टेडियम की अगर बात करें तो यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है वहीं यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है .

इस स्टेडियम की कुल क्षमता 63000 है यानी कि इस स्टेडियम के अंदर 63000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं साथ ही इसमें दर्शकों के लिए कई अन्य फीचर्स भी मौजूद है |

Eden Gardens Location

Location Maidan, B.B.D. Bagh, Kolkata, Kolkata ( Map )
Place Type Stadium, Entertainment
Place visit with Family, Friends, Kids
Nearest Metro
  • Chandni Chowk Metro Station (1 KM),
  • Esplanade Metro Station (1 KM),

How to reach Eden Gardens

By Road  :- Reaching the Garden of Eden is very easy either by taxis or local buses that ply from all the major stops in the city.

By Metro  :- The nearest metro station to Eden Gardens is Park Street. One has to walk from the metro station to the stadium.

Nearby famous places

  • College Street (Boi Para) 9 minutes away
  • Marble Palace Kolkata 14 minutes away
  • Nakhoda Mosque 12 minutes away
  • Rabindra Sarobar Stadium 11 minutes away
  • Shanti Nathar Mandir 12 minutes away
  • Agni Mandir 15 minutes away

Eden Gardens Stadium Stands with Capacity

ईडन गार्डन कोलकाता स्टेडियम के अगर स्टैंड की बात करें तो 66000 कैपेसिटी रखने वाले इस स्टेडियम के अंदर 8 Stand मौजूद है जो भारतीय खिलाड़ियों और भारत के पूर्व सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं.

इस स्टेडियम के दो Stand भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और पंकज रॉय के नाम पर रखे गए हैं वहीं इस स्टेडियम के दो Stand भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट बीएन दत्त ( bcci अध्यक्ष 1988 – 1990) और जगमोहन डालमिया (bcci अध्यक्ष 2001–04, 2013) के नाम पर रखा गया है|

वहीं इस स्टेडियम के अंदर स्टैंड भारत के पूर्व सैनिक कर्नल नीलकांतन जयचंद्रन नायर , हवलदार हंगपन दादा , लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा और सूबेदार जोगिंदर सिंह सहनन के नाम पर रखे गए हैं |

Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi

Eden Gardens Kolkata Boundary Length

ईडन गार्डन कोलकाता क्रिकेट स्टेडियम कि अगर बाउंड्री की लंबाई की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें लंबी और छोटी दोनों ही प्रकार की बाउंड्री देखने को मिलती है|

इस स्टेडियम की 66 meters on the square side and 69 meters on the straight side की बाउंड्री मौजूद है |

Eden Gardens first match

Eden Gardens First Test

ईडन गार्डन के ऊपर पहला टेस्ट मुकाबला 8 जनवरी 1934 को भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था |

Eden Gardens First ODI

ईडन गार्डन के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला 18 फरवरी 1987 को भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया था |

Eden Gardens First T20

ईडन गार्डन के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला 28 अक्टूबर 2011 को भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था |

Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi

ईडन गार्डन कोलकाता स्टेडियम कि अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के ऊपर बल्लेबाजी और स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री होने के कारण जहां पर बल्लेबाज आसानी से लंबे शॉट बनाकर अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं |

हालांकि स्टेडियम से स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है जिससे इसके अंदर गेंदबाजों के लिए यह एक वरदान साबित होता है इस बीच के ऊपर बल्लेबाज जरूर एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहता है|

लेकिन यदि वह स्पिनर गेंदबाज को तेज खेलने की कोशिश करता है तो वह अपना विकेट गंवा सकता है, पिछले कुछ मुकाबलों में स्पीच के ऊपर काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है |

Eden Gardens Pitch Report in IPL 2023 Cricket

IPL क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर 20 ओवर के खेल में बल्लेबाज बड़े अग्रेसिव तरीके से छोटी बाउंड्री का आसानी से फायदा उठा सकता है , और आसानी से रन हासिल कर सकता है|

IPL क्रिकेट में हमें इस स्टेडियम पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं , साथ ही अगर गेंदबाजी में बात करें तो यहां पर शुरुआत में जरूर यहां पर तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

ईडन गार्डन्स में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Eden Gardens ?)

IPL क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर छोटी बावरियों का बल्लेबाज आसानी से फायदा उठाता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 155 रन रहता है |

वहीं IPL क्रिकेट में इस स्टेडियम पर दूसरी पारी का स्कोर 136 रन रहता है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 201/5 रहा है यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था|

वही स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 70/10 रहा है, यह मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था |

ईडन गार्डन्स में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Eden Gardens ?)

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में हमें स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अपनी करामाती गेंदबाजी के कारण बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आते हैं, हालांकि यहां पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, इस स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए ड्यू फैक्टर रहता है |

Eden Gardens IPL Toss Factor

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर ओस का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि ओस आने के बाद स्पिनर के अनुभव को बाद में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

  • IPL Matches 1st Innings Average Score – 191.8 runs
  • IPL Matches 2nd Innings Average Score – 184 runs

Eden Gardens Stadium Batting Statistics

Average first innings score  161.1
Average first innings winning score . 172.5
% Teams winning batting first . 41.8%
% Teams winning chasing . 58.2%
balls per 4 scored . 8.0
balls per 6 scored . 20.0
Average powerplay score . 46.6
Average death overs (last 5) score . 48.6

Eden Gardens Stadium Bowling Statistics

Spin bowling average . 27.3
Pace bowling average . 31.6
Spin bowling economy rate . 7.5
Pace bowling economy rate . 8.0
Spin bowling strike rate . 22.0
Pace bowling strike rate . 23.8

IPL Records at Eden Gardens

Highest innings total at Eden Gardens in the IPL

Team Total V/S Year
KKR 232 MI 2019
KKR 218 KXIP 2019
RCB 213 KKR 2019
MI 210 KKR 2018
RCB 207 LSG 2022

Lowest innings total at Eden Gardens in the IPL

Team Total V/S Year
RCB 49 KKR 2017
RR 81 KKR 2011
DD 98 KKR 2016
KKR 108 MI 2018
KKR 109 CSK 2010

All-time leading IPL run scorers at Eden Gardens

Batsman Runs
G Gambhir 1407
RV Uthappa 1159
YK Pathan 861
AD Russell 699
KD Karthik 621

All-time leading IPL wicket takers at Eden Gardens

Bowler Wickets
SP Narine 56
PP Chawla 41
AD Russell 27
Shakib Al Hasan 21
Kuldeep Yadav 21

Highest score by a batsman at Eden Gardens in the IPL

Batsman    Team Score balls V/S Year
RM Patidar  RCB 112  54 LSG 2022
DPMD  KXIP 110  59 KKR 2010
RG Sharma  MI 109  60 KKR 2012
CH Gayle  RCB 102  55 KKR 2011
V Kohli  RCB 100  58 KKR 2018

Best bowling figures at Eden Gardens in the IPL

Bowler    Team Figures V/S Year
SP Narine  KKR 5 for 19 KXIP 2012
Shoaib Akhtar  KKR 4 for 11 DD 2008
SP Narine  KKR 4 for 13 DD 2013
SP Narine  KKR 4 for 19 KXIP 2015
AD Mathews  KKR 4 for 19 RCB 2010

Eden Gardens Pitch Report in T20 Cricket

T20 क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर 20 ओवर के खेल में बल्लेबाज बड़े अग्रेसिव तरीके से छोटी बाउंड्री का आसानी से फायदा उठा सकता है , और आसानी से रन हासिल कर सकता है |

T20 क्रिकेट में हमें इस स्टेडियम पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं , साथ ही अगर गेंदबाजी में बात करें तो यहां पर शुरुआत में जरूर यहां पर तेज गेंदबाजों को सपोर्ट मिलता है लेकिन यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

ईडन गार्डन्स में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Eden Gardens ?)

T20 क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर छोटी बावरियों का बल्लेबाज आसानी से फायदा उठाता हुआ नजर आता है इस स्टेडियम में T20 क्रिकेट में यदि पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो वह 155 रन रहता है वहीं T20 क्रिकेट में इस स्टेडियम पर दूसरी पारी का स्कोर 136 रन रहता है |

इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 201/5 रहा है यह मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था वही स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर 70/10 रहा है, यह मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था |

ईडन गार्डन्स में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Eden Gardens ?)

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में हमें स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला नजर आता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अपनी करामाती गेंदबाजी के कारण बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आते हैं, हालांकि यहां पर तेज गेंदबाजों को भी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है, इस स्टेडियम में गेंदबाजी के लिए ड्यू फैक्टर रहता है |

Eden Gardens T20 Toss Factor

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर ओस का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि ओस आने के बाद स्पिनर के अनुभव को बाद में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

Eden Gardens T20 STATS

Total matches 11
Matches won batting first 5
Matches won bowling first 6
Average 1st Inns scores 155
Average 2nd Inns scores 136
Highest total recorded 201/5 (20 Ov) by PAK vs BAN
Lowest total recorded 70/10 (15.4 Ov) by BAN vs NZ
Highest score chased 162/4 (18.5 Ov) by IND vs WI
Lowest score defended 186/5 (20 Ov) by IND vs WI

Eden Gardens Pitch Report in ODI Cricket

एकदिवसीय क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां पर छोटी बाउंड्री का बल्लेबाज फायदा उठाते हुए नजर आते हैं, और वह 50 ओवर के मैच का आसानी से फायदा उठा सकते हैं इस स्टेडियम पर बल्लेबाज अपने बड़े स्कोर करने में कामयाब रहते हैं, यही कारण है कि इस स्टेडियम के ऊपर कई बल्लेबाजों ने कई शतक लगाए हैं |

ईडन गार्डन्स में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Eden Gardens ?)

एकदिवसीय क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम मैं अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है जहां पर बल्लेबाज छोटी बाउंड्री का आसानी से फायदा उठाकर लंबी चोट लगा सकते हैं साथ ही एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं|

एकदिवसीय क्रिकेट में यदि पहली पारी के स्कोर की बात करें तो वह 245 रहा है वहीं दूसरी पारी स्कोर 206 रहा है | इस स्टेडियम के ऊपर 404/5 रहा है मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच में खेला गया था वही स्टेडियम के ऊपर 63/10 रहा है, मुकाबला भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला के बीच में खेला गया था

ईडन गार्डन्स में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Eden Gardens ?)

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में यदि एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है कि स्पिनर गेंदबाज यहां पर अंतिम ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं , साथी इस स्टेडियम में हमें पावर प्ले में भी स्पिनर गेंदबाज का दबदबा देखने को मिलता है |

Eden Gardens ODI Toss Factor

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है क्योंकि इस स्टेडियम पर ओस का एक महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि ओस आने के बाद स्पिनर के अनुभव को बाद में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |

एक दूसरे क्रिकेट में इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 32 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 बार जीत हासिल की है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत हासिल की है |

Eden Gardens ODI STATS

Total matches 32
Matches won batting first 19
Matches won bowling first 12
Average 1st Inns scores 245
Average 2nd Inns scores 206
Highest total recorded 404/5 (50 Ov) by IND vs SL
Lowest total recorded 63/10 (39.3 Ov) by INDW vs ENGW
Highest score chased 317/3 (48.1 Ov) by IND vs SL
Lowest score defended 195/10 (50 Ov) by IND vs RSA

Eden Gardens Pitch Report in TEST Cricket

टेस्ट क्रिकेट में यदि ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम की बात कहते इसी स्टेडियम में बल्लेबाजी के अंदर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है वहीं इस स्टेडियम पर हमें टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबी-लंबी पारिया देखने को मिली है|

साथ ही अगर गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में यहां पर स्पिनर के अलावा तेज गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहती है|

इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है यहां पर गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी होने लग जाते हैं |

ईडन गार्डन्स में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Eden Gardens ?)

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर पहले दिन बल्लेबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है जहां पर बल्लेबाजों को सतर्क रहकर खेलना होता है, क्योंकि यहां पर स्पिनर गेंदबाज और तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहते हैं|

जिनमें पहली पारी का औसतन स्कोर 323 रन रहा है | दूसरी पारी का औसतन स्कोर 314 रन रहा है, तीसरी पारी का औसत स्कोर 255 रन रहा है चौथी पारी का औसतन स्कोर 143 रन रहा है ।

ईडन गार्डन्स में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Eden Gardens ?)

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में स्पिनर गेंदबाजों को तो काफी अच्छा सपोर्ट मिलता ही है लेकिन यहां पर तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर काफी हावी रहते हैं जहां पर शुरुआती और उन्हें तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहते हैं |

Eden Gardens TEST Toss Factor

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम पहुंची थी है वह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लेती है जहां पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में खेले गए 42 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार जीत हासिल की है वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम में 10 बार जीत हासिल की है |

Eden Gardens TEST STATS

Total matches 42
Matches won batting first 12
Matches won bowling first 10
Average 1st Inns scores 323
Average 2nd Inns scores 314
Average 3rd Inns scores 255
Average 4th Inns scores 143
Highest total recorded 657/7 (178 Ov) by IND vs AUS
Lowest total recorded 90/10 (30 Ov) by IND vs WI

IPL 2023  Eden Gardens  schedule

Date TIME Match Details
Apr 6, 2023 7.30PM KKR vs RCB, 9th IPL
Apr 14, 2023 7.30PM KKR vs SRH, 19th IPL
Apr 23, 2023 7.30PM KKR vs CSK, 33rd IPL
Apr 29, 2023 15:30 PM KKR vs GT, 39th IPL
May 8, 2023 7.30PM KKR vs PBKS, 53rd
May 11, 2023 7.30PM KKR vs RR, 56th IPL
May 20, 2023 7.30PM KKR vs LSG, 68th IPL

IPL 2023 All Stadium & Pitch Report & Record

  1. M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report 
  2. Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
  3. Mohali Cricket Stadium Pitch Report
  4. M.A Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report 
  5. Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report
  6. Visakhapatnam cricket Stadium Pitch Report
  7. Wankhede Stadium Pitch Report
  8. Narendra Modi Stadium Pitch Report 
  9. Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report
  10. Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report
  11. ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW PITCH REPORT
  12. Narendra Modi Stadium Pitch Report
  13. Today Match Pitch Report In Hindi

Follow on Google News
4.5/5