Brabourne Stadium Pitch Report In Hindi | ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Contents show

Brabourne Stadium Pitch Report ,Conditions And Records,Stats,Weather Report ,IPL

Brabourne Stadium भारत की सबसे पुरानी क्रिकेट स्टेडियम में से एक है Brabourne Stadium की स्थापना ब्रिटिश काल में की गई थी Brabourne Stadium की स्थापना 1937 में की गई थी|

स्टेडियम में अब तक कई इंटरनेशनल, घरेलू मुकाबले खेले जा चुके हैं हालांकि यह स्टेडियम काफी बड़े विवादों में भी गिर चुका है, जिसके कारण कुछ समय तक इसी स्टेडियम में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया था लेकिन हाल ही में कुछ दिनों पहले Brabourne Stadium में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है साथ ही इसमें IPL 2022 में कई आईपीएल के मुकाबले भी खेले गए|

Brabourne Stadium का इतिहास (History of Brabourne Stadium )

Brabourne Stadium भारत की सबसे पुरानी क्रिकेट स्टेडियम में से एक है यह क्रिकेट स्टेडियम भारत के मुंबई शहर में स्थित है Brabourne Stadium की स्थापना 1937 में ब्रिटिश सरकार के द्वारा की गई थी उस समय इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल क्षमता 20000 थी लेकिन वर्तमान में इस क्रिकेट स्टेडियम में 50000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं|

क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के स्वामित्व में 1937 में की गई थी Brabourne Stadium को 22 मई, 1936 को लॉर्ड ब्रेबॉर्न के द्वारा बनाना शुरू किया गया इसके बाद साल 1937 में Brabourne Stadium का उद्घाटन किया गया |

लेकिन CCI के साथ लगातार टिकट विवाद के कारण, बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने स्टेडियम से 700 मीटर दूर एक नई स्टेडियम की स्थापना की गई यह स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम था|

जिसके बाद Brabourne Stadium में कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया केवल इसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट ही खेला जाता था . लेकिन साल 2022 में स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले खेले गए साथ ही इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हो गई|

Brabourne Stadium Capacity

Brabourne Stadium की स्थापना 1937 में ब्रिटिश सरकार के द्वारा की गई थी उस समय इस क्रिकेट स्टेडियम की कुल क्षमता 20000 थी लेकिन वर्तमान में इस क्रिकेट स्टेडियम में 50000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं |

Brabourne Stadium Boundary Length

Brabourne Stadium long-on & long-off की बाउंड्री की लेंथ लगभग 65-70 metres square boundaries are around 58m on both sides है|

Brabourne Stadium first match

Brabourne Stadium First Test

Brabourne Stadium के ऊपर पहला टेस्ट मुकाबला 9–13 दिसंबर 1948 : भारत vs वेस्ट इंडीज के बीच में खेला गया था |

Brabourne Stadium First ODI

Brabourne Stadium के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला 23 अक्टूबर 1989: पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

Brabourne Stadium First T20

Brabourne Stadium के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला 20 अक्टूबर 2007: भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था |

Brabourne Stadium Pitch Report in hindi

Brabourne Stadium स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए एक बेहतरीन किस मानी जाती है, यहां की पिच किसी भी समय पर बल्लेबाज और किसी भी समय पर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आ सकती है|

Brabourne Stadium पर हमें बल्लेबाजी करते हुए बड़े लक्ष्य देखने को मिलते हैं वही लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

Brabourne Stadium पर ओस एक महत्वपूर्ण फैक्टर साबित होता है, यही कारण है कि यहां पर दूसरी पारी में गेंदबाजी और फील्डिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है, इसी कारण यहां पर जो भी टीम toss जीती है, वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|

Brabourne Stadium Pitch Report in T20 Cricket

Brabourne Stadium में यदि T20 क्रिकेट मैच पिच रिपोर्ट की बात करें यहां पर अब तक बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, Brabourne Stadium में यदि T20 क्रिकेट की बात करें तो यहां पर हमें पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

इस क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी सपाट होने के कारण यहां पर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है और वह अच्छी गेंदबाजी कर बल्लेबाज को परेशान करते हुए नजर आते हैं |

हालांकि Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में हमें हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं यह पीछे एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की पिच है T20 क्रिकेट में यहां पर एवरेज स्कोर 196 रहता है |

Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium T20 क्रिकेट में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है, यहां की पिच अधिक कठोर होने के कारण बल्लेबाज यहां पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं|

वहीं दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि दूसरी पारी में यहां पर ड्यू आ जाती है जिसके गेंदबाजी करने में गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और इसी एडवांटेज का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है|

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक खेले गए यहां पर 11 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 165 रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 रन रहा है Brabourne Stadium पर हाईएस्ट स्कोर टी20 क्रिकेट में 209/4 (20 ओवर) रहा है वही Brabourne Stadium पर सबसे कम स्कोर 96/10 (17.4 ओवर) ENGW बनाम AUSW रहा है|

Brabourne Stadium में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium पर गेंदबाजी करना भी आसान होता है लेकिन यहां पर दूसरी पारी में ड्यू आ जाने के कारण गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हालांकि शुरुआती ओवरों में नई गेंद और तेज पिच होने के कारण तेज गेंदबाजों को यहां पर अच्छा उछाल मिलता है, साथ ही स्पिनर गेंदबाजों को भी मध्य ओवरों में अच्छा टर्न देखने को मिलता है |

Brabourne Stadium T20 Toss Factor

Brabourne Stadium पर यदि toss फैक्टर की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 11 टी-20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने छह बार मुकाबले जीते हैं, हालांकि यहां पर toss में ड्यू फेक्टर होता है |

Brabourne Stadium T20 STATS

Total matches 11
Matches won batting first 5
Matches won bowling first 6
Average 1st Inns scores 165
Average 2nd Inns scores 150
Highest total recorded 209/4 (20 Ov) by AUSW vs ENGW
Lowest total recorded 96/10 (17.4 Ov) by ENGW vs AUSW
Highest score chased 199/3 (18.4 Ov) by ENGW vs INDW
Lowest score defended 172/8 (20 Ov) by AUSW vs INDW

Brabourne Stadium Pitch Report in ODI Cricket

Brabourne Stadium पर अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 20 मुकाबले खेले गए हैं, ओडीआई क्रिकेट में पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है|

काश रूप से यहां पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहते हैं Brabourne Stadium पर वनडे क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन रहा है|

Brabourne Stadium में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium मैं वनडे क्रिकेट में दोनों ही पारियों में हमें बल्लेबाजों को पिच से सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है , यहां पर अब तक खेले गए 20 वनडे मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन रहा है|

वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन रहा है| Brabourne Stadium पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 377/5 (50 ओवर) रहा है यह मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था |

वहीं Brabourne Stadium पर सबसे कम स्कोर 80/10 (30.4 ओवर) रहा है यह मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच में खेला गया था |

Brabourne Stadium में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium मैं वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है काश रूप से शुरुआती ओवरों में तेज पिच और नई गेंद होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा उछाल मिलता है|

वही स्पिनर के हिंदुओं को भी मध्यम ओवर में इससे काफी अच्छा स्विंग मिलता है, लेकिन Brabourne Stadium पर दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि दूसरी पारी में ड्यू ड्यू का सामना करना पड़ता है जिसके कारण गेंदबाज और फील्ड को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है |

Brabourne Stadium ODI Toss Factor

Brabourne Stadium पर वनडे क्रिकेट में खेले गए अब तक 20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने आठ बार मुकाबले जीते हैं|

Brabourne Stadium ODI STATS

Total matches 20
Matches won batting first 12
Matches won bowling first 8
Average 1st Inns scores 209
Average 2nd Inns scores 165
Highest total recorded 377/5 (50 Ov) by IND vs WI
Lowest total recorded 80/10 (30.4 Ov) by WI vs SL
Highest score chased 244/9 (50 Ov) by SLW vs ENGW
Lowest score defended 147/10 (44.4 Ov) by AUSW vs ENGW

Brabourne Stadium Pitch Report in TEST Cricket

Brabourne Stadium पिच टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, काश रूप से यहां पर शुरुआती 3 दिन बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन पिच मानी जाती है, अंतिम 2 दिन यहां पर गेंदबाजों के लिए मदद मिलती हुई नजर आती है काश रूप से अंतिम 2 दिन में पिच काफी धीमी हो जाती है जिसके कारण यहां पर स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती ही नजर आती है|

Brabourne Stadium में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium पिच टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, काश रूप से यहां पर शुरुआती 3 दिन बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन पिच मानी जाती है, Brabourne Stadium पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 339 रन रहता है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 351 रन रहता है वहीं तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 254 रन रहता है वहीं चौथी पारी एवरेज स्कोर 150 रन रहता है|

Brabourne Stadium में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium टेस्ट क्रिकेट में स्टेडियम पर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती हुई नजर आती है ,काश रूप से यहां पर अंतिम 2 दिन गेंदबाजों के लिए बेहतरीन दिन होते हैं, इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों के लिए अच्छी मदद है |

Brabourne Stadium TEST Toss Factor

Brabourne Stadium टीम toss जीत कर वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है | 

Brabourne Stadium TEST STATS

Total matches 11
Matches won batting first 5
Matches won bowling first 6
Average 1st Inns scores 165
Average 2nd Inns scores 150
Highest total recorded 209/4 (20 Ov) by AUSW vs ENGW
Lowest total recorded 96/10 (17.4 Ov) by ENGW vs AUSW
Highest score chased 199/3 (18.4 Ov) by ENGW vs INDW
Lowest score defended 172/8 (20 Ov) by AUSW vs INDW

Brabourne Stadium Pitch Report in IPL Cricket

Brabourne Stadium के ऊपर आईपीएल में काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं , यही स्टेडियम आईपीएल में मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है, स्टेडियम पर अब तक आईपीएल में 26 मुकाबले खेले गए हैं जहां पर हाईएस्ट स्कोर 217/5 रहा है यह मुकाबला साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में खेला गया था, Brabourne Stadium पर आईपीएल में एवरेज स्कोर 180 रन रहा है |

Brabourne Stadium में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium के ऊपर आईपीएल में बल्लेबाजों को पिच काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, Brabourne Stadium पर आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए एवरेज स्कोर 180 रन रहा है, Brabourne Stadium पर हाईएस्ट स्कोर 217/5 रहा है यह मुकाबला साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में खेला गया था|

Brabourne Stadium में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Brabourne Stadium ?)

Brabourne Stadium में T20 क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो हमने आपको पहले ही बता दिया यह है कि यह पिच एक बल्लेबाजी पिच है , लेकिन यहां पर यदि कोई अच्छा स्पिनर गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो वह सफल साबित हो सकता है |

Brabourne Stadium पर पहली पारी में जरूर बल्लेबाजों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है यहां पर इस स्पिनर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है |

हालांकि कुछ मुकाबलों में यहां पर हमें तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया है साथ ही स्पिनर गेंदबाजों की पिटाई होती हुई नजर आई है |

Brabourne Stadium IPL Toss Factor

Brabourne Stadium के ऊपर आईपीएल में जो भी टीम toss जीती है वह टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है Brabourne Stadium पर अब तक खेले गए 26 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 बार मुकाबले जीते हैं वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 बार मुकाबले जीते हैं|

IPL Record at Mumbai Brabourne Stadium

  • Total Matches: 26
  • Batting 1st Won: 14
  • Batting 2nd Won: 12
  • Highest Total: 217/5 by Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders in 2022
  • Lowest Total: 68 all out by RCB vs Sunrisers Hyderabad in 2022
  • Highest Run-chase: 181/5 by MI s vs Chennai Super Kings in 2010
  • Average 1st Innings Score: 179

Women’s T20 Records and Stats at Mumbai Brabourne Stadium (WPL)

  • Matches: 10
  • Batting 1st Won: 5
  • Batting 2nd Won: 5
  • Highest: 209/4 by Australia vs England in 2018
  • Lowest: 96 All Out by England vs Australia in 2018
  • Highestchase: 199/3 by England vs India in 2018
  • Lowest defended: 172 by Australia vs India in 2022
  • Average 1st Innings Score: 165
  • Average 2nd Innings Score: 149
  • Most Runs: Smriti Mandhan (India) – 229 runs
  • Most Fours: Smriti Mandhana (India) – 35 fours
  • Most Sixes: Ash Gardner (Australia) – 9 sixes
  • Most Wickets: Ash Gardner (Australia) – 12 wickets

Brabourne Stadium , India Weather Averages

Month Day Night Rain Days
January 29°c 19°c 0
February 32°c 21°c 0
March 37°c 24°c 1
April 40°c 28°c 0
May 40°c 30°c 1
June 34°c 26°c 8
July 29°c 24°c 11
August 29°c 23°c 9
September 30°c 23°c 9
October 30°c 22°c 6
November 29°c 20°c 1
December 29°c 18°c 0

Leave a Comment