DY Patil Cricket Stadium Pitch Report In Hindi ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL
डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो भारत के मुंबई शहर में स्थित है इस स्टेडियम को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से जाना जाता है|
यह क्रिकेट स्टेडियम नेरुल में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में स्थित है, इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2007 में हुआ शुरू हुआ था|
इसी के साथ यह स्टेडियम 60,000 की कैपेसिटी के साथ भारत का वर्तमान में नौवां सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, हालांकि अभी तक इसमें अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है|
DY Patil Cricket Stadium का इतिहास (History of DY Patil Cricket Stadium , Indore )
DY Patil Cricket Stadium भारत का एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम है, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई का होम ग्राउंड है साथ ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम इस स्टेडियम को होम ग्राउंड के रूप में उपयोग में लेती है|
इस स्टेडियम को महाराष्ट्र के दिग्गज नेता ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल के द्वारा बनाया गया तथा इसी स्टेडियम का स्वामित्व भी ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल के पास ही स्थित है |
इस स्टेडियम का निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ था इसके बाद साल 2008 में किस स्टेडियम का निर्माण पूरा हो गया|
इसके बाद इस स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उपयोग में लिया गया , इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और भी अन्य कार्यक्रम के लिए उपयुक्त जगह मौजूद है|
DY Patil Cricket Stadium Capacity
DY Patil Cricket Stadium भारत का नौवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम की कैपेसिटी 60,000 है इस स्टेडियम में हमें दो पवेलियन एंड Media End, Pavilion End देखने को मिलते हैं | इसके अलावा इस स्टेडियम में दर्शकों के लिए और भी कई सुविधाएं मौजूद हैं|
DY Patil Cricket Stadium Boundary Length
DY Patil Cricket Stadium की बाउंड्री लेंथ लगभग 85 से 90 मीटर के लगभग है, इस स्टेडियम की स्क्वायर और फ्रंट बाउंड्री लगभग 85 मीटर की है|
DY Patil Cricket Stadium first match
DY Patil Cricket Stadium First Test
DY Patil Cricket Stadium पर बहुत ही कम इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, हालांकि इस स्टेडियम पर अभी तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है|
DY Patil Cricket Stadium First ODI
DY Patil Cricket Stadium के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला India and Australia के बीच में 11 November 2009 को खेला गया था |
DY Patil Cricket Stadium First T20
DY Patil Cricket Stadium पर अभी तक कोई भी इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला नहीं खेला गया है, लेकिन इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट के रूप में डोमेस्टिक क्रिकेट, साल 2008 से आईपीएल मुकाबले खेले जा रहे हैं | स्टेडियम पर इंटरनेशनल वूमेंस टी20 9 दिसंबर 2022 को खेला गया था|
DY Patil Cricket Stadium Pitch Report in hindi
DY Patil Cricket Stadium की पिच को बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका से 200 टन काली मिट्टी को लाया गया था यानी कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई काली मिट्टी इस पिच का निर्माण किया गया है|
भारत की अधिकतर की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है लेकिन यह पिक का सबसे काली मिट्टी की बनी हुई है जिसके कारण यहां पर बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, साथ ही कभी-कभी स्पिनर गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती हुई नजर आती है. काश रूप से यहां पर बल्लेबाज एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहते हैं|
DY Patil Cricket Stadium में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at DY Patil Cricket Stadium ?)
DY Patil Cricket Stadium अगर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो हालांकि यहां पर अधिकतर इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले गए हैं लेकिन ipl 2022 में यहां पर कई T20 मुकाबले खेले गए |
इससे साफ जाहिर होता है कि इस स्टेडियम पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है जहां पर बल्लेबाज T20 क्रिकेट में 180 से भी ज्यादा का स्कोर बना लेता है |
हालांकि इस स्टेडियम पर दूसरी पारी में यदि ओस का भी असर देखने को मिलता है तो यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
पारी के शुरुआती ओवर में पिच अधिक कठोर और नई गेंद होने के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से काफी अच्छी मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यहां पर बल्लेबाज यदि सतर्क रहकर खेलते हैं तो वह आसानी से एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं |
DY Patil Cricket Stadium पर आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 216/4 रहा है यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में साल 2022 में खेला गया था |
DY Patil Cricket Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at DY Patil Cricket Stadium ?)
DY Patil Cricket Stadium बल्लेबाजों के लिए भी एक बेहतरीन की मानी जाती है काली मिट्टी की पिच होने के कारण इससे तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल मिलता हुआ नजर आता है, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
साथ ही DY Patil Cricket Stadium की पिच पर अधिक घास होने के कारण स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं|
काश रूप से पारी के शुरुआती ओवर में नई गेंद होने के कारण तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
DY Patil Cricket Stadium Toss Factor
इस स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करना एक बेहतरीन विकल्प होता है क्योंकि यहां पर बल्लेबाजी करते हुए पहले टीम एक अच्छा सपोर्ट खड़ा कर देती है तो दूसरी पारी में उस लक्ष्य को रोक कर आसानी से जीत हासिल कर सकती है |
Women’s T20 Records and Stats at DY Patil Stadium
- Total Matches: 2
- Batting 1st Won: 0
- Batting 2nd Won: 2 (1 Super Over)
- Highest Total: 187 by Australia and India in same match (2022)
- Lowest Total: 172 by India vs Australia in 2022
- Highest Run-chase: 187/5 by India vs Australia in 2022 (match decided in super over)
- Average 1st Innings Score: 179.5
- Average 2nd Innings Score: 180
- Most Runs: Beth Mooney (Australia) – 171 runs
- Most Fours: Beth Mooney (Australia) – 29 fours
- Most Sixes: Richa Ghosh (India) – 5 sixes
- Most Wickets: Heather Graham (Australia) – 3 wickets
IPL Record at DY Patil Sports Academy Stadium
- Total Matches: 37
- Batting 1st Won: 17
- Batting 2nd Won: 20
- Highest Total: 216/4 by Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore in 2022
- Lowest Total: 82 all out by Deccan Chargers vs Royal Challengers Bangalore in 2010
- Highest Run-chase: 208 by Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore in 2022
- Average 1st Innings Score: 159
DY Patil Cricket Stadium Location
Sector 7, Amar Shaheed Path, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010