Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Contents show

Dubai International Stadium Pitch Report In Hindi | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Dubai International Stadium , Pitch Report In Hindi on ekaadhar.com – Get information includes ODI, T20I, T20 domestic records, stats of Dubai International Cricket Stadium

Dubai International Cricket Stadium जिसे आमतौर पर Dubai Sports City Cricket Stadium के नाम से भी जाना जाता है यह स्टेडियम Dubai, United Arab Emirates. में स्थित है |

यह दुबई के तीन मुख्य स्टेडियम में में से एक है दुबई के दो अन्य स्टेडियम का नाम Sharjah Cricket Stadium and Zayed Cricket Stadium है|

Dubai International Cricket Stadium

Capacity 25,000
Known as Dubai Sports City Cricket Stadium
Ends Emirates Road End, Dubai Sports City End
Location Dubai, United Arab Emirates
Time Zone UTC +04:00
Home to United Arab Emirates
Floodlights Yes
Curator Tony Hemming

Dubai International Cricket Stadium स्थापना

Dubai International Cricket Stadium स्थापना साल 2009 में की गई थी, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के द्वारा बनाया गया |

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी (Dubai International Cricket Stadium Capacity)

शुरुआत में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दर्शकों की संख्या 25000 थी लेकिन वर्तमान में इस क्षमता को बढ़ाकर 30,000 कर दिया गया है|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो पवेलियन एंड है जिनका नाम Emirates Road End, Dubai Sports City End है|

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सीमा दूरी (Dubai International Cricket Stadium Boundary Distance)

दुबई क्रिकेट स्टेडियम में चौकोर सीमाओं की लंबाई 64-67 मीटर के बीच है। सीधी सीमा की बात करें तो यह लगभग 72m है|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की शुरुआत (Dubai International Cricket Stadium inaugurated)

दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला साल 2009 में एकदिवसीय मुकाबले के रूप में खेला गया था पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेला गया था |

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में नवंबर साल 2010 में खेला गया|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेला गया था|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साल 2016, 2017, 2018 और 2019 में पाकिस्तान की लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)की मेजबानी भी कर चुका है|

इसके अलावा दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में साल 2014 में आईपीएल के मुकाबले में खेले जा चुके हैं इसके अलावा साल 2020,2021 में भी आईपीएल के मुकाबले खेले जाते हैं|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर साल 2019 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाते हैं|

साल 2022 में एशिया कप दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है|

Records and statistics

Pakistan v South Africa – Nov 12-16, 2010
Australia v Pakistan – Apr 22, 2009
Australia v Pakistan – May 7, 2009

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बहुत ही शानदार है जहां पर टी-20, टेस्ट ओडीआई जैसे मुकाबले खेले जाते हैं साथ ही यहां पर दुनिया भर की कई क्रिकेट लीग भी खेली जाती है|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कि अगर किसी बात की जाए तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी अच्छी पिच है|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कि अगर किसी बात की जाए तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी अच्छी पिच है | दुबई क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री दुबई के अन्य स्टेडियमों से काफी छोटी है जिसके कारण यहां पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में काफी आसानी होती है| इसी कारण यहां पर टी-20 मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग होते हैं|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी कैसी रहेगी? ( How will the batting be at the Dubai International Cricket Stadium? )

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अगर पिच रिपोर्ट पर बल्लेबाजी की बात की जाए , यहां पर किसी भी फॉर्मेट में पहली पारी में अधिक रन बनते हैं, जिसके बाद पिच थोड़ी स्लो हो जाती है|

जिसके कारण यहां पर दूसरी पारी में हमें काफी कम रन देखने को मिलते हैं | हालांकि आपको बता दें कि यहां पर बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी की चलती है ,स्पिन गेंदबाज यहां पर बल्लेबाजों को रन बहुत कम बनाने देते हैं|

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 में पहली पारी का एवरेज स्कोर 142 है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर और 124 रन है |

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ODI में पहली पारी का एवरेज स्कोर 228 है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर और 198 रन है |

TEST मैं बैटिंग का एवरेज स्कोर (Average batting score in TEST)

TEST Average 1st Inns scores 336
TEST Average 2nd Inns scores 298
TEST Average 3rd Inns scores 260
TEST Average 4th Inns scores 224

ODI मैं बैटिंग का एवरेज स्कोर (Average batting score in ODI)

ODI Average 1st Inns scores 228
ODI Average 2nd Inns scores 198

T20 मैं बैटिंग का एवरेज स्कोर (Average batting score in T20)

T20 Average 1st Inns scores 142
T20 Average 2nd Inns scores 124

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजी कैसी रहेगी? (How will the bowling be at the Dubai International Cricket Stadium?)

दुबई इंटरनेशनल किक्रेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी मुसीबतों का सामना करता होता है|

काश कि यहां पर स्पिन गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं साथ ही ने साथिया पर तेज गेंदबाज साथ ही यहां पर तेज गेंदबाज डेट ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं|

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

टॉस जीतने वाली टीम जहां पर बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी ? (Where will the team winning the toss bat or bowl?)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है बात करके शाम वाले मुकाबले में यहां पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है |

जिसके कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी परेशानी होती है| इसी के कारण यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|

दुबई का मौसम का इतिहास (Weather History of Dubai)

औसत जन॰ फ़र॰ मार्च अप्रैल मई जून जुल॰ अग॰ सित॰ अक्तू॰ नव॰ दिस॰
उच्च 24°से॰ 25°से॰ 29°से॰ 34°से॰ 38°से॰ 40°से॰ 41°से॰ 41°से॰ 39°से॰ 35°से॰ 30°से॰ 26°से॰
तापमान। 19°से॰ 20°से॰ 23°से॰ 27°से॰ 31°से॰ 33°से॰ 35°से॰ 35°से॰ 33°से॰ 29°से॰ 25°से॰ 21°से॰
कम 14°से॰ 15°से॰ 18°से॰ 21°से॰ 24°से॰ 27°से॰ 29°से॰ 30°से॰ 27°से॰ 23°से॰ 20°से॰ 16°से॰

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के क्रिकेट रिकॉर्ड (Cricket Records of Dubai International Cricket Stadium)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के T20 क्रिकेट रिकॉर्ड (T20 Cricket Records of Dubai International Cricket Stadium)

  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले गए टी20 मैच: 74
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच: 34
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता मैच: 39
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर: 143
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में औसत दूसरी पारी का स्कोर: 123
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक कुल रिकॉर्ड: 211/3 (20 ओवर) श्रीलंका द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड किया गया सबसे कम स्कोर: वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 55/10 (14.2 ओवर)
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सर्वाधिक लक्ष्य का पीछा करना: 183/5 (19.4 ओवर) अफगानिस्तान द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम कुल बचाव: ओमान VS हांगकांग द्वारा 134/7 (20 ओवर)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ODI क्रिकेट रिकॉर्ड ( ODI Cricket Records of Dubai International Cricket Stadium )

  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले गए ODI मैच: 45
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा जीते गए मैच: 18
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता मैच: 25
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर: 228
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में औसत दूसरी पारी का स्कोर: 198
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक कुल रिकॉर्ड: 355/5 (50 Ov) by ENG vs PAK
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रिकॉर्ड किया गया सबसे कम स्कोर: 103/10 (35.1 Ov) by NEP vs UAE
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सर्वाधिक लक्ष्य का पीछा करना: 287/8 (49.4 Ov) by SL vs PAK
  • दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम कुल बचाव: 168/10 (46.3 Ov) by UAE vs NEP

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के TAST क्रिकेट रिकॉर्ड (TAST Cricket Records of Dubai International Cricket Stadium)

Total matches 13
Matches won batting first 6
Matches won bowling first 4
Average 1st Inns scores 336
Average 2nd Inns scores 298
Average 3rd Inns scores 260
Average 4th Inns scores 224
Highest total recorded 579/3 (155.3 Ov) by PAK vs WI
Lowest total recorded 90/10 (35.3 Ov) by NZ vs PAK

Asia Cup Dubai Tickets, Dubai International Cricket Stadium Asia Cup T20 Tickets Price 2022

  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में स्थित है, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की कैपेसिटी 30,000 है यानी कि यहां पर 30000 लोगों को ही टिकट मिलते हैं| आप अगर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप अगर टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो आप आसानी से नीचे दिए गए नियमों के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं|
  •  सबसे पहले आपको दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहां पर एक नया अकाउंट बनाना होगा जिसकी मदद से आप इस स्टेडियम की टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और बुकिंग भी कर सकते हैं|
  • इसके बाद आप टिकट बुकिंग लिंक पर क्लिक करें अब आपको जिस भी मैच या मुकाबले के लिए टिकट बुक करनी है|
  • आप उस पर क्लिक कर कर अपनी फेवरेट सीट या फैसिलिटी के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं टिकट बुक करने के बाद आप उस टिकट का पीडीएफ डाउनलोड कर ले|
  • जिसे आप प्रिंट निकलवा कर स्टेडियम में एंट्री पास के रूप में काम ले सकते हैं या फिर आप इस अपनी मेल पर भी दिखा सकते हैं|
  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की स्टेडियम टिकट मैच के अनुसार महंगे हो सकते हैं वर्तमान में एशिया कप का मुकाबला खेला जाने वाला है|

जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम 27 अगस्त को 28 अगस्त को आमने सामने होंगी इस मुकाबले का टिकट अत्यंत मेगा होने की संभावना है|

Leave a Comment