ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW PITCH REPORT HINDI | अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report In Hindi ,Conditions And Records,Stats,Weather Report,IPL
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जो लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है|
इस स्टेडियम को पहले इकाना क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसी स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से नवाजे गए अटल बिहारी वाजपेई के नाम कर दिया गया |
यह स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हो गया था इसके बाद इसी स्टेडियम को साल 2019 में इंटरनेशनल खेल के लिए मंजूरी दे दी गई इस स्टेडियम पर अब तक कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ का इतिहास (History of Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow , Indore )
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम भारत का एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है जो उत्तर प्रदेश यूपी में स्थित है |
क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2017 में हुई थी , साल 2018 में इस स्टेडियम पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच में T20 मुकाबले के रूप में 6 नवंबर 2018 को खेला गया |
स्टेडियम को बनाने में लगभग 500 करोड रुपए का खर्च आया इसे क्रिकेट स्टेडियम की कुल कैपेसिटी 50000को की है इसी के साथ यह भारत का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है|
इस क्रिकेट स्टेडियम में कई और फैसिलिटी है इसमें नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है साथ ही 70 एकड़ में फैले इस क्रिकेट स्टेडियम में डोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट अकादमी भी शामिल है। यहां गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल समेत एक हेल्थ सेंटर भी मौजूद है|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Capacity
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थित है, इस स्टेडियम में 50000 दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं, यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का पांचवा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Boundary Length
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ की अगर बाउंड्री की बात करें तो हमें स्टेडियम की 68.58 Meter (75-yard) की बाउंड्री देखने को मिलती है,इस स्टेडियम की सबसे छोटी बावड़ी 65 मीटर की है वहीं इस स्टेडियम की सबसे बड़ी बाउंड्री 70 मीटर लंबी है|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow first match
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow First Test
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबला अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 27–29 नवंबर 2019 को खेला गया था |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow First ODI
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच में 6 नवंबर 2019 को खेला गया था |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow First T20
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ के ऊपर पहला T20 मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 6 नवंबर 2018 को खेला गया था |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in hindi
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद मिलती हुई नजर आती है|
काश रूप से यहां पर गेंदबाजों को अच्छे मदद मिलती है जहां की पिच कठोर बीच होने के कारण जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है पीछे धीमी होती चली जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है|
लेकिन खास बात यह रहती है कि यहां पर पिच धीमी होने के बाद भी स्पिन गेंदबाजों की बजाए तेज गेंदबाजों को अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है यहां पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर गेंदबाजों की अपेक्षा अधिक विकेट हासिल किए हैं |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in IPL Cricket
अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स का होम ग्राउंड है, हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने यहां पर अभी तक कोई भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला है लेकिन आई पी एल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम जहां पर काफी आईपीएल के मुकाबले खेलने वाली है|
IPL क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर टी-20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है |
यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम यहां पर toss जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in IPL cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में IPL क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर पीछे धीमी हो जाती है|
जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है IPL क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले 8 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर IPL क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 199/2 (20 Ov) रहा था, इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 156/8 (20 Ov) by AFG vs WI रहा है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में IPL क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in IPL cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में यदि IPL क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, इस स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण भी यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL Toss Factor
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow IPL क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम जीती है वह को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in T20 Cricket
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर टी-20 क्रिकेट में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती हुई नजर आती है|
लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, पिच धीमी होती चली जाती है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है |
यही कारण है कि यहां पर जो भी टीम यहां पर toss जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में T20 क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहली पारी में हमें काफी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है जहां पर पीछे धीमी हो जाती है|
जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है T20 क्रिकेट में यहां पर अब तक खेले 8 मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 157 रन रहा है ,वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 129 रन रहा है |
इस स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में अब तक का हाईएस्ट स्कोर भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 199/2 (20 Ov) रहा था, इस स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 156/8 (20 Ov) by AFG vs WI रहा है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में यदि T20 क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों को भी काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है ,काश रूप से यहां पर तेज गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी करते हैं तो वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, इस स्टेडियम की पिच धीमी होने के कारण भी यहां पर तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow T20 Toss Factor
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow T20 क्रिकेट में यहां पर जो भी टीम जीती है वह को जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
यहां पर खेले गए अब तक आठ टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने तीन बार मुकाबले जीते हैं|
इसका महत्वपूर्ण कारण यह होता है कि पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है वहीं दूसरी पारी में गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow T20 STATS
Total matches | 8 |
Matches won batting first | 5 |
Matches won bowling first | 3 |
Average 1st Inns scores | 157 |
Average 2nd Inns scores | 129 |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in ODI Cricket
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow मैं वनडे क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की किस्से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
इस स्टेडियम पर अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं इस स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 6 नवंबर 2019 को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में खेला गया था .
इसी स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है वहीं दूसरी पारी में जहां पर तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है यहां की पिच धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं|
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में यदि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर चले गए |
अब तक हम वनडे मुकाबलों में पहली पारी का एवरेज स्कोर 219 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 212 रन रहा है|
यानी कि यहां पर वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों को बहुत ही कम सपोर्ट मिलता है, यहां की पिच धीमी होने के कारण बल्लेबाज यहां पर खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकते जहां पर अब तक का हाईएस्ट स्कोर वनडे क्रिकेट में 269/3 (48.4 Ov) by RSAW vs INDW रन रहा है|
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
यदि गेंदबाजी की बात करेंभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम में यदि वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर पिच से तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाज दोनों को काफी अच्छी मदद मिलती है|
यहां पर तेज गेंदबाज यदि अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हैं तो वह शानदार विकेट हासिल कर सकते हैं, काश रूप से जहां तक दूसरी पारी में हमें अच्छी गेंदबाजी देखने को मिलती है क्योंकि दूसरी पारी में पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ODI Toss Factor
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम मैं वनडे क्रिकेट में जो भी टीम जहां पर पहुंच चुकी है वह तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है|
क्योंकि जहां पर अब तक खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में मात्र दो बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 7 बार मुकाबले जीते हैं|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ODI STATS
Total matches | 9 |
Matches won batting first | 2 |
Matches won bowling first | 7 |
Average 1st Inns scores | 219 |
Average 2nd Inns scores | 212 |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Pitch Report in TEST Cricket
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम मी टेस्ट क्रिकेट में यदि पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर पिच से पहले दिन तेज गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है|
जिसके कारण हमें यहां पर बहुत ही कम बल्लेबाज इसको देखने को मिलता है लेकिन दूसरे और तीसरे दिन जहां पर हमें शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन फिर से यहां पर चौथे और पांचवें दिन स्पिनर को तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर पहले वह दूसरे दिन हमें तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है |
वहीं तीसरे और चौथे दिन यहां पर हमें अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलती है , लेकिन यहां पर चौथे और पांचवें दिन फिर से यहां पर स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है |
इस स्टेडियम पर खेले गए मात्र एक टेस्ट मुकाबले में पहली पारी का एवरेज स्कोर 185 रन रहा है ,दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 277 लग रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 120 रन की चौथी पारी का एवरेज स्कोर 133 रहा है |
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow ?)
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में यदि गेंदबाजी की बात करें तो जहां पर पहले और दूसरे दिन जहां पर हमें तेज गेंदबाजों का काफी अच्छा मूवमेंट देखने को मिलता है|
इसके बाद तीसरे और चौथे दिन जहां पर गेंदबाजों को पिच से कम मदद मिलती है लेकिन 5 दिन यहां पर तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow TEST Toss Factor
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम,लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम मैं जो भी टीम तू जीती है वह तो जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow TEST STATS
Total matches | 1 |
Matches won bowling first | 1 |
Average 1st Inns scores | 187 |
Average 2nd Inns scores | 277 |
Average 3rd Inns scores | 120 |
Average 4th Inns scores | 33 |
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow Location
Sector 7, Amar Shaheed Path, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
IPL 2023 Atal Bihari Vajpayee Stadium, Lucknow schedule
Date | TIME | Match Details |
---|---|---|
Apr 1, 2023 |
7.30 PM
|
LSG vs DC, 3rd IPL |
Apr 7, 2023 |
7.30 PM
|
LSG vs SRH , 10th IPL |
Apr 15, 2023 |
7.30 PM
|
LSG vs PBKS, 21st IPL |
Apr 22, 2023 |
3.30 PM
|
LSG vs GT, 30th IPL |
May 1, 2023 |
7.30 PM
|
LSG vs RR, 43rd IPL |
May 4, 2023 |
3.30 PM
|
LSG vs CSK, 46th IPL |
May 16, 2023 |
7.30 PM
|
LSG vs MI, 63rd IPL |
IPL 2023 All Stadium & Pitch Report & Record
- M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report
- Sawai Mansingh Stadium Pitch Report
- Mohali Cricket Stadium Pitch Report
- M.A Chidambaram Stadium, Chennai Pitch Report
- Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report
- Visakhapatnam cricket Stadium Pitch Report
- Wankhede Stadium Pitch Report
- Narendra Modi Stadium Pitch Report
- Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report
- Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala Pitch Report
- ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA STADIUM, LUCKNOW PITCH REPORT
- Narendra Modi Stadium Pitch Report