Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Table of Contents

Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report In Hindi | अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, अरुण जेटली स्टेडियम ईडन गार्डन कोलकाता के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है, इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1883 में की गई थी|

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन बाद में इस स्टेडियम के नाम को बदलकर दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भारत के पूर्व वित्तीय मंत्री अरुण जेटली की याद में इस स्टेडियम का नाम अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का किया गया|

अरुण जेटली स्टेडियम का इतिहास (History of Arun Jaitley Stadium)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1883 में किया गया था ,इस स्टेडियम को Feroz Shah Kotla, Willingdon Pavilion के नाम से भी जाना जाता है यह क्रिकेट स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग में स्थित है|

इस स्टेडियम को दिल्ली में स्थित कोटला किले के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखा गया था लेकिन 12 सितंबर 2019 को, पूर्व वित्त मंत्री और DDCA के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की याद में स्टेडियम का नाम बदल दिया गया।

हालांकि नाम बदलने से पहले यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया कि केवल इस स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखा जा रहा है लेकिन इस स्टेडियम को फिरोजा कोटला मैदान के नाम से ही जाना जाएगा|

Arun Jaitley Stadium , Nagpur Capacity

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम कि अगर कैपेसिटी की बात करें, इस स्टेडियम में 48000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं, इस स्टेडियम में हमें कई स्टैंड देखने को मिलते हैं|

इनमें मुख्य रूप से भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ,भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ, भारत के पूर्व शानदार ओपनर गौतम गंभीर के नाम पर स्टैंड मौजूद है इसके अलावा इसमें भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी स्टैंड मौजूद है|

Stadium Stands with Capacity

East Stand
First tier : 8528
Second tier : 4319
Third tier : 4425
West Stand
First tier : 6744
Second tier : 1291
Third tier : 3203
New Pavilion
Hill A : 2200
Hill B : 2500
North Stand
First tier : 3030
Second tier : 1029
Third tier : 1075
Fourth tier : 1096
Old Pavilion
First tier : 1668
BCCI box : 80
Media box : 66
Corporate Box : 335

Arun Jaitley Stadium Boundary Length

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे छोटे क्रिकेट स्टेडियम में से एक आता है इस क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री 60 से 65 मीटर की है .

Arun Jaitley Stadium first match

Arun Jaitley Stadium First Test

अरुण जेटली स्टेडियम के ऊपर पहला अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मुकाबलाभारत vs वेस्ट इंडीज के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 10–14 नवंबर 1948 को खेला गया था |

Arun Jaitley Stadium First ODI

अरुण जेटली स्टेडियम के ऊपर पहला एकदिवसीय मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच में 15 सितंबर 1982 को खेला गया था |

Arun Jaitley Stadium First T20

अरुण जेटली स्टेडियम के ऊपर पहला T20 मुकाबला अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच में खेला गया था यह मुकाबला 23 मार्च 2016 को खेला गया था |

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in hindi

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है , यहां पर हमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक अच्छा टोटल देखने को मिलता है|

काश रूप से स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है, कुल मिलाकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है.

लेकिन इसका यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि यहां पर गेंदबाजों को सपोर्ट नहीं मिलता है यहां पर स्पिनर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

हालांकि साल 2009 से पहले यहां पर तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन साल 2009 के बाद इस बीच में अधिक उछाल होने के कारण इसमें लगातार बदलाव किया गया|

वर्तमान में हमें पिच गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाजों को सपोर्ट करती हुई नजर आती है, इस स्टेडियम पर जो भी टीम टॉस जीत की है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है |

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in TEST Cricket

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन पिच है , इस स्टेडियम में बल्लेबाजी में बल्लेबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है काश रूप से यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को मदद करती हुई नजर आती है,और हल्का उछाल होने के कारण गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है\

लेकिन यदि गेंदबाजी में बात करें तो यहां की पिच हमें धीमी नजर आती है जिसके कारण स्पिनर गेंदबाजों को काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है का शुरू से टेस्ट क्रिकेट में चौथी और पांचवी दिन यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है|

अरुण जेटली स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in Test cricket at Arun Jaitley Stadium ?)

अरुण जेटली स्टेडियम में TEST क्रिकेट में बल्लेबाजी अगर बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को पिच काफी अच्छा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आता है , यहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है|

काश रूप से यहां पर टेस्ट में पहले दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान रहता है, लेकिन चौथे और पांचवें दिन यहां पर स्पिनर में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं|

इस स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी का एवरेज स्कोर 342 रन रहा है दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 300 आ रहा है तीसरी पारी का एवरेज स्कोर 237 रन रहा है चौथी पारी का स्कोर 165 रन रहा है इस स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर भारत और वेस्टइंडीज के खेले गए एक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 644/8 (214 Ov) बनाए थे|

अरुण जेटली स्टेडियम में TEST क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in Test cricket at the Arun Jaitley Stadium ?)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा डिसएडवांटेज जहां की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होती है, जो हमेशा गेंदबाजों को परेशान करती हुई नजर आती है|

हालांकि यहां की पिच धीमी होने के कारण स्पिनर गेंदबाज यहां पर हावी होते हुए नजर आते हैं लेकिन पहले दिन की पहली पारी में तेज आउटफील्ड होने के कारण तेज गेंदबाज यहां पर शुरुआती ओवरों में दबाव डाल सकते हैं|

Arun Jaitley Stadium TEST Toss Factor

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का टेस्ट क्रिकेट में जो भी टीम को जीत की है वह तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 36 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 6 बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां पर 13 बार मुकाबले जीते हैं |

Arun Jaitley Stadium TEST STATS

Total matches 36
Matches won batting first 6
Matches won bowling first 13
Average 1st Inns scores 342
Average 2nd Inns scores 316
Average 3rd Inns scores 237
Average 4th Inns scores 165
Highest total recorded 644/8 (214 Ov) by WI vs IND
Lowest total recorded 75/10 (30.5 Ov) by IND vs WI

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in T20 Cricket

 अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम T20 क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन पीस है क्योंकि पिच अधिक छोटी होने के कारण यहां पर अधिक लंबे रन टोटल ,रन चेज देखने को मिलते हैं|

टी20 क्रिकेट में जहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है लंबे शॉट लगाना आसान होता है मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों का सपोर्ट करती हुई नजर आती है, यहां पर स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों का बोलबाला रहता है काश रूप से स्पिनर धीमी पिच का फायदा उठाते हुए नजर आते हैं|

अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in T20 cricket at Arun Jaitley Stadium ?)

 अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है मैदान की तेज आउटफिट और छोटी बाउंड्री अक्सर बल्लेबाजों के लिए वरदान साबित होती है बल्लेबाज यहां पर खुलकर खेल सकते हैं|

स्टेडियम पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 139 रन रहा है वहीं दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 133 रन रहा है यहां पर T20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए एक मुकाबले के दौरान 212/3 (19.1 Ov) रहा था|

अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in T20 cricket at Arun Jaitley Stadium?)

T20 में यहां पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं वही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं|

Arun Jaitley Stadium T20 Toss Factor

T20 क्रिकेट में जहां पर जो भी टीम टॉर्च जीती है वह तो जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है यहां पर अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं वहीं 9 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले जीते हैं|

Arun Jaitley Stadium T20 STATS

Total matches 13
Matches won batting first 4
Matches won bowling first 9
Average 1st Inns scores 139
Average 2nd Inns scores 133
Highest total recorded 212/3 (19.1 Ov) by RSA vs IND
Lowest total recorded 120/10 (19.3 Ov) by SL vs RSA
Highest score chased 212/3 (19.1 Ov) by RSA vs IND
Lowest score defended 96/7 (20 Ov) by INDW vs PAKW

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in ODI Cricket

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए समांतर पिच दिखाई देती है , इस स्टेडियम पर बल्लेबाज छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का फायदा उठाते हुए नजर आते हैं |

वहीं दूसरी तरफ शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज तेज आउटफील्ड का सही तरीके से फायदा उठाते हैं वही मिडिल ओवरों स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाते हुए नजर आते हैं|

अरुण जेटली स्टेडियम में ODI क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How is the batting in ODI cricket at Arun Jaitley Stadium ?)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर टीम के लिए एक अच्छा टोटल खड़ा कर सकते हैं यहां पर हल्की बाउंस ,तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री का फायदा उठाकर बल्लेबाज एक शानदार लक्ष्य की तरफ बढ़ सकते हैं|

वनडे क्रिकेट में जहां पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 223 रन रहा है दूसरी पारी का आयोजन स्कूल 203 रहा है इस स्टेडियम पर वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 330/8 (50 Ov) by WI vs NED रहा है|

अरुण जेटली स्टेडियम में ODI क्रिकेट में गेंदबाजी कैसी रहती है? (How is the bowling in ODI cricket at Arun Jaitley Stadium ?)

ODI में यहां पर शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहते हैं वही मिडिल ओवर में स्पिनर गेंदबाज धीमी पिच का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं|

Arun Jaitley Stadium ODI Toss Factor

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में जो भी टीम जीती है वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, जहां पर अब तक खेले गए 28 वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 13 बार मुकाबले जीते हैं वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 14 बार मुकाबले जीते हैं|

Arun Jaitley Stadium ODI STATS

Total matches 28
Matches won batting first 13
Matches won bowling first 14
Average 1st Inns scores 223
Average 2nd Inns scores 203
Highest total recorded 330/8 (50 Ov) by WI vs NED
Lowest total recorded 99/10 (27.1 Ov) by RSA vs IND
Highest score chased 281/4 (40.5 Ov) by IND vs SL
Lowest score defended 174/7 (50 Ov) by NZW vs INDW

Arun Jaitley Stadium Location

फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम, बहादुर शाह जफर रोड, नई दिल्ली, दिल्ली, 110002 भारत

READ MORE….

Follow on Google News
4.5/5