diwali wishes in hindi | Happy Diwali 2022 Wishes Quotes Images in Hindi

happy diwali wishes,happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

 पहले दोस्तों दिवाली 2022 आ चुकी है, और दिवाली का त्यौहार हिंदुओं की ही एक ऐसा त्यौहार होता है जिसके मार्को वह सभी परिवार जनों के साथ मनाया जाता है भारत में सबसे अधिक जैसी कोई त्यौहार मनाया जाता है तो वह है दीपावली दीपावली के दिन लोग हर एक वह कार्य करते हैं |

जिससे वह दिवाली आने से पहले पहुंच कर रखते हैं दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो परिवार के सभी सदस्य ,रिश्तेदार, परिचित, ऑफिस, कार्यालय सभी एक साथ मिलकर बनाते हैं दिवाली आने से बच्चे काफी खुश होते हैं क्योंकि वह नए-नए चीजों को अनुभव करते हैं वही बड़े भी दीपावली के त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं क्योंकि उन्हें भी इस साल कुछ नया होने का अनुभव होता है|

सभी अपने रिश्तेदारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं वह मैसेज फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के जरिए अपने रिश्तेदारों को अच्छे-अच्छे शुभकामनाओं के मैसेज भेजते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक अच्छा और एक आकर्षित व्हाट्सएप स्टेटस आपके परिचितों के लिए काफी शानदार हो सकता है |

आपको अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए मजबूर कर सकता है आज मैं आपके लिए ऐसे ही कुछ डेढ़ सौ से ज्यादा व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक के दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस, मैसेज लेकर आया है जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों में भेज सकते हैं उन्हें प्यारी-प्यारी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं| 

  • दीप से दीप जले तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो
    हो दीपावलीबाहर की सफाई तो हो चुकी
    बहुतदिल से दिल मिले तो हो दीपावली…||
    SHUBH DEEPAVALI  
  • दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये….
  • दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
    पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
    ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
    हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…||
  • दीप जलते जगमगाते रहे,
    हम आपको आप हमें याद आते रहे,
    जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
    आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे||
    “दिवाली की हार्दिक बधाई”
  • है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
    सुख और समृध्दि की बहार,
    समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
    इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
  • सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
    दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
    माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
    और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
    DIWALI KI SHUBHKAMNAYEIN
  • रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
    लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
    हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
    आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
    HAPPY DIWALI!

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
    वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
    मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
    ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा है!
    शुभ दीपावली!
  • मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
    जीवन में नई खुशियों को लाना,
    दुख दर्द अपने भूल कर,
    सबको गले लगाना,
    और प्यार से ये दीवाली मनाना.
  • दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
    गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
    सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
    ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
    शुभ दीपावली!
  • दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
    लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
  • ” दीपावली का ये पवन
    त्यौहार , जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
    लक्ष्मी जी विराजे आपके
    शुभकामनाये हमारी स्वीकार |

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
    पूरा आपका हर एक अरमान हो
    माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
    ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
    HAPPY DIWALI!
  • दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार –
    HAPPY DIWALI!!”
  • दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
    सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
    मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
    SHUBH DIWALI
  • आँगन-आँगन दीप जले,
    अन्धियारे की कोई बात न हो,
    जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
    वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
    HAPPY DIWALI!
  • एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
    चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
    सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
    और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से||
  • दीपावली में दीपों का दीदार हो,
    और खुशियों की बौछार हो,
    इस दिवाली में यही कामना है कि,
    सफलता आपके कदम चूमे,
    और खुशी आपके आसपास हो
    शुभ दीपावली!

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
  • दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
    जली फुलझडि़यां सबको भाए,
    आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
  • आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
    मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई!!”
  • आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
    यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
    पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
    खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
    DEEPAWALI KI BADHAI!

diwali wishes in hindi

  • लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
    सरस्वती जी का साथ हो
    गणेश जी का हृदय में निवास हो
    आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
    DIWALI MUBARAK!

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
    पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
    ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
    हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
    शुभ दीपावली!
  • हरदम खुशियाँ हो साथ,
    कभी दामन ना हो खाली,
    हम सभी की तरफ से,
    आपको शुभ दीपावली!
  • श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
    और दुखों का नाश करें
    प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
    आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
    सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
    सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
    दिल से हैप्पी दिवाली!

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
    हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…||
    सभी को दिवाली की शुभ कामनायें!

Thoughts On Diwali In Hindi  

  • सज्जित हो सारा संसार
    आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
    करे विश्व सत्कार
    मन आंगन मे भर दे
    उजाला दीपो का त्योहार

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
    जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
    लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
    झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
    आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे||
  • दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
    पूरा आपका हर एक अरमान हो
    माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
    यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
    HAPPY DIWALI TO YOU AND YOUR FAMILY  
  • आई आई दिवाली आई,
    साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
    धूम मचाओ मौज मनाओ,
    आप सभी को दिवाली की बधाई||
  • यह आज “रोशनी का उत्सव” है,
    यह फिर से दिवाली का दिन है,
    लोगों को तैयार करने का समय है,
    यह थाली को सजाने का समय है,
    HAPPY DIWALI..

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • सोने का रथ चाँदी की पालकी,
    बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
    देने आपको और आपके परिवार को,
    दीवाली की बधाई…||
  • दिवाली के इस शुभ अवसर पर
  • मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
    ख़ुशी के इस माहौल में
    हमको भी शामिल कीजिये.
  • आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
    जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…||
  • एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
    चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
    सब हसरतें पूरी हो आपकी,
    और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…||

diwali wishes in hindi

  • दीपक की रोशनी हर पाल आपके जीवन में
    एक नया रौशनी दे, बस याही शुभकमाना
    करते है हम अपके लिय, दीपावाली के इस
    पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना ||

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • तमाम जहाँ जगमगाएगा,
    फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
    कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
    इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
    सबसे पहले हमने भिजवाया…||
    “दिवाली मुबारक”
  • इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
    खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
    एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
    जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये,
  •  रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
    लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये
    हर शहर लगे मानो अयोध्या हो
    आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
    हम दीप जलाएं !!
  • Wishing u very Happy Diwali
  • दीवाली है रौशनी का त्यौहार
    लाये हर चेहरे पर मुस्कान
    सुख और समृद्धि की बहार
    समेट लो सारी खुशियां
    अपनों का साथ और प्यार
    इस पावन अवसर पर
    आप सभी को दीवाली का प्यार.
  •  इस दिवाली पर हमारी कामना है
    आपका हर सपना पूरा हो और आप
    सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे
    दीपावली की शुभकामनाएं!
  •  
  • आज से आपके यहां
    धन की बरसात हो
    मां लक्ष्मी का वास हो
    संकटों का नाश हो
    हर दिल पे आपका राज हो
    उन्नती का सर पे ताज हो
    Wish you a very Happy Diwali

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

 

  • दीप जगमगाते रहें
    सबका घर झिलमिलाते रहे
    साथ हों सब अपने
    सब यूं ही मुस्कुराते रहें
    दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं!
  •  इस दिवाली जलाना हज़ारों दीपक
    ख़ूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
    एक कोने में एक दिया जलाना ज़रुर
    जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए.
  • श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
    दुखों का नाश करें
    प्रेम की फुलझड़ी और अनार
    आपके घर को रौशन करें
    रौशनी के दिये
    आपकी ज़िंदगी में खुशियां लाएं
    Happy Diwali!
  • दिपावली का ये पावन त्यौहार
    जीवन में लाये ख़ुशियां अपार
    लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
    शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
  •  दिवाली पर्व है
    ख़ुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का
    इस दिवाली आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी हो
    दुनिया उजालों से रोशन हो
    घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो
    Happy Diwali!

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  •  पूजा की थाली, रसोई में पकवान
    आंगन में दिया, ख़ुशियां हों हज़ार
    हाथों में फुलझड़ियां, रौशन हो जहां
    मुबारक़ हो आपको दीवाली का त्यौहार
    Happy Diwali!
  • धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार
    ख़ुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
    आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
    मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्यौहार.
  • दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारी
    और ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी.
    एक दिया मेरे नाम का जला लेना
    अगर तुम्हें याद आये हमारी
    दीपावली की शुभकामनाएं.
  •  हर दम ख़ुशियां हो साथ
    कभी दमान न हो खाली
    हम सब की तरफ़ से
    विश यू हैप्पी दिवाली
  • दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
    सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
    चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
    मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.
  • पल-पल से बनता है एहसास
    एहसास से बनता है विश्वास
    विश्वास से बनते हैं रिश्ते
    और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
    Happy Diwali!
  • दीवाली के इस मंगल अवसर पर
    आप सभी की मनोकामना पूरी हों
    ख़ुशियां आपके कदम चूमे
    इसी कामना के साथ
    आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  •   ख़ुशियों का बाग़ लगे आंगन में
    वो रात भी क़िस्मत वाली हो
    दीपों से चमकता घर हो सारा
    ऐसी मुबारक़ आपकी दिवाली हो.
  •  पल पल सुनहरे फूल खिलें
    कभी ना हो कांटों का सामना
    ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
    दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
  •  
  • दोस्ती होगी जहां, वहीं अपनी दीपावली होगी
    चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी
    मिलेंगे जब यारों से सब यार तभी तो
    दीपावली पर ख़ुशियां ही ख़ुशियां होंगी.
  •  घर-घर हो ख़ुशहाली
    हर कोई मनाये दिवाली
    गले मिलकर सबको कहो
    हैप्पी दिवाली
  • लक्ष्मी जी के आगमन में है
    सबने दीपों की माला सजाई
    दिवाली के इस पावन अवसर पर
    आपको कोटि-कोटि बधाई
  • मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
    जीवन में नयी ख़ुशियों को लाना
    दुःख दर्द अपने भूल कर
    सबको गले लगाना और
    प्यार से दिवाली मनाना
    दिवाली की शुभकामनाएं!
  •   खुशियां हो overflow
    मस्ती कभी भी ना हो Low
    धन और शोहरत की हो बौछार
    ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार.

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • आई आई दिवाली आई
    साथ मां कितनी ख़ुशियां लायी
    धूम मचाओ मौज मनाओ
    आप सभी को दिवाली की बधाई
    शुभ दीवाली
  • दीप से दीप जले तो हो दीपावली
    उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
    बाहर की सफ़ाई तो हो चुकी बहुत
    दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
  •  दिवाली की Light
    करे सब को Delight
    पकड़ो मस्ती की Flight
    धूम मचाओ All Night!
  • आशीर्वाद मिले बड़ों से
    सहयोग मिले अपनों से
    ख़ुशियां मिले जग से
    दौलत मिले रब से
    यही दुआ करते हैं हम दिल से
    Happy Diwali
  • लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
    सरस्वती जी का साथ हो
    गणेश जी का हृदय में निवास हो
    आपके जीवन में ख़ुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो.
    हैप्पी दिवाली
  • तमाम जहां जगमगाएगा
    फिर से त्यौहार रोशनी का आया
    कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई
    इसलिए ये पैग़ाम ए मुबारक़
    सबसे पहले हमने भिजवाया
    दिवाली मुबारक़

happy diwali wishes,diwali wishes in hindi,diwali quotes,happy diwali wishes in hindi,happy diwali images 2022

  • अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
    नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ
    आंखें खोलो, एक मैसेज आया है
    दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.
  • सोने का रथ चांदी की पालकी
    बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई
    देने आपको और आपके परिवार को
    दीवाली की बधाई
  • पल पल सुनहरे फूल खिले
    कभी न हो कांटों का सामना
    ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
    दीपावली पर हमारी यही शुभकामना.
  • होठों पे हंसी दिलों में ख़ुशी,
    ग़म का कभी नाम न हो
    आपको दुनिया की सारी ख़ुशियां मिले
    उन ख़ुशियों का कभी कमी न हों
    शुभ दीपावली
  •  
  •  ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं
    मन के तम को दूर भगाएं
    दीप जलाएं सबके घर पर
    जो नम आंखें उनके घर पर
    हर मन में जब दीप जलेगा
    तभी दिवाली पर्व मनेगा
    Happy Diwali!
  •  लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
    बना रहे अपना प्यार
    मुबारक़ हो तुम्हें
    ये रोशनी का त्यौहार
  • अपनों से रहकर दूर
    बॉर्डर पर मना रहे हैं दिवाली
    दुआ करता हूं महालक्ष्मी से
    सभी फ़ौजियों के घर आए ख़ुशहाली
    Happy Diwali to Soldiers
  •  घर पर बैठा परिवार कर रहा है इंतज़ार
    ये फ़ौजी सरहद पर मना रहे हैं
    अपना दिवाली का त्यौहार
  • आई आई दिवाली आई
    साथ में कितनी ख़ुशियां लायी
    धूम मचाओ मौज मनाओ
    आप सभी को दिवाली की बधाई.
  • ज़रा-सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
    हर ग़म को भुला देना दिवाली से पहले
    ना सोचो किस किस ने दुख दिया
    सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले.
  • दीप जलते जगमगाते रहे
    हम आपको आप हमें याद आते रहे
    जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
    आप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें.
  • एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
    चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
    सब हसरतें पूरी हूं आपकी
    और आप मुस्कुराएं दिलों जान से.
  • आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
    सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
    सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है.
    दिल से हैप्पी दिवाली

 यह थे कुछ दीपावली के हार्दिक शुभकामनाएं संदेश व्हाट्सएप स्टेटस जिन्हें आपको भी करके अपने व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम, आदि पर लगाकर लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं. हमने अपना पूरी कोशिश की है कि आपको बेहतरीन से बेहतरीन मैसेज दिए जाए जिसे आप भेज कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे ,|

 दीपावली क्यों मनाई जाती है, जय भारत का हर एक व्यक्ति जानता होगा, दीपावली भगवान राम के 14 वर्ष के बाद वनवास से लौटने की खुशी में अयोध्या में मनाई गई थी जब भगवान राम अपना 14 वर्ष का वनवास कर कर अयोध्या लौट रहे थे तो अयोध्या वासियों ने उनका स्वागत दीपदान तक कर दिया था.

दीपावली का त्यौहार हमें कई बातों का संकेत देता है, दीपावली का त्योहारों का एक समूह है जिसमें हमें धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज सहित पांच त्यौहार देखने को मिलते हैं. और इन्हीं 5 दिन लोग खुशियों से दिन त्योहारों को बनाते हैं चाहे गरीब हो या अमीर हो यह त्यौहार मना सकते हैं क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की गरीबी और अमीरी को नहीं देता था यह दिल से दिल को जोड़ने वाला तैयार होता है|

 हमें विद्यालयों में शुरू से ही सिखाया जाता है दीपावली क्यों मनाई जाती है लेकिन किस प्रकार धीरे-धीरे तकनीकी भर रही है लोग दीपावली के त्यौहार को लेकर इतने प्रोत्साहित नहीं होते हैं क्योंकि लोगों में दीपावली से लेकर रुचि कम हो गई है रोज ना कि जिंदगी में लोग इतने शंघाई के चलते लोग आसानी से दीपावली के त्यौहार को सेलिब्रेट नहीं सकते हैं |

जिसके कारण दीपावली पर आएगी काफी कम होती चली जा रही है. यही कारण है कि त्योहारों की परंपरा और रीति-रिवाज लगातार कम होते जा रहे हैं. लोग एडवांस होते जा रहे हैं, हालांकि कुछ समुदाय द्वारा यह भी कहा जाता है कि दीपावली के दिन पटाखे नहीं जलाने चाहिए क्यों किससे का प्रदूषण होता है लेकिन क्या आपको पता है कि दीपावली पर यदि फटाके नहीं चलाएंगे, तो दीपावली फीका फीका लगने लगता है|

Leave a Comment