`

DC Vs MI my11 circle team prediction Today’s Match, Fantasy Cricket Tips

DC Vs MI my11 circle team prediction

DC Vs MI my11 circle team prediction Today’s Match, Fantasy Cricket Tips

IPL 2023 का आज का मुकाबला पॉइंट टेबल में स्थित सबसे नीचे दो टीमों के बीच होने वाला है, एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम जो लगातार पिछले 2 मुकाबले हारकर आ रही है, दूसरी तरफ हार की हैट्रिक लगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम होने वाली है यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से खेला जाने वाला है |

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमें इस सीजन में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से परेशान है दोनों ही टीमें आज के इस मुकाबले में एक जीत तलाशने के लिए उतरने वाली है|

दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी साल 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे जहां पर एक मुकाबला मुंबई और एक मुकाबला दिल्ली में जीता था|

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स, गुजरात टाइटल, पंजाब किंग जैसी टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दो ऐसी टीमें है जिन्होंने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं देता है दोनों ही टीमें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से परेशानियों में गिर चुकी है|

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस अपने पिछले दो मुकाबले लगातार बड़े अंतर से हार कर आ रही है साल 2022 में भी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था नतीजा टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी प्रदर्शन काफी खराब रहा है टीम ने अभी तक तीन मुकाबलों में एक भी मुकाबला नहीं जीता है, यदि आज का मुकाबला भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार जाती है तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन की शुरूआत में ही मुश्किलें शुरू हो जाएंगे|

DC Vs MI my11 circle team prediction

match MI vs DC
Federation Tata IPL
date THU, 11APR 2023
venue अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

MI Vs DC my11 circle team prediction : MI Vs DC my11 circle team prediction, MI Vs DC 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आज IPL का 16th मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है दोनों टीमें इस सीजन में जरूर आमने-सामने होने वाली है|

लेकिन दोनों टीमों ने इससे पहले काफी मुकाबले खेले हैं दोनों टीमों के बीच आज शाम को हॉटस्टार पर लाइव रहेगा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव रहेगा

DC Vs MI my11 circle team prediction:Mumbai Indians (Mi) Today Match Preview

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम IPL की सबसे बेहतरीन टीम रही है जिसने IPL का सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम किया है, 5 बार IPL का टाइटल जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम साल 2022 से ही खराब प्रदर्शन से जूझ रही है, टीम ने साल 2022 में 14 में से केवल 4 मुकाबले जीते और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रही, हालांकि टीम को पूरी उम्मीद थी कि साल 2023 में बेहतरीन तरीके से वापसी करेंगे लेकिन ऐसा करने में रोहित शर्मा की टीम नाकाम रही टीम में सीजन की शुरुआत में ही 2 मुकाबलों में बड़े अंतर से हार झेली है|

मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL का अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने खेला था इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मुंबई इंडियंस की टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरे मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा|

मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी नाकामी की वजह मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार कैमरुन ग्रीन और भी अन्य बल्लेबाज लगातार हो रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में भी मुंबई इंडियंस के पास कोई शानदार पेस अटैक और स्पिनर अटैक नहीं है |

यदि मुंबई इंडियंस की टीम आज यह मुकाबला जीत लेती है तो वह इस सीजन में अपने जीत का खाता खोल लेगी, लेकिन यदि हारती है तो मुंबई इंडियंस की टीम अपनी हार की हैट्रिक के साथ और भी समस्याओं में गिर जाएगी

DC Vs MI my11 circle team prediction: Delhi Capitals (DC) Today Match Preview

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनके कप्तान ऋषभ पंत के मोटे होने की वजह से पूरा IPL के सीजन से बाहर हो गए|

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया हालांकि डेविड वॉर्नर के पास इंटरनेशनल और IPL का काफी अच्छा अनुभव है लेकिन डेविड वार्नर बतौर खिलाड़ी तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन कप्तानी में टीम को जीत दिलाने में असमर्थ है|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में पहले ही हार की हैट्रिक लगा चुकी है यदि यहां से एक भी मुकाबला और हारती है तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए यहां से मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जाएगी|

डेविड वॉर्नर हालांकि इनका प्रदर्शन पिछले मुकाबले में काफी उम्र कराया है लेकिन इस प्रदर्शन को उन्हें लगातार बना कर रखना होगा मनीष पांडे, ललित यादव ,अक्षर पटेल ,रामीण पावेल,Abishek Porel जैसे बड़े बल्लेबाज देखने को मिलते हैं जिनका प्रदर्शन पिछले IPL के सीजन में काफी शानदार रहा था लेकिन अभी तक इनका बल्ला खामोश रहा है|

वही दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आई है दिल्ली कैपिटल की गेंदबाजी में खलील अहमद, मुकेश कुमार ,अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,Nortje,Rovman Powell जैसे गेंदबाज देखने को मिलते हैं हालांकि इनका प्रदर्शन भी अभी तक निखर कर नहीं आया है यही दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी है कि टीम के खिलाड़ी प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए हैं|

DC Vs MI my11 circle team prediction: MI Vs DC Playing 11: Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Playing 11

Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Playing 11

MI Playing 11

  • 1.Rohit Sharma (c)
  • 2.Ishan Kishan (wk)
  • 3.Cameron Green
  • 4.Suryakumar Yadav
  • 5.Tilak Varma
  • 6.Tim David
  • 7.Jofra Archer
  • 8.Arshad Khan
  • 9.Hrithik Shokeen
  • 10.Piyush Chawla
  • 11.Jason Behrendorff

DC Playing 11

1. David Warner (c)
2. Prithvi Shaw
3. Phil Salt (wk)
4. Manish Pandey
5. Rovman Powell
6. Lalit Yadav
7. Axar Patel
8. Anrich Nortje
9. Khaleel Ahmed
10. Kuldeep Yadav
11. Mukesh Kumar

MI Vs DC Head To Head Stats

Played MI Won DC Won Tie No Result
32 17 15 0 0

DC Vs MI Captain And Vice-Captain Choices

  1. Rohit Sharma
  2. Suryakumar Yadav
  3. Axar Patel
  4. David Warner

Delhi Capitals (DC) Key Players

  1. Rovman Powell
  2. Lalit Yadav
  3. Rilee Rossouw
  4. Kuldeep Yadav
  5. Anrich Nortje
  6. Axar Patel
  7. David Warner

Mumbai Indians (MI) Key Players

  1. Rohit Sharma
  2. Suryakumar Yadav
  3. Jason Behrendorff
  4. Piyush Chawla
  5. Cameron Green
  6. Ishan Kishan
  7. Tilak Varma

MI Vs DC my11 circle team prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

  • Keeper – Ishan Kishan
  • Batsmen – Rohit Sharma (vc), David Warner (c), Tilak Verma, Suryakumar Yadav, Rovman Powell
  • All-rounders – Axar Patel, Cameron Green
  • Bowlers – Jason Behrendorff, Kuldeep Yadav, Anrich Nortje

MI Vs DC my11 circle team prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

  • Keeper – Ishan Kishan
  • Batsmen – Rohit Sharma (c), David Warner, Tilak Verma, Suryakumar Yadav
  • All-rounders – Axar Patel, Cameron Green (vc), Lalit Yadav
  • Bowlers – Jason Behrendorff, Kuldeep Yadav, Anrich Nortj

 

MI Vs DC Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

dream11 टीम