CSK vs RR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 17

CSK vs RR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing 11, Player Stats, IPL 2023, Match 17

चेन्नई सुपर किंग vs राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज IPL 2023 का 17 मुकाबला खेला जाने वाला है , दोनों टीमें अपने इस सीजन का चौथा मुकाबला खेलने जा रही है दोनों टीमों ने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज का यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड MA Chidambaram Stadium, Chennai ने खेला जाने वाला है|

दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होने वाली है इससे पहले दोनों टीमों के बीच 27 बार आमना-सामना हुआ जहां पर 15 बार सीएसके और 13 बार राजस्थान में जीत हासिल की है|

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में शुरुआत में पहले मुकाबले में हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबलों में विरोधी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आई है, और आज के मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी|

राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन साल 2022 से लगातार शानदार रहा है इस साल भी उन्होंने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की कर ली है , और इस सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन की कप्तानी में काफी मजबूत नजर आ रही है|

CSK vs RR (CSK vs RR) Match Details

match CSK vs RR
Federation Tata IPL
date THU, 12APR 2023
venue MA Chidambaram Stadium, Chennai
Time 07:30 PM (actual) – 02:00 PM (GMT)

CSK vs RR Dream11 Prediction : CSK vs RR Dream11 Prediction, RR vs CSK Dream11 Team Prediction Today Match, Fantasy Cricket Tips

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच आज का मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड MA Chidambaram Stadium, Chennai क्रिकेट स्टेडियम शाम को 7:30 बजे से शुरू होने वाला है यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क & जिओसिनेमा पर लाइव रहेगा|

Chennai Super Kings (CSK) today match preview

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद IPL 2023 में शानदार तरीके से वापसी कर चुकी है हालांकि चेन्नई की शुरुआत पहले मुकाबले में निराशाजनक रही.

लेकिन दूसरे मुकाबले में चेन्नई की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लखनऊ और मुंबई को बड़े ही शानदार तरीके से हराकर इस सीजन में लगातार दो जीत हासिल कर ली है, और आज के मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स की सोच इस मुकाबले को जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने की होगी |

अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटल्स की टीम से 6 विकेट से हारने के बाद चेन्नई की टीम दूसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम को बड़े ही शानदार तरीके से हर आती हुई नजर आई, वहीं तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को भी बड़े ही आसान तरीके से मात दे दी|

लेकिन आप चेन्नई सुपर किंग की टीम के सामने राजस्थान रॉयल्स की एक बड़ी चुनौती होने वाली है राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कई बड़े प्लेयर समय देखने को मिलते हैं जो किसी भी वक्त मैच पलटने की ताकत रखते हैं.

आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने राजस्थान रॉयल्स एक बड़ी चुनौती लेकर आने वाला है, देखने वाली बात रहेगी कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ किस प्रकार राजस्थान का सामना करते हैं|

Rajasthan Royals (RR) today match preview

राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन IPL 2022 में शानदार रहा नतीजा टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही IPL 2023 में भी शुरुआत से राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक चुनौती लेकर खड़ी होने वाली है|

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी दो टीमों को हराया है. लेकिन आज उनके सामने चेन्नई सुपर किंग्स की एक बड़ी चुनौती होने वाली है|

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है बल्लेबाजी में जोश बटलर ,संजू सैमसन ,यशस्वी जयसवाल , सिमरन हिट मायर जैसे बल्लेबाज शामिल है, वहीं गेंदबाजी में अश्विन, चहल, ट्रेंट बौल्ट जैसे अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज शामिल है|

CSK Vs RR Playing 11: Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals Playing 11

Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals Playing 11

MI Playing 11

1. Jos Buttler
2. Yashasvi Jaiswal
3. Sanju Samson (c & wk)
4. Riyan Parag
5. Shimron Hetmyer
6. Dhruv Jurel
7. Ravichandran Ashwin
8. Jason Holder
9. Trent Boult
10. Sandeep Sharma
11. Yuzvendra Chahal

DC Playing 11

1. Devon Conway
2. Ruturaj Gaikwad
3. Ajinkya Rahane
4. Moeen Ali
5. Ambati Rayudu
6. Ravindra Jadeja
7. MS Dhoni (c & wk)
8. Mitchell Santner
9. Maheesh Theekshana
10. Rajvardhan Hangargekar
11. Tushar Deshpande

CSK vs RR Head to Head Stats

Played CSK Won RR Won No Result
27 15 12 0

CSK vs RR Captain and Vice-Captain Choices

  • Ravindra Jadeja
  • Sanju Samson
  • Jos Buttler
  • Ruturaj Gaikwad

Chennai Super Kings (CSK) Key Players

  • Devon Conway
  • Shivam Dube
  • Ravindra Jadeja
  • Ruturaj Gaikwad

Rajasthan Royals (RR) Key Players

  • Jason Holder
  • Shimron Hetmyer
  • Sanju Samson
  • Trent Boult
  • Yashasvi Jaiswal
  • Jos Buttler
  • Yuzvendra Chahal

CSK vs RR Dream11 Prediction Today’s Match Team 1, IPL 2023

  • Keeper – Jos Butler, Sanju Samson, Devon Conway
  • Batsmen – Ruturaj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal (vc), Shimron Hetmyer
  • All-rounders – Moeen Ali (c), Ravindra Jadeja, Mitchell Santner
  • Bowlers – Trent Boult, Yuzvendra Chahal

CSK vs RR Dream11 Prediction Today’s Match Team 2, IPL 2023

  • Keeper – Jos Butler, Sanju Samson, Devon Conway
  • Batsmen – Ruturaj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal (c), Shimron Hetmyer, Ajinkya Rahane
  • All-rounders – Moeen Ali, Ravindra Jadeja (vc)
  • Bowlers – Trent Boult, Yuzvendra Chahal

CSK vs RR Weather Report

The weather in Guwahati looks fine throughout the day. There is no rain predicted during the

Leave a Comment