एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | List of Batsmen to Score Most Runs In One Over In IPL

List of Batsmen to Score Most Runs In One Over In IPL | Ek over Mein sabse Jyada ran Banane Wale batsman

IPL बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का खेल होता है जहां पर बल्लेबाज 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बना भी सकता है वही एक गेंदबाज एक और में सबसे ज्यादा रन दे दी सकता है, और सबसे ज्यादा विकेट ले भी सकता है.

क्या आपको पता है कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा एक और में किस बल्लेबाज ने रन बनाए हैं यदि नहीं पता है तो आज किस BLOG में हम IPL इतिहास के 10 बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने एक और में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं|

List of Batsmen to Score Most Runs In One Over In IPL

Pos Player Runs Balls Strike Rate Against Date
1 Chris Gayle 36 7 514.28 KTK 2011
2 Ravindra Jadeja 36 7 514.28 RCB 2021
3 Suresh Raina 32 7 457.14 PBKS 2014
4 Virat Kohli 30 6 500 GL 2016
5 Pat Cummins 30 6 500 CSK 2021
6 Chris Gayle 30 5 600 PWI 2012
7 Rahul Tewatia 30 6 500 PBKS 2020
8 Virender Sehwag 30 6 500 DEC 2008
9 Shaun Marsh 30 6 500 RCB 2011
10 Hardik Pandya 28 6 466.66 RPS

Chris Gayle Most Runs In One Over In IPL

IPL इतिहास में एक और में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो वह और कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि कैरीबियन बल्लेबाज क्रिस गेल भी है जिन्होंने एक ओवर में 37 रन बनाए थे, हालांकि इस ओवर में नो बॉल भी थी जिसके कारण इस गेल को एक बॉल एक्स्ट्रा खेलने को मिली थी |

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने यह कारनामा साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ किया था, उस वक्त उनके सामने Prasant Parameswaran थे|

Ravindra Jadeja Most Runs In One Over In IPL

रविंद्र जडेजा जरूर एक गेंदबाज ऑलराउंडर है लेकिन वह पिछले कुछ सालों में लगातार शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, रविंद्र जडेजा ने साल 2021 IPL में वानखेडे स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए,

आरसीबी की तरफ से खेल रहे हषर्ल पटेल के खिलाफ 7 गेंदों में 36 रन बनाए थे. इस ओवर में हर्षल पटेल ने 1 नो बॉल डाली थी|

Suresh Raina Most Runs In One Over In IPL

mr.ipl के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी सबसे ज्यादा एक ओवरमें रन बनाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है सुरेश रैना ने साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए.

वानखेडे स्टेडियम में पंजाब टीम के बॉलर Parwinder Awana के खिलाफ एक ओवर में 7 गेंदों में 32 रन बनाए थे|

Virat Kohli Most Runs In One Over In IPL

विराट कोहली को तो आप सभी जानते होंगे विराट कोहली को हम रन मशीन के नाम से जानते हैं विराट कोहली ने साल 2016 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायंस की टीम के खिलाफ 6 गेंदों में शानदार 30 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने एक और में सबसे ज्यादा रन गुजरात लायंस की तरफ से खेल रहे left-arm googly bowler Shivil Kaushik को मारे थे |

Pat Cummins Most Runs In One Over In IPL

पैट कमिंस हमें वैसे तो तेज गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं लेकिन कभी-कभी वह बल्लेबाजी में इतना शानदार प्रदर्शन कर जाते हैं, कि यह तुलना करना मुश्किल हो जाता है कि वह तेज गेंदबाज हैं या फिर बल्लेबाज .

कुछ ऐसा ही कारनामा पैट कमिंस साल 2021 IPL में किया था जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज सेम करण को एक ओवर में 30 रन मार दिए थे, यह कारनामा एडमिंस ने वानखेड़े स्टेडियम में किया था |

Chris Gayle Most Runs In One Over In IPL

क्रिस गेल IPL में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं इस लिस्ट में ही हम उन्हें पहले नंबर पर रख चुके हैं वहीं अब दुबारा उन्हें हम इस लिस्ट में छठे नंबर पर रख रहे हैं, क्रिस गेल IPL में सबसे ज्यादा एक और में 37 रन बना चुके हैं .

वहीं उन्होंने 1 ओवर में 30 रन भी बनाए हैं यह कारनामा किसके ने मात्र 5 गेंदों में ही कर दिया था | इस गेम में यह कारनामा साल 2012 में पुणे वॉरियर्स की टीम के खिलाफ किया था, इस बार क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के leg-spinner, Rahul Sharma आड़े हाथों लिया था |

Rahul Tewatia Most Runs In One Over In IPL

राहुल तेवतिया की राजस्थान रॉयल्स के लिए खेली पारी तो सभी को याद होगी यदि याद नहीं है तो आपको बता दूं राहुल तेवतिया ने साल 2020 IPL में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए पंजाब टीम के लिए खेल रहे शेल्डन कॉटरेल को एक और में 30 रन मारे थे, इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए थे .

Virender Sehwag Most Runs In One Over In IPL

वीरेंद्र सहवाग को आप सभी जानते होंगे कि वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से कितनी शानदार पारियां खेल चुके हैं उसी प्रकार वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे.

इस दौरान वे कप्तान भी थे इस दौरान उन्होंने एक मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स की टीम के खिलाफ खेल रहे Andrew Symonds को एक ओवर में 30 रन मारे थे इस दौरान ने 5 छक्के लगाए थे |

Shaun Marsh Most Runs In One Over In IPL

साल 2011 में Shaun Marsh पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे थे, इस दौरान उन्होंने एक मैच के दौरान आरसीबी की तरफ से खेल रहे गेंदबाज एडम गिलक्रिस्ट को एक ओवर में 30 रन मारे थे |

Hardik Pandya Most Runs In One Over In IPL

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड क्रिकेट में एक हीटर बल्लेबाज है, हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हुए एक मैच के दौरान एक ओवर में 28 रन बनाए थे|

-Most Runs In One Over In IPL FAQ

 1-IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

IPL इतिहास में एक और में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो वह और कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि कैरीबियन बल्लेबाज क्रिस गेल भी है जिन्होंने एक ओवर में 37 रन बनाए थे, हालांकि इस ओवर में नो बॉल भी थी जिसके कारण इस गेल को एक बॉल एक्स्ट्रा खेलने को मिली थी |

2-IPL में 1 ओवर में सबसे ज्यादा कितने रन बने हैं ?

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा 37 रन बने हैं , यह रविंद्र जडेजा ने बनाए थे इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने 36 रन अपने बल्ले से बनाए थे वही एक गेंद वाइड बॉल थी|

 इस ब्लॉग में-

इस ब्लॉग में हमने आपको IPL इतिहास में एक और में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट के बारे में बताया है इस लिस्ट में हमने IPL के 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताया है जो एक और में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं ,IPL इतिहास में एक और में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो वह और कोई बल्लेबाज नहीं बल्कि कैरीबियन बल्लेबाज क्रिस गेल भी है जिन्होंने एक ओवर में 37 रन बनाए थे, हालांकि इस ओवर में नो बॉल भी थी जिसके कारण इस गेल को एक बॉल एक्स्ट्रा खेलने को मिली थी |

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

Leave a Comment