Cath Lab Technology Information , Jobs, Salary, Scope, Admission, FEES

डियर स्टूडेंट्स आज के इस ब्लॉग में आपको कैथ लैब टेक्नीशियन के कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कैथ लैब टेक्नीशियन को कार्डियोलॉजी टेक्निशियन भी कहते हैं|

आज के युग में हम आपको कैथ लैब टेक्नीशियन कोर्स की पूरी जानकारी, जॉब, स्कोप, सैलरी, एडमिशन, कॉलेज, फीस इन सभी जानकारियों के बारे में आपको उचित जानकारी देने वाले है|

Cath Lab Technology Information

Course Name BSc in Cardiac Technology
Course type Under graduate program
Course Duration 3-4 years
Course Examination type Semester type
Course Eligibility 10+2 in science
Course admission process Entrance exam/ Merit-based
Course fee INR 10,000 to INR 5,00,000
Course Average Salary INR 4,00,000 lakh to INR 20,00,000 per annum
Top recruiting companies
  • Fortis Healthcare, Max Super- Specialty, AIIMS
  • , Apollo Hospital, BLK Super Specialty, Manipal Hospital,
  • Lilavati Hospital and Research Centre
Job position
  • ICU Assistant, Dialysis Technician, Cardiologist,
  • Cardiovascular Technologist , Nephrologists Technology

Cath Lab Technology Information

दोस्तों अगर एक कैथ लैब टेक्नीशियन या फिर कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन की बात करें तो दोनों का काम बहुत ही बड़ा होता है, सरल भाषा में आप को बताए तो एक कैथ लैब टेक्नीशियन का कार्य दिल से जुड़ी सभी जांच ,उपकरणों ,उपकरण ,इलाज, देखभाल ,सर्जरी से जुड़ा हुआ होता है यह काम बहुत ही कठिन हो सकता है|

भारत के अलावा विश्व भर में एक कैथ लैब टेक्नीशियन ,कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन की बहुत बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है| अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपॉर्चुनिटी होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट का लगातार मांग बढ़ता जा रहा है|

Cath Lab Technology क्या काम करता है? (How does Cath Lab Technology work?)

  •  दिल की बीमारियों से जुड़ी रोगियों की बीमारियों का प्रशिक्षण करना
  • हृदय रोगियों की देखभाल करना
  • हार्ट अटैक के दौरान कैथेटर डालना या पेसमेकर डालना
  • कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट से जुड़े सभी उपकरणों की देखभाल करना उनके बारे में उचित जानकारी होना
  • हृदय संबंधित सभी रोगों एवं जानकारियों के बारे में उचित जानकारी और अध्ययन होना
  • कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट से जुड़ी सभी मशीनों को चलाना आना
  • ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मरीज को तैयार करना
  • पेसमेकर लगाना
  • सर्जरी के बाद और सर्जरी से पहले मरीज की देखभाल करना
  • हृदय (हृदय) और परिधीय संवहनी (रक्त वाहिका) स्थितियों का निदान और उपचार।

Skills for Cardiology Technician

अगर आप एक कार्डियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन है तो आपको हृदय से जुड़ी सभी बीमारियों को हृदय से सम्मानित पूरा अध्ययन होना चाहिए क्योंकि सर्जरी के दौरान या फिर किसी इमरजेंसी परिस्थिति में डॉक्टर के राइट हैंड की तरह कार्डियोलॉजिस्ट टेक्निशियन को कार्य करना पड़ता है|

टेक्निशियन को अपने डिपार्टमेंट की सभी मशीनों के बारे में पता होना चाहिए साथ ही उनके रखरखाव और एक्सपायरी का पूरा ध्यान होना चाहिए

Cath Lab Technology के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (What is the qualification required for Cath Lab Technology?)

अगर आप भी एक Cath Lab Technology करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आसानी से Cath Lab Technology का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपकी आयु साडे 17 वर्ष होनी चाहिए|

साथ ही आप क्लास 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट से 45% के साथ पास होना अनिवार्य है| आप किसी भी राज्य से Cath Lab Technology का कोर्स आसानी से कर सकते हैं|

Cath Lab Technology कोर्स कितने साल का होता है? (How long is the Cath Lab Technology course?)

ब्लड बैंक टेक्निशियन कोर्स दो प्रकार का होता है |

  1.  डिप्लोमा Cath Lab Technology
  2. बैचलर ऑफ Cath Lab Technology

1. डिप्लोमा Cath Lab Technology (Diploma Cath Lab Technology)

Cath Lab Technology डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है, इसके अलावा कोर्स पूरा होने के बाद आपको 45 दिन की ट्रेनिंग भी करनी होती है ,Cath Lab Technology डिप्लोमा कोर्स आप किसी भी राज्य में किसी भी कॉलेज से किसी भी काउंसलिंग से आसानी से कर सकते हैं |

अगर आप राजस्थान से संबंध रखते हैं तो आप डिप्लोमा Cath Lab Technology का कोर्स RPMC , RUHS दो संस्थाओं काउंसलिंग के द्वारा कर सकते हैं इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा का कोर्स नहीं कर पाएंगे

2.बैचलर ऑफ Cath Lab Technology (Bachelor of Cath Lab Technology)

अगर आप Cath Lab Technology में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैचलर कोर्स करना होगा यह कोर्स 3 साल का होता है साथ ही इसमें आपको 6 महीने की हॉस्पिटल ट्रेनिंग भी करनी होती है|

बैचलर ऑफ Cath Lab Technology का कोर्स ऑफ भारत में किसी भी यूनिवर्सिटी से आसानी से कर सकते हैं साथ ही आप इसके लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज भी देख सकते हैं|

Cath Lab Technology की फीस कितनी लगती है? (What is the fee for Cath Lab Technology?)

अब बात करते हैं कि Cath Lab Technology के एडमिशन की फीस कितनी लगती है तो दोस्तों डिप्लोमा और बैचलर कोर्स की फीस अलग-अलग होती है |

साथिया प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं तो आपकी फीस अलग-अलग लग सकती है साथ ही गवर्नमेंट कॉलेज की फीस बिल्कुल निशुल्क होती है, इसमें आपको कुछ पैसे जरूर देने पड़ सकते हैं|

डिप्लोमा Cath Lab Technology की फीस कितनी लगती है? (What is the fee for Diploma Cath Lab Technology?)

अगर हम डिप्लोमा Cath Lab Technology कोर्स की किसकी बात करें- तो अगर आप ही से गवर्नमेंट संस्था से करेंगे तो यह आपके लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगी हालांकि इसके लिए आपको कुछ एडमिशन की एग्जाम फीस देनी पड़ सकती है|

यदि आप डिप्लोमा Cath Lab Technology का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं इसके लिए आपको 35000 से ₹70000 की देने पढ़ती है यह सभी कॉलेजों, और सभी राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है लेकिन नॉर्मल डिप्लोमा ब्लड बैंक की फीस 50000 के अंदर होती है|

बैचलर ऑफ Cath Lab Technology की फीस कितनी लगती है? (What is the fee for Bachelor of Cath Lab Technology?)

अब बात करते हैं बैचलर ऑफ Cath Lab Technology कोर्स की, यह कोर्स किया प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज उसे आसानी से कर सकते हैं, जैसा कि हमने पहले बताया कि गवर्नमेंट कॉलेज में यह बिल्कुल निशुल्क होती है| लेकिन आप अगर इसी को तो प्राइवेट में करेंगे तो किसकी फीस अलग-अलग कॉलेज को राज्यों के अनुसार लगभग 70000 से डेढ़ लाख रुपए तक होती है और यह कोर्स 3 साल का होता है|

Cath Lab Technology को कितनी सैलरी मिलती है?

अब आती है सबसे मुख्य बात की Cath Lab Technology को कितनी सैलरी दी जाती है, तो दोस्तों Cath Lab Technology जितना अनुभव रखता है उस अनुभव के आधार पर इंडिया मेंCath Lab Technology को सैलरी दी जाती है|

लेकिन अगरCath Lab Technology की शुरुआती सैलरी की बात करें तो इसमें आपको ₹20,000 से ₹30,,000 के बीच में स्टार्टिंग सैलेरी मिलना शुरू हो जाती है बाद में जैसे ही आपके अनुभव को टैलेंट के आधार पर बढ़ती चली जाती है|

वहीं अगर आपCath Lab Technology की गवर्नमेंट जॉब करते हैं तो वहां पर आपको 40000 से ₹100000 तक सैलरी दी जाती है यह सैलरी समय के अनुसार बढ़ती रहती है|

Career Scope in Cath Lab Technology Sector

हो तो अगर आपnCath Lab Technology सपोर्ट करने की सोच रहे हैं, या कर चुके हैं तो आपको इस कोर्स में अनेक जगहों पर नौकरी करने का मौका प्राप्त होगा

इसमें आपको गवर्नमेंट प्राइवेट हॉस्पिटल में आप जॉब कर सकते हैं

इसके अलावा आप किसी मेडिकल रिसर्च सेंटर में भी काम कर सकते हैं

Cath Lab Technology in Paramedical colleges in India

JSS Medical College, Mysore
MIMS College of Allied Health Science, Malappuram
Christian Medical College, Vellore
Geetanjali University, Udaipur
Jipmer, Puducherry
Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
Sri Jayadeva Institute of Cardiovascular Sciences and Research, Mysore
Rajiv Gandhi university of health science, Bangalore
MGMIHS, Mumbai
KLE University, Belgaum
Government Medical College, Kottavam
NTRUHS, Vijayawada
SVIMS, Tirupati
Yenepoya Medical College, Mangalore
Manipal College of Health Professions, Manipal

 

Leave a Comment