आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2023 | aaj ka match Kaun jitega
ENG vs NZ Aaj Ka Match Kaun Jitega: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ 5 अक्टूबर से हो रही है दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में काफी मजबूत नजर आ रही है आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं कि आज के मुकाबले में किस टीम का पालन भारी रहने वाला है , वही कौन सी कमियां टीम को सताने वाली है|
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ हो रही है हालांकि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबले भी दोनों टीमों के बीच खेला गया था , इस मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप उठाया था हालांकि इस दौरान न्यूजीलैंड का सपना सपना ही रह गया था|
टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi
ENG vs NZ Match Details | Ajj Ka Match Kaun Jitega
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है दोनों टीमों के बीच आज के मुकाबले की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से होने वाली है, दोनों टीमों के बीच के मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से खेला जाने वाला है इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिलने वाला है|
ENG vs NZ Head To Head
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में वनडे क्रिकेट में अब तक 95 वनडे मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर नजर आया है इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 44 मुकाबले जीते हैं वहीं इंग्लैंड की टीम ने 45 मुकाबले जीते हैं वर्ल्ड कप में भी दोनों टीम में 10 बार आमने-सामने हो चुकी है इस दौरान दोनों टीमों ने पांच-पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं|
न्यूजीलैंड की कमजोरी और मजबूत पक्ष (Weaknesses And Strengths Of New Zealand )
सबसे पहले यदि न्यूजीलैंड के मजबूत पक्ष की बात करें तो न्यूजीलैंड के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अच्छा अनुभव है वही टीम ने कई आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है वहीं न्यूजीलैंड की टीम साल 2019 में वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह भी बन चुकी है हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है|
न्यूजीलैंड के पास अनुभवी और बेहतरीन कप्तान केन विलियमसन मौजूद है जिन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है केन विलियमसन उन चुनिंदा कप्तानों में से है जिन्होंने अपनी टीम को बखूबी तरीके से चलाया है|
न्यूजीलैंड के पास बल्लेबाजी में केन विलियमसन के अलावा Tom Latham (vc & wk), Devon Conway (wk), Glenn Phillips,Daryl Mitchell, Will Young, Mark Chapman जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक अच्छा खेल दिखाया है|
न्यू की तरफ से तेज गेंदबाजी में दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टीम सऊदी , Matt Henry. जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है वही स्पिनिंग गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के पास अनुभवी मिशेल संतनेर और इस सोढ़ी मौजूद है |
न्यूजीलैंड की कमजोरी
अगर न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में कमजोरी की बात करें तो न्यूजीलैंड के पास अभी तक कोई भी वर्ल्ड कप जीतने का अनुभव नहीं है वही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले मुकाबले में अनुपस्थित भी रहने वाले हैं|
न्यू की टीम पिछले कुछ सालों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है वहीं न्यूजीलैंड की टीम के पास कोई नया प्लेयर नहीं है जो मैच को आकार बदल सके, न्यूजीलैंड के पास अच्छे ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों की कमी नजर आती है यदि उनके तेज गेंदबाजों में से कोई भी चोटिल होता है तो टीम के पास तेज गेंदबाज कोई भी बैकअप नहीं है|
इंग्लैंड की मजबूत पक्ष (Weaknesses And Strengths Of England)
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 में मजबूत नजर आ रही है, 2019 में पहली बार वर्ल्ड कप का किताब उठाने वाली इंग्लैंड की टीम इस बार जोस बटलर की कप्तानी में उतरने वाली है, जोस बटलर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की काफी लंबे समय की है|
वहीं इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में Jos Buttler (Captain), Moeen Ali, Gus Atkinson, Jonny Bairstow, Sam Curran, Liam Livingstone, Dawid Malan मौजूद है वहीं इंग्लैंड के पास तेज गेंदबाजी में क्रिस बॉक्स मार्क वर्ल्ड डेविड बली ,Reece Topley जैसे तेज गेंदबाज मौजूद है, इंग्लैंड के पास मिडिल ऑर्डर में बेन स्टोक्स जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है |
इंग्लैंड की कमजोरी
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 में काफी मजबूत नजर आ रही है हालांकि ऑलराउंड प्रदर्शन में बेन स्टोक्स के अलावा उनके पास कोई भी बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद नहीं है , वहीं इंग्लैंड के पास स्पिनर गेंदबाज भी काम ही नजर आते हैं|
इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड आज का मुकाबला कौन जीतेगा ? (England Vs New Zealand Who will win today’s match?)
आज के मुकाबले में इंग्लैंड टीम के जीतने के चांस ( 58% )(England Chances Of Winning In Today’s Match)
डिपेंडेंट चैंपियन वर्ल्ड कप 2023 में काफी मजबूत नजर आ रही है जोस बटलर की कप्तानी में टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाजी शुमार है, आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम न्यू की टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आने वाली है आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के जीतने के चांस 58% तक रहने वाले हैं|
आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के जीतने के चांस (New ZealandTeam’s Chances Of Winning In Today’s Match)
आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम भी जीत की प्रबल दावेदार रहने वाली है हालांकि इंग्लैंड की टीम का पिछले कुछ महीनो से लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है आज के मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड की टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आने वाली है आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के जीतने के चांस 42% तक रहने वाले हैं|
ENG vs NZ Playing 11 for ENG vs NZ ODI World Cup 2023
ENG Playing 11
- Dawid Malan
- Jonny Bairstow
- Joe Root
- Ben Stokes
- Jos Buttler (c)
- Liam Livingstone
- Sam Curran
- Chris Woakes/David Willey
- Adil Rashid
- Mark Wood
- Reece Topley
NZ Playing 11
- Devon Conway
- Will Young
- Tom Latham (c)
- Glenn Phillips
- James Neesham
- Mitchell Santner
- Daryl Mitchell
- Tim Southee
- Trent Boult
- Ish Sodhi
- Lockie Ferguson