Bangladesh vs Ireland 2nd T20 Pitch Report In Hindi | BAN vs IRE 2nd T20 Pitch Report In Hindi
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच में चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज का आज तीसरा T20 मुकाबला है इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम 10 से आगे हैं बांग्लादेश की टीम ने पहला T20 मुकाबला 22 रन से अपने नाम कर लिया था |
आयरलैंड की टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है जिसमें तीन वनडे टीम T20 और एक टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है पहले 3 मुकाबलों में एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद बांग्लादेश की टीम ने दो वनडे मुकाबले जीतकर इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है|
वही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भी बांग्लादेश ने 22 रन से जीत लिया था 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच में जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा T20 मुकाबला खेला जाने वाला है |
यदि बांग्लादेश की टीम जीती है तो वह इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी वहीं बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में बराबरी करने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी होगा |
बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम के बीच में आज का मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत समाचार 1:30 से शुरू होने वाला है, हालांकि मुकाबला भारतीय टेलीविजन पर प्रकाशित नहीं होने वाला है वही मोबाइल में FanCode पर स्ट्रीमिंग होने वाला है |
BAN vs IRE 2nd T20 Playing 11
Bangladesh Playing 2nd T20 11
1. Litton Das (WK)
2. Rony Talukdar
3. Najmul Hossain Shanto
4. Shakib Al Hasan (C)
5. Towhid Hridoy
6. Shamim Hossain
7. Mehidy Hasan Miraz
8. Taskin Ahmed
9. Nasum Ahmed
10. Mustafizur Rahman
11. Hasan Mahmud
Ireland Playing 2nd T20 11
1. Paul Stirling (C)
2. Ross Adair
3. Lorcan Tucker (WK)
4. Harry Tector
5. Curtis Campher
6. George Dockrell
7. Gareth Delany
8. Mark Adair
9. Craig Young
10. Graham Hume
11. Ben White
Where to Watch BAN vs IRE 2nd T20 2nd T20 Live?
Watch BAN vs IRE 2nd T20 1st T20I Live on FaanCode app.
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram Pitch Report | BAN vs IRE 2nd T20 Pitch Report | BAN vs IRE 2nd T20 Pitch Report
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram Pitch Report
ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जाकर बात करें तो यहां पर हमेशा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है लेकिन अक्सर यहां पर स्पिन गेंदबाजी को इससे काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है |
यहां की पिच धीमी पिच होने के कारण स्पिन गेंदबाज को किस से काफी मदद मिलती है जिसके कारण वह मध्य ओवरों में काफी अच्छे विकेट लेने में कामयाब रहते हैं |
साथ ही शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों की घूमती हुई गेंद अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करती हुई नजर आती है लेकिन यहां पर यदि कोई बल्लेबाज कुछ समय के लिए रुक जाता है तो वह अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रह सकता है|
ज़ोहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाजी कैसी रहेगी ?
ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग स्टेडियम पर बल्लेबाजों को इस पर गेंदबाजों के सामने जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
लेकिन यहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी तरीके से खेला जा सकता है और एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा जा सकता है. इस स्टेडियम पर T20 में एवरेज स्कोर की बात करें तो है 145 रहता है वहीं एक दूसरे क्रिकेट में यह 215 रन रहता है|
ज़ोहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर गेंदबाजी कैसी रहेगी ?
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram मैं अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, साथ ही यहां पर तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में अच्छे मूवमेंट के कारण विकेट लेने में कामयाब रहते हैं .
लेकिन यहां की धीमी पिच होने के कारण यहां पर अक्सर स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को सतर्क रहकर बल्लेबाजी करनी होती है|
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram में टॉस की भूमिका क्या रहती है ?
Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram मैं जो भी टीम टॉस जीती है वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि यहां पर स्कोर को चेंज करना बहुत आसान होता है|
स्पिनर गेंदबाजों को अक्सर पिच से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है, वही बल्लेबाज की ट्वेंटी क्रिकेट में जहां पर छोटी बाउंड्रीका फायदा उठाकर आसानी से लंबे शॉट खेल सकता है|