फार्मेसी कोर्स की पूरी जानकारी फार्मेसी कोर्स क्या है-Admission Fees,Salary,D Pharma,B Pharma
Complete information of pharmacy course What is pharmacy course, how long is pharmacy course, how to take admission in pharmacy course, how much salary is available in pharmacy court, what to do after doing pharmacy, what is D pharma, what is B pharma
हेलो दोस्तो तो बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि वे 12वीं के बाद क्या करें तो आज हम आपको एक ऐसे ही कोर्स के बारे में बताने वाले हैं. जिसे कर कर आप एक अच्छा करियर प्राप्त कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं फार्मेसी कोर्स की इस ब्लॉग में हम आपको फार्मेसी कोर्सेज इन सभी की इंफॉर्मेशन ऑफ तक बिल्कुल सही तरीके से पहुंचाने वाले हैं |
इंडियन फार्मेसी का जनक
इंडियन फार्मेसी का जनक महादेव लाल श्रॉफ को कहा जाता है उन्होंने फार्मेसी क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान दिया है उन्होंने अपनी पढ़ाई हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ बनारस से पूरी की है |
फार्मेसी कोर्स क्या होता है
फार्मेसी कोर्स की बात करें तो फार्मेसी पोस्ट मेडिकल साइंस का एक प्रोफेशनल कोर्स है |जिसे कोई भी स्टूडेंट आसानी से कर सकता है. फार्मेसी कोर्स की शुरुआत Pharmacy council of India द्वारा किया जाता है! फार्मेसी एक्ट 1948 के अंतर्गत PCI का गठन 4 मार्च 1948 को किया गया| फार्मेसी कोर्स मेडिकल साइंस से जुड़ा कोर्स है जिसमें डॉक्टर द्वारा दवाइयों का निर्माण, दवाइयों का विवरण दवाइयों का इस्तेमाल, दवाइयों का मिश्रण संबंधित चीजों का अध्ययन किया जाता है और देखा जाता है|
फार्मासिस्ट क्या होता है और यह कैसे बने
फार्मासिस्ट वही व्यक्ति होता है जो फार्मेसी से संबंधित पढ़ाई करता है .इसमें वह फार्मेसी से जुड़ा कोई भी कोर्स कर सकता है फार्मेसी से जुड़े कोर्स हमने नीचे बताएं|
फार्मेसी कोर्स कौन कौन से होते हैं
1. डी फार्मा | d. Pharma –
डी फार्मा कोर्स 2 साल का होता है .जिसमें पूरा होने के बाद स्टूडेंट को डिप्लोमा दिया जाता है जिसकी सहायता से वह किसी भी मेडिकल स्टोर ,हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर ,दवाई कंपनी, काम कर सकता है|
2. बी फार्मा | B Pharma
बी फार्मा कोर्स फी डी फार्मा कोर्स के समान होता है लेकिन यह डी फार्मा कोर्स से अच्छा होता है क्योंकि इसमें 4 साल लगती है. 3 साल लगने के बाद इसमें 6 महीने की इंटरशिप होती है. जिसके बाद स्टूडेंट को बी फार्मा की डिग्री दी जाती है डी फार्मा करने के बाद स्टूडेंट ड्रग स्पेक्टर ,ड्रग सप्लायर ,मेडिकल स्टोर ,हॉस्पिटल स्टोर, ड्रग कंपनी में काम कर सकता है|
3. एम फार्मा-
यह 2 वर्षों का फार्मेसी में मास्टर डिग्री है। इस के अंतर्गत छात्रों को 4 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं, 1 सेमेस्टर 6 माह की अवधि का होता है।
फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता
1. 12th science (Chemistry, Mathematics/Biology, Physics) के साथ से पास हो!
2. स्टूडेंट द्वारा 12th में 50% मार्क्स प्राप्त किये गए हो!
3. स्टूडेंट उम्र 17 साल होनी चाहिए!
4. SC/ST/OBC के स्टूडेंट को 10% Marks की छूट दी जाती है!
फार्मेसी कोर्स में एडमिशन कैसे ले
फार्मेसी कोर्स में स्टूडेंट हो प्रकार से एडमिशन ले सकता है .एक तो गवर्नमेंट और दूसरा प्राइवेट अगर आपका नंबर गवर्नमेंट कॉलेज में आता है. तो वह बहुत ही अच्छी बात है और अगर नहीं आता है. तो आप फार्मेसी के कोर्स प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं .सभी राज्यों के हिसाब से गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं. जिसके लिए सभी राज्य की कट ऑफ और नियम अलग-अलग होते हैं |जैसे राजस्थान में आर यू एच एस फार्मेसी के लिए गवर्नमेंट कॉलेज अलॉट करवाता है|
सभी राज्यों में एडमिशन का समय भी अलग अलग होता है. लेकिन अधिकतर राज्यों में फार्मेसी में एडमिशन का समय अप्रैल मई और जून होता है. इसमें आप गवर्नमेंट कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भी भर सकते हैं. प्राइवेट कॉलेज में भी इसी समय एडमिशन ले सकते हैं|
फार्मेसी की फीस कितनी होती है
फार्मेसी कोर्स के फीस बात करें तो इसकी गवर्नमेंट कॉलेज में तो फीस समान होती है लेकिन सभी प्राइवेट फार्मेसी कॉलेजों में फीस अलग-अलग हो सकती है|
गवर्नमेंट कॉलेज | प्राइवेट कॉलेज | |
D.Pharmacy | 35000-55000 | 60000-150000 |
B.Pharmacy | 30000-50000 | 70000-110000 |
एक फार्मेसिस्ट की सैलरी कितनी होती है
प्राइवेट फार्मेसी कॉलेजों में फीस अलग-अलग हो सकती है|
गवर्नमेंट संस्था | प्राइवेट संस्था | |
D.Pharmacy | 35K-55K | 10K-35K- |
B.Pharmacy | 40K-65K | 15K-45K |
read more….