D pharma कोर्स क्या है-Admission, Fee, Salary, Eligibility Jobs
what is d pharma course, how much is the fee of d pharma course, what is the qualification of d pharma course, how to get job in d pharma course, how much is the salary in d pharma course, admission in b d pharma course How to take, which is the best college of d pharma
बहुत से स्टूडेंट्स को अपने करियर का कोर्स सेलेक्ट में बहुत सी दिक्कत आती है | अधिकतर लोगों को जो भी कोर्स है ,उसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं होती,आज हम आपको मेडिकल लाइन के एक बेहतरीन कैरियर बनाने वाले कोर्स के बारे में पूरे विस्तार से बताने वाले हैं| इस कोर्स के बारे में बात कर रहे हैं ,वह कोर्स है D Pharma Course आज हम फार्म के बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं, D Pharma Course की फीस कितनी होती है, D Pharma Course में एडमिशन कैसे लें, D Pharma Course कौन कर सकता है, D Pharma Course के बाद क्या जॉब कर सकते हैं ,D Pharma Course के लिए बेस्ट कॉलेज सभी के बारे में बात करने वाले हैं|
D Pharma Kya Hai
सबसे पहले आपको बताते हैं किD Pharmaकी फुल फॉर्म क्या होती है
D pharma का full form / पूरा नाम है “Diploma in Pharmacy”.
डी फार्मा को हिंदी में “फार्मेसी में डिप्लोमा” कहते हैं।
D Pharma मेडिकल साइंस से जुड़ा एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थी को औषधि विज्ञान से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती है D Pharma को कर आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं D Pharma करने के बाद विद्यार्थी फार्मासिस्ट बन जाता है।
डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है
डी फार्मा कोर्स डिप्लोमा कोर्स है ,जिसमें 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर होते हैं यानी कि यह कोर्स 2 साल का होता है|यह कोर्स पूरा होने के बाद 45 दिन की इंटरशिप भी होती है| जिसे पूरा करने के बाद आप फार्मेसिस्ट बन जाते हैं| यह मेडिकल लाइन के कम समय में होने वाला बेहतरीन कोर्स में से एक है|
D pharma के लिए क्या योग्यता होती है ? (d pharmacy eligibility )
D Pharma करने के लिए विद्यार्थी 12वीं में भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान या गणित विषय होना चाहिए। साथ ही विद्यार्थी की 12वीं में 55% एक अनिवार्य है .यदि विद्यार्थी अनुसूचित जाति के तहत आता है ,तो उसे 10 % की छूट भी दी जाती है|
D. Pharma के लिए उम्र-सीमा कितनी है ?
D Pharma करने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में कम से कम स्टूडेंट 17 वर्ष का होना चाहिए| तथा अधिकतम 33 वर्ष का हो सकता है .और अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो कुछ प्राइवेट कॉलेजों में एज लिमिट नहीं होती है लेकिन कुछ कॉलेजों में एज लिमिट होती है|
बी फार्मा में एडमिशन कैसे ले | D pharma admission process
D Pharma में एडमिशन लेने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग प्रोसेसिंग होती है तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं, गवर्नमेंट कॉलेज में किस प्रकार एडमिशन ले सकते हैं|
डी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज एडमिशन कैसे लें
D Pharma में गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक प्रोसेसिंग होती है जिसे एंट्रेंस एग्जाम कहते हैं अगर जो बच्चे एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर से पास कर लेता है उसे कॉलेज प्राप्त हो जाती है सभी राज्यों में यह प्रक्रिया अलग-अलग होती है जो हमने नीचे दे रखी है|
लगभग सभी राज्य D Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए राज्य स्तर पर entrance exam लेते हैं। जैसे –
- तमिल नाडु – AU AIMEE
- उत्तर प्रदेश – UPSEE-Pharmacy
- पश्चिम बंगाल – WBJEE-Pharmacy
- महाराष्ट्र – MHT CET
- उड़ीसा – OJEE-Pharmacy
- कर्नाटक – KCET
- राजस्थान – RUHS-P
- गोवा – Goa CET
- गुजरात – GUJCET
अपने राज्य की गवर्नमेंट कॉलेज काउंसलिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको काउंसलिंग पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होता है| जिसमें आपको फॉर्म भर कर अपनी डॉक्यूमेंट स्कैन करवाने होते हैं |इसके बाद आपको फॉर्म की फीस देनी होती है| जो लगभग 500 से 2000 के बीच में होती है| इसके बाद में कुछ दिन बाद आपको एडमिट कार्ड दिया जाता है |एडमिट कार्ड से आपके एंट्रेंस एग्जाम लगती है एंट्रेंस एग्जाम के बाद आप का रिजल्ट आता है रिजल्ट में काउंसलिंग की जो भी कटऑफ होती है| उसके हिसाब से आपको गवर्नमेंट कॉलेज में नंबर मिलता है|
D Pharma में प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
D Pharma में गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की काउंसलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है |आप सीधे कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं | इसके लिए आपको जो हमने ऊपर योग्यता बताई थी वह होना अनिवार्य है |
डी फार्मा की फीस कितनी होती है (d pharma fees)
D Pharma की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज की अलग-अलग होती है
बी फार्मा की गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कितनी होती है (D pharma fees)
D Pharma गवर्नमेंट कॉलेज में थी राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है .लेकिन नॉर्मल की 30000 से 55000 के बीच में होती है|
डी फार्मा की प्राइवेट कॉलेज में फीस कितनी होती है
डी फार्मा की फीस प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग होती है ,लेकिन नॉर्मल बात करें तो 80000 से डेढ़ लाख के बीच में D Pharma की 1 साल की फीस होती है|
डी फार्मा का सिलेबस क्या होता है ? ( d pharma syllabus )
D Pharma 1st semester syllabus
- Biochemistry और Clinical Pathology
- Human Anatomy और Physiology- I
- Pharmacognosy – I
- Health Education और Community Pharmacy- I
- Pharmacognosy Lab (प्रैक्टिकल)
- Pharmaceutical Chemistry-I Lab (प्रैक्टिकल)
D Pharma 2nd semester syllabus
- Hospital और Clinical Pharmacy
- Pharmacology और Toxicology
- Pharmaceutical Chemistry- I
- Drug Store और Business Management
- Pharmaceutics Lab
- Pharmaceutical Chemistry-II Lab
D Pharma 3rd semester syllabus
- Health Education और Community Pharmacy
- Antibiotics
- Human Anatomy और Physiology – II
- Pharmacognosy- II
- Biochemistry और Clinical Pathology Lab
D Pharma 4th semester syllabus
- Pharmaceutics
- Pharmaceutical Chemistry-II
- Pharmaceutical Jurisprudence
- Pharmaceutical Jurisprudence
- Health Education और Community Pharmacy- II
- Hospital और Clinical Pharmacy Lab
D Pharmacy के बाद Jobs (d pharma scope )
डी फार्मा करने के बाद आपको बहुत से जॉब करने के ऑप्शन मिलते हैं जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं|
डी फार्मा कोर्स के बाद इन जगहों पर नौकरी मिलने का scope है –
- क्लिनिक
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट अस्पताल
- प्राइवेट दवा की दुकान
- कम्युनिटी हेल्थ सेक्टर
- दवाओं से जुड़े संस्थान और कंपनी
- रिसर्च लैब
- खाद्य एवं औषधि प्रशासन
- इंडियन आर्मी
- फार्मासिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर
- हेल्थ इंस्पेक्टर
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- एनालिटिकल केमिस्ट
- ड्रग थेरेपिस्ट
- साइंटिफिक ऑफिसर
- ड्रग/केमिकल टेक्नीशियन
- डाटा एनालिस्ट
- जूनियर CRA
- सिपाही फार्मासिस्ट
- खुद की दवा की दुकान भी खोल सकते हैं।
D Pharma करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?
D Pharma का पूरा कोर्स करने के बाद आपको अलग-अलग जगहों पर एक्सपेंस के हिसाब से और काम करने के हिसाब से आपको अलग-अलग सैलरी मिल सकती है| साथ ही आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में भी अलग अलग तरीके की सैलरी मिल सकती है|
इसके अलावा आप अपनी खुद की दुकान खोल कर खुद के हिसाब से इनकम भी कर सकते हैं ,साथ ही आप ड्रग सप्लायर बनकर भी खुद की इनकम जनरेट कर सकते हैं|
डी फार्मा करने के बाद गवर्नमेंट सैलेरी कितनी होती है
फार्मा में गवर्नमेंट जॉब लगने के बाद शुरुआती इनकम 35,000 होती है जिसके बाद यह बढ़कर 70 से 80 हजार तक पहुंच जाती है|
read more……….