County Ground Bristol Pitch Report Hindi | ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड वनडे रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट

County Ground Bristol Pitch Report Hindi | ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड वनडे रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट

County Ground Bristol Pitch Report , County Ground Bristol क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट & रिकॉर्ड & जानकारी,History ,County Ground Bristol Capacity & Size, sboundary length,record,map,Ticket Prices ticket booking, location

आयरलैंड क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड के दौरे पर है इस दौरे के दौरान दोनों टीमों के बीच में तीन मातु की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है इस दौर की शुरुआत 20 सितंबर से हुई थी जहां पर पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था |

लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम और आयरलैंड की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में आयरलैंड को 48 रन से हराया था|

दोनों टीमों के बीच आज निर्णायक मुकाबला खेला जाने वाला है यदि यह मुकाबला इंग्लैंड जीती है तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी वहीं आयरलैंड की पूरी कोशिश इस मुकाबले को जीत कर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की होगी दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है|

County Ground Bristol Stadium Details

Known as Headingley Grounds
Opened 1889
Capacity 15000
Ends Pavilion End, Ashley Down Road End
Location Bristol, England
Time Zone UTC +01:00
Home Ground Gloucestershire

County Ground Bristol Stadium Pitch Report

ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड कि अगर बात करें तो इस क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कई इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर हमें एक संतुलित पीछे देखने को मिलती है जहां पर आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

काश रूप से यहां पर बल्लेबाज छोटे मैदान और अत्यधिक छल का फायदा उठाते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहते हैं वहीं गेंदबाजों को मुकाबला के शुरुआती ओवर में अच्छी मदद मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है गेंदबाजों के लिए मुकाबला अत्यधिक मुश्किल होता चला जाता है|

County Ground Bristol Batting or Bowling Pitch

ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड की बात कर तो यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान रूप से फायदा मिलता है लेकिन यहां पर बल्लेबाजों को पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यही कारण है कि यहां पर बल्लेबाजी से एक अच्छा स्कोर देखने को मिलता है|

बल्लेबाजी (Batting):ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को छोटी पिच और अत्यधिक छल का काफी अच्छा फायदा मिलता है गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना और भी आसान हो जाता है, यहां पर T20 और वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा स्कोर देखने को मिलता है|

गेंदबाजी (Bowling):ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर अक्षर गेंदबाजों को काफी कम मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर बल्लेबाजों को सफलतापूर्वक गेंदबाजी करने के लिए सही लाइन और लाइन से गेंदबाजी करना काफी महत्वपूर्ण होता है, अन्यथा बल्लेबाज गेंदबाजों का बुरा हाल कर सकते हैं|

County Ground Bristol ODI Records

ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर यदि वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की बात करें तो यह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण स्टेडियम माना जाता है इस स्टेडियम पर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं|

जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात बार मुकाबले जीते हैं वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 बार मुकाबले जीते हैं यहां पर पहले बल्लेबाजी करने का एवरेज स्कोर 242 रन रहता है वहीं इस स्टेडियम पर अधिकतम स्कोर 370 रन के लगभग रहा है वहीं सबसे कम स्कोर 92 रन रहा है|

कुल मिलाकर ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है वही यहां पर गेंदबाजों को सफलता हासिल करने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है|

Tootal ODI matches played 17 Matches
Matches won by Batting First 10 Matches
Batting Second Won 07 Matches
Avg. Score in 1st bat 242 Score
Avg. Score in 2nd bat 211 Score
Highest Total Score 369/9 (50 Ov) by England vs Zimbabwe
Lowest Total Score 93/10 (36.2 Ov) by England vs Australia

County Ground Bristol T20 Records

ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं जहां पर तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल का ही है वहीं तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है इस स्टेडियम पर पहले का एवरेज स्कोर 184 रन रहा है वहीं इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 264 रन वहीं सबसे कम स्कोर 136 रन रहा है|

  • Total matches: 12
  • Matches won batting first: 6
  • Matches won bowling first: 6
  • Average 1st Inns scores: 163
  • Average 2nd Inns scores: 147
  • Highest total recorded: 234/6 (20 Ov) by ENG vs RSA
  • Lowest total recorded: 114/10 (18.1 Ov) by AUSW vs ENGW

County ground Bristol history- काउंटिंग ग्राउंड ब्रिस्टल का इतिहास

काउंटिंग ग्राउंड ब्रिस्टल की स्थापना 1889 में हुई थी यह क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड के एशले डाउन, ब्रिस्टल, में स्थित है इस क्रिकेट स्टेडियम को Headingley Grounds के नाम से भी जाना जाता है इस क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8000 दर्शन एक साथ बैठकर मुकाबला का आनंद ले सकते हैं वहीं घरेलू क्रिकेट में इस क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता लगभग 17000 है |

इस क्रिकेट स्टेडियम को नेविल रोड़, फ्राइज ग्राउंड, फिनिक्स काउंटी ग्राउंड, और रॉयल एंड सन एलाइंस काउंटी ग्राउंड जैसे और भी कई नाम से जाना जाता है इस स्टेडियम के कई बार नाम बदल चुके हैं लेकिन वर्तमान में इस क्रिकेट स्टेडियम को काउंटिंग ग्राउंड ब्रिस्टल के नाम से ही जाना जाता है.

यह क्रिकेट स्टेडियम इंग्लैंड का इंटरनेशनल क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण स्टेडियम रह चुका है साल 2019 वर्ल्ड कप में इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे|

Leave a Comment