IPL 2023: CSK vs RR Pitch Report In Hindi | Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Pitch Report
CSK vs RR Pitch Report In Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2023 के इस सीजन में आज दूसरी बार आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के बीच आज IPL 2023 का 37th मुकाबला खेला जाने वाला है, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज शाम 7:30 बजे राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाली है|
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों का इस सीजन में काफी प्रदर्शन नजर आया है नतीजा टीम पॉइंट टेबल में टॉप 4 पायदान में नजर आती है, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग की टीम की सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है |
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 अप्रैल को IPL का 17th मुकाबला खेला गया था, इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई की टीम को 3 विकेट से हराया था हालांकि दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिला था|
एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में अब तक खेले सात मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर अपनी जगह जमाए हुए हैं |
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अब तक खेले 7 मुकाबलों में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर अपनी जगह जमा हुए हैं|
RCB VS KKR Pitch Report In Hindi | IPL Pitch Report In Hindi
Series | Indian Premier League (IPL) 2023 |
Match | CSK vs RR , 37th Match |
Date | TUS, APR 27, 2023 |
Time | 7:30 PM |
Venue | SMS Stadium |
CSK vs RR Match Preview : Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Match Preview
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 37 वा मुकाबला खेला जाने वाला है , दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे शुरू होने वाला है दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|
चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है , दोनों टीम पहली बार 12 अप्रैल को IPL के 17 वें मुकाबले में आमने-सामने हुई थी यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था|
इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था हालांकि इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने भी जीतने की पूरी कोशिश की थी लेकिन अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बाजी मारी ली|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
CSK vs RR : Rajasthan Royals (RCB) Match Preview
राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2022 में IPL फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी|
साल 2022 के प्रदर्शन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2023 में भी बरकरार रखने में कामयाब रही, राजस्थान की टीम ने अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है, हालांकि राजस्थान में पिछले दो मुकाबलों में लगातार हार का सामना किया है|
लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें मजबूत नजर आती है तो राजस्थान उनकी टीम आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को टक्कर देकर वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है|
हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 3 विकेट से हराया था, आज के मुकाबले में वी राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी लेकिन चेन्नई की टीम भी पिछले तीन मुकाबलों में लगातार जीत हासिल कर कर आ रही है राजस्थान की टीम के लिए आज एक बड़ी चुनौती होने वाली है|
राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में इस साल दम नजर आया है राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी में इस साल बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सिमरन हिटमायर के बल्ले ने जमकर रन बरसाए हैं , वही राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में यूज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बौल्ट ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है|
Rajasthan Royals का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Rajasthan Royals
Opponent | Date | Result |
---|---|---|
SRH | 02 Apr | Won by 72 runs |
PBKS | 05 Apr | Loss by 5 runs |
DC | 08 Apr | Won by 57 runs |
CSK | 12 Apr | Won by 3 runs |
GT | 16 Apr | Won by 3 wkts |
LSG | 19 Apr | Loss by 10 runs |
RCB | 23 Apr | Loss by 7 runs |
CSK vs RR : Chennai Super Kings (KKR ) Match Preview
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी साल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साल 2023 में शानदार तरीके से वापसी करने में कामयाब रहे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वर्तमान में 7 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर अपनी जगह बना चुकी है|
चेन्नई की टीम की शुरुआत साल 2023 में थोड़ी खराब रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार पिछले चार मुकाबलों में जीत हासिल की है|
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से वापसी करने में कामयाब रही टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस साल काफी मजबूत सी नजर आ रही है, टीम की बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड,Conway, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है वही चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ,रविंद्र जडेजा,Matheesha Pathirana शानदार गेंदबाजी करने में सफल रहे है|
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से पिछले मुकाबले में 3 रन से हार का सामना कर चुकी है आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए वही अपने विजय रथ को लगातार आगे बढ़ाने के लिए आज राजस्थान के सामने उतरने वाली है
Chennai Super Kings का IPL 2023 का प्रदर्शन | IPL 2023 Performance Of Chennai Super Kings
VS | Date | Result |
---|---|---|
GT | 31 Mar | Loss by 5 wkts |
LSG | 03 Apr | Won by 12 runs |
MI | 08 Apr | Won by 7 wkts |
RR | 12 Apr | Loss by 3 runs |
RCB | 17 Apr | Won by 8 runs |
SRH | 21 Apr | Won by 7 wkts |
KKR | 23 Apr | Won by 49 runs |
CSK vs RR Head To Head Stats
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही है दोनों टीमों के बीच साल 2023 में 12 अप्रैल को IPL का 17TH मुकाबला खेला गया था , यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 3 रन से हराया था|
चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच IPL इतिहास में अब तक 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं इस दौरान चेन्नई की टीम ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है वही राजस्थान की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है|
Played | CSK Won | RR Won | Tie | No Result |
27 | 15 | 12 | 0 | 0 |
KKR vs RCB Head to Head
Date | Winner | Won by |
20-May-2022 | RR | 5 Wickets |
2-Oct-2021 | RR | 7 Wickets |
19-Apr-2021 | CSK | 45 runs |
19-Oct-2020 | RR | 7 Wickets |
22-Sep-2020 | RR | 16 runs |
दोनों टीमों के बीच खेला गया IPL 2023 का पिछला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच पिछला मुकाबला 12 अप्रैल 2023 को IPL 2023 का 17 वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई को उन्हीं के होम ग्राउंड में 3 रन से हराया था|
हालांकि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे जो आपने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में केवल 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई थी इस प्रकार राजस्थान मुकाबला 3 रन से जीत गई|
CSK vs RR Pitch Report In Hindi | Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Pitch Report
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In IPL 2023
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report In Hindi: सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का होम ग्राउंड है, हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां पर बहुत कम मुकाबले खेलती हुई नजर आती है और आईपीएल के बहुत कम मुकाबले यहां पर हमें देखने को मिले हैं|
इस स्टेडियम पर आईपीएल के अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं| आई पी एल 2023 में यहां पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 मुकाबले खेलने वाली है|
आईपीएल में इस स्टेडियम पर काफी स्कोर को देखने को मिला है यानी कि हमें यहां पर आईपीएल में बल्लेबाजी फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां पर काफी सफल साबित होते हैं|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Sawai Mansingh Stadium ?)
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर यदि आईपीएल में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर हमें काफी अच्छा बल्लेबाज स्कोर देखने को मिलता है|
इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 45 आईपीएल मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 रन वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन देखने को मिला है|
इस स्टेडियम का हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 197/1 रन बनाया था, सवाईमानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नज़र आती है इसी स्टेडियम का कोई भी बल्लेबाज आसानी से रुक कर बल्लेबाजी कर सकता है|
सवाई मान सिंह स्टेडियम में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How Is The Bowling In IPL Cricket At Sawai Mansingh Stadium ?)
मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर आईपीएल में तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर तेज गेंदबाज आसानी से गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर सकते हैं और विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं|
Sawai Mansingh Stadium IPL Toss Factor
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीती है, वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है इस स्टेडियम पर अब तक खेले गए 47 आईपीएल मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 15 बार जीत हासिल की है |
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 32 बार जीत हासिल की है , इससे साफ जाहिर होता है कि यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी|